प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 | जाने श्रमिक कार्ड के लाभ व आवेदन प्रक्रिया

PM Karam Yogi Mandhan Yojana

जीवन में कमाए हुए पैसों में कुछ पैसों की बचत करना भविष्य के लिए लाभप्रद होता है। इसी लाभान्वित प्रक्रिया को और प्रगाढ़ करने हेतु भारत सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” (Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana) की शुरुआत की गई है। योजना व कार्यविधि की घोषणा केंद्रीय बजट के दौरान 5 जुलाई 2019 को वित्तमंत्री श्री मति निर्मला सीतारमण द्वारा की गयी है | योजना के अंतर्गत देश के छोटे दुकानदार, कारोबारी व व्यापारी जो GST देने हेतु अधिकृत है। जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ तक है। उनको प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना (PM Shram Mandhan Yogi Yojana) के अंतर्गत लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया जाएगा | पंजीकरण के लिए 3.2 लाख जनसेवा केंद्र( CSC) को अधिकृत जिम्मेदारी दी गई है। आवेदन करने वाले छोटे कारोबारियों तथा व्यापारियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। लाभार्थी को 60 साल की उम्र के बाद 3000 हज़ार की धनराशि पेंशन के रूप में हर महीने दी जाएगी | योजना का संपूर्ण संचालन LIC India द्वारा किया जाएगा।

आइए जानते हैं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु कैसे आवेदन करें? सरकार द्वारा मानधन योजना हेतु अनिवार्य पात्रता क्या रखी गई है? PM Shram Yogi Mandhan Yojana Status कैसे चेक करें? इसी के साथ ही आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, विवरण को विस्तार पूर्वक जानने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023
योजना लॉन्च की गईभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीछोटे व्यापारी और दुकानदार
लाभ60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रु प्रति माह पेंशन
लाभार्थी की संख्या3 करोड़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Official Websitehttps://maandhan.in

PM श्रम योगी मानधन योजना के लाभ | PM Shram Yogi Maandhan Yojana Benefits

प्रधानमंत्री मानधन योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिक तथा चयनित उद्योगकर्मी योजना से लाभान्वित होंगे। योजना के अंतर्गत 18 वर्ष के नागरिक को ₹55 प्रति माह जमा कराने होंगे। तथा 40 वर्ष आयु तक अधिकतम ₹200 प्रति माह जमा कराने होंगे। योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्र में ₹3000 प्रति माह की पेंशन के तौर पर आवेदक को दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत पेंशन के रूप में मिलने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इसी के साथ आवेदक को अन्य प्रकार के और फायदे होंगे, जैसे:-

  • योजना का लाभ देश के छोटे और सीमांत किसानो को भी प्रदान किया जायेगा।
  • योजना 50 प्रतिशत सरकार द्वारा वित्तीय पोेषित की जाएगी।
  • योजना के अन्तर्गत सभी आवेदन पत्र केवल आनलाईन माध्यम से स्वीकृत किये जायेगे।
  • केन्द्र सरकार द्वारा योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद दिये जायेगे।
  • योजना के अन्तर्गत LIC के नोडल ऐजन्सी कार्य करेगी।
  • सरकार द्वारा पेंशन अमाउन्ट मासिक रूप से लाभार्थी के खाते में सीधे बैंक  स्थानातरित किया जायेगा।
See also  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) Govt. फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स 2023 - ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम, फीस, सिलेबस PDF Download

यदि आप ई-श्रम कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं। जैसे फोटो कैसे बदले, मोबाइल नंबर कैसे बदले, बैंक विवरण कैसे बदले? तो आप ये आप सभी बदलाव आसानी से इस विधि से कर सकते हैं [ Read More ]

श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता तथा दस्तावेज की अनिवार्यता को सही से जाने | PM shram Yogi Maandhan Yojana eligibility

  • Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana हेतु आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए|
  • PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 में आवेदन वही लोग कर सकते है जो भारत में ही कारोबार तथा व्यापार करते है।
  • भारत से बाहर व्यापार करने वाले छोटे कारोबारी तथा व्यापारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है |
  • Documents required for Shram Yogi Maandhan Yojana
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • GST पंजीकरण संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं | ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत देय प्रीमियम | PM Shram Yogi Yojana Mandhan Yojana Primmum

            Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  monthly contribution (Rs)Central Govt’s  monthly contribution (Rs)Total monthly contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

आसानी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु आवेदन करें | Apply for Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

 जो भी इच्छुक नागरिक तथा उद्योगकर्मी योजना से लाभान्वित होने हेतु हर माह प्रीमियम राशि जमा कराने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करें।

See also  नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये 2023 | NREGA Job Card Kaise Banaye Online

सर्वप्रथम ई श्रम पोर्टल पर लॉग इन करें .

ऑफिसियल पोर्टल के दाई ओर रजिस्ट्रेशन के निचे Mandhan.in पर क्लिक करें

Official link of  PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2023

Apply for Shram Yogi Maandhan YojanaClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteAll CSC Centre in India

हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर 180030003468 है।

FAQ’s Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana

Q.  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

Ans.  18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिक तथा उद्योगकर्मी 60 वर्ष की उम्र होने के पश्चात ₹3000 प्रतिमाह पेंशन के तौर पर ले सकें। इसी बाबत सरकार द्वारा एलआईसी से संचालित मानधन योजना शुरू की गई है।

Q.  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु कितनी राशि जमा करानी होगी?

Ans. मान धन योजना के अंतर्गत 18 वर्ष  से 40 वर्ष के नागरिक ₹55 से लेकर ₹200  प्रति माह जमा करा सकते हैं। तथा जो भी प्रीमियम राशि आवेदक द्वारा जमा कराई जाएगी उतनी राशि सरकार द्वारा भी इसी योजना के अंतर्गत आवेदक के खाते में जमा की जाएगी। अर्थात ₹55 जमा कराने पर सरकार द्वारा भी ₹55 अकाउंट में जमा किए जाएंगे।

Q.  प्रधानमंत्री मानधन योजना हेतु कैसे आवेदन करें?

Ans. सर्वप्रथम आवेदन नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर संपर्क करें और आवेदन फॉर्म आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर सीएससी सेंटर को जमा करा दें। सेंटर  संचालक द्वारा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन रजिस्टर किया जाएगा। तत्पश्चात आपको बांड के रूप में एक परिपत्र जारी किया जाएगा। इस प्रपत्र को ध्यान पूर्वक संभाल कर रखें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja