डीजी लॉकर से डुप्लीकेट RC कैसे डाउनलोड करें | RC Book Online Download PDF में कैसे करें?

How to Download Duplicate RC from DG Locker

How to Download Duplicate RC from Digi Locker:- डीजी लॉकर एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां से आप अपने सभी निजी दस्तावेज जो सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और सुरक्षित रख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डिजिटल माध्यम से इनका उपयोग किया जा सकता है। सरकार द्वारा सभी दस्तावेज को डाउनलोड करना लीगल करार किया गया है। भारत सरकार ने ही डीजी लॉकर को लॉन्च किया है। (The Government of India has launched Digi Locker) इसलिए इस पर जो भी दस्तावेज राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। उन सब को सुरक्षित कर सकते हैं।

जो व्यक्ति टू व्हीलर या फोर व्हीलर चला रहे हैं और साथ में Driving License या RC नहीं है। तो आप डीजी लॉकर पर सुरक्षित RC और ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर आपने ड्राइवर होने को सत्यापित कर सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं, यदि आपके पास Vehicle Registration Certificate (RC) की हार्ड कॉपी नहीं है। तो आप डुप्लीकेट आरसी बुक कैसे डाउनलोड करें (How to Download Duplicate RC from Digi Locker) इस पर हम चर्चा कर रहे हैं।

आइए जानते हैं, डिजी लॉकर पर डुप्लीकेट आरसी कैसे डाउनलोड करें? क्या डीजी लॉकर से डाउनलोड की गई आरसी मान्य है? ट्राफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को डिजी लॉकर पर मान्यता देगी? डुप्लीकेट वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle Registration Certificate) को डीजी लॉकर  पर कैसे डाउनलोड करें? इस संबंध में सभी विवरण लेख में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। अतः आप अंत तक इस लेख में बनाए रहिएगा।

See also  Digi Locker कैसे डिलीट करें | How to Remove Digi locker Account | डीजी लॉकर को मोबाइल से हटाने का सही तरीका यहां जाने

RC uploaded on Digi Locker | Duplicate Vahan RC Kaise Nikale

टू व्हीलर /फोर व्हीलर या हेवी ड्यूटी वाहन (Two Wheeler / Four Wheeler or Heavy Duty Vehicle) चालकों को वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (registration certificate ) दिया जाता है। जिसे शार्ट में RC कहा जाता है। यदि आप देश के किसी भी कोने में ट्रेवल कर रहे हैं और कार, टू व्हीलर ड्राइव कर रहे हैं। तो आपके पास RC और लाइसेंस होना आवश्यक है। परंतु यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी साथ नहीं है। तो आपके लिए मुसीबत हो सकती है। परंतु आपके पास एंड्राइड मोबाइल है, तो आप इस समस्या से बच सकते हैं। आप एंड्राइड मोबाइल पर डिजिलॉकर को डाउनलोड कर ले। आवश्यकता पड़ने पर एंड्राइड मोबाइल में सुरक्षित ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को दिखा सकते हैं।

डिजिलॉकर  पर वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कैसे डाउनलोड करें | How to Download Vehicle Registration Certificate (RC) on Digilocker

डीजी लॉकर पर अकाउंट बनने के पश्चात अपलोड सेक्शन में जाएं और वहां पर जितने भी दस्तावेज आपको दिखाई दे रहे हैं। उसे डाउनलोड करके आवश्यकता पड़ने पर आप इनका उपयोग कर सकते हैं। यदि आप ड्राइव कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आपके पास ड्राइवर लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का होना अति आवश्यक है। डुप्लीकेट आरसी बुक को डाउनलोड करने के लिए आपको दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए। आप आसानी से डिजिटल माध्यम से अपना वाहन रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं। क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं? जानिए डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट्स कितने सुरक्षित हैं।

See also  Download Covid-19 certificate from WhatsApp | अब व्हाट्सएप पर प्राप्त करें कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट | जाने पूरी प्रक्रिया

डीजी लॉकर से डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड करने की प्रक्रिया | Procedure to download Duplicate RC from Digi Locker

गाड़ी के उनके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अति आवश्यक है। यदि गाड़ी मालिक के पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की हार्ड कॉपी नहीं है। तो वह सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। उसका उपयोग कर सकते हैं। डीजी लॉकर से डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड करने के लिए अब दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • यदि आप पहले से अकाउंट बना चुके हैं। तो अपने यूजर नेम पासवर्ड दर्ज करें और पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • पोर्टल पर आपको अपलोड सेक्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • जो भी दस्तावेज आप डाउनलोड करना चाहते हैं। उनकी सूची आपको डीजे लॉकर ऑफिशियल साइट पर दिखाई देगी। अर्थात एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन में भी आप इसे देख सकते हैं।
  • डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • सत्यापन हेतु OTP दर्ज करें।
  • डाउनलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
  • आपके डीजे लॉकर में RC डाउनलोड हो जाएगी। आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

FAQ’s How to Download Duplicate RC from Digi Locker

Q.  डिजी लॉकर से हैं डुप्लीकेट RC कैसे डाउनलोड करें?

Ans.  डीजी लॉकर पर RC डाउनलोड करने के लिए आपका डिजी लॉकर पर अकाउंट होना चाहिए। विधि आपका अकाउंट पहले से है तो आप यूजर नेम पासवर्ड डाउनलोड करके लॉगिन करें। लॉग इन करने के पश्चात अपलोड डाउनलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।

Q. डीजी लॉकर से वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कैसे डाउनलोड करें?

Ans. डीजी लॉकर से वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करें। डुप्लीकेट सेक्शन पर क्लिक करें डुप्लीकेट सेक्शन में सभी दस्तावेज दिखाई देंगे। जो सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आप को जारी किए जा चुके हैं। इसलिए सर्वप्रथम RC डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। सत्यापन हेतु मोबाइल नंबर दर्ज करें और डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर दें। आपका RC डीजी लॉकर में डाउनलोड हो जाएगा।

See also  डिजि लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? Digi Locker Aadhar Card Download (Easy Step) के जरिये

Q. Vahan RC Check करने वाला ऐप्स कौन सा है?

Ans. RC चेक करने के लिए आप एम-परिवहन एवं Digilocker App का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Q. डिजिटल आरसी प्राप्त करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?

Ans. ये बिलकुल FREE है। आप ऑनलाइन और APP दोनों माध्यम से बिना पैसे दिए अपनी गाड़ी की RC Copy प्राप्त कर सकते हो।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja