हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 | Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana | आवेदन स्टेटस, लाभार्थी सूची, कृषि यंत्र लिस्ट

Haryana Krishi Yantra Anudan

हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ( Haryana Krishi Yantra Subsidy Yojana) हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत की गई है . योजना के तहत राज्य में रहने वाले किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दिया जाएगा ताकि किसान आसानी से कृषि संबंधित चीजों को खरीद कर अपनी खेती-बाड़ी अच्छी तरह से कर पाए I योजना का लाभ विशेष तौर पर लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति इत्यादि वर्ग के किसानों को मिलेगा अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि  हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana क्या हैं?  हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लाभ, कृषि यंत्र अनुदान पात्रता कृषि यंत्र अनुदान हेतु दस्तावेज, कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करें? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामहरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना
साल2023
लाभ किसको मिलेगाहरियाणा के किसान भाइयों को
प्रक्रियाऑनलाइन
वेबसाइटclick here

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान क्या हैं? Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana Kya Hai

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना हरियाणा सरकार के द्वारा संचालित एक लोकप्रिय और महत्वकांक्षी योजना है योजना के तहत राज्य में रहने वाले किसानों को सरकार की तरफ से कृषि यंत्र खरीदने पर 40 से 50% की सब्सिडी दी जाएगी I ताकि किसान भाई कृषि संबंधित यंत्र को आसानी से खरीद सके I

S.NOकृषि यंत्र के नाम
1स्ट्रा बेलेर
2हे रेक
3सृब्मास्टर ,स्लेशर
4ब्रिकेट मेकिंग मशीन
5ट्रैक्टर चलित पावर वीडर
6मल्टी क्रॉप प्लांटर ,मेज प्लांटर ,डी.एस.आर
7न्यू मैट्रिक प्लांटर
8कपास बिजाई मशीन
9ट्रैक्टर चलित बूम स्प्रेयर
10ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर
11पैडी ट्रांसप्लांटर
12लेजर लैंड लेवलर
13स्ट्रा रीपर
14स्वचालित रीपर बाइंडर
15ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर

हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लाभ | Haryana Krishi Yantra Subsidy Benefits

  • Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 40% से 50% का अनुदान दिया जाएगा
  • योजना के माध्यम से किसान आंदोलन कृषि यंत्र खरीद पाएंगे
  •  योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  • हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत और सशक्त बनाया जाएगा
  •  किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए योजना को शुरू किया गया
  •  योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • अधिक आवेदन होने पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लकी ड्रा के माध्यम से होगा
  • आवेदन करते समय आपको सही जानकारी देनी है नहीं तो आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा
See also  हरियाणा परिवार पहचान पत्र का स्टेटस कैसे चेक करें? Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status | Family Id Download Haryana

कृषि यंत्र अनुदान पात्रता | Krishi Yantra Anudan Yojana Eligibility

  • हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए खेती की जमीन किसान या फिर उसकी पति, पत्नी, माता, पिता, बेटा या बेटी के नाम में होनी अनिवार्य है।

कृषि यंत्र अनुदान हेतु दस्तावेज Requires Document Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana

  • आधार कार्ड
  • Valid RC
  • पटवारी रिपोर्ट
  • बैंक खाता
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड

कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करें? | Krishi Yantra Subsidy Apply Process

अगर आप एक किसान भाई है और हरियाणा में रहते हैं और आप सरकार के द्वारा संचालित हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आज के समय आवेदन करने की प्रक्रिया को सरकार ने बंद कर दिया है और जैसे ही सरकार की तरफ से दोबारा से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी हम आपको तुरंत इस के बारे में अपडेट करें आएंगे और उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विवरण देंगे I

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान हेल्पलाइन नंबर | Haryana Krishi Helpline Number

योजना के विषय में अगर आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

Yojana NameHelpline No./ Toll Free
Kisan call centre 18001801551
Farmers SMS mobile number 09915862026
Phone number  0172-2571553, 0172-2571544
FAX No.0172-2563242
Email  [email protected] , [email protected]

FAQ Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana

Q. हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

Ans किसानों को हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे किसानों को सब्सिडी के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि किसान कृषि संबंधित यंत्रों को खरीद कर अपने किसी के कामों को अच्छी तरह से कर पाए

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट हरियाणा 2023 | PMJAY Hospital New List | Haryana Ayushman Card Hospital List ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

Q. क्या इस कृषि यंत्र अनुदान योजना में राज्य के सभी किसानों को शामिल किया गया है ?

Ans.हाँ हरियाणा राज्य में मौजूद लघु एवं सीमांत किसानों और अन्य किसानों को योजना के तहत आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है I

Q. Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana में किसानों को कितना प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा ?

Ans.एससी ,एसटी लघु सीमान्त एवं महिला किसानों को कृषि उपकरण के लिए 50% अनुदान एवं अन्य बड़े किसानों को 40% तक का अनुदान योजना के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है।

Q. हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज?

Ans .आवेदक के पास Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट होने चाहिए जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • भूमि रिपोर्ट
  • ,आरसी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • शपत पत्र आदि दस्तावेज

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja