Haryana Parali Yojana 2023 | हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता | Haryana Parali Protsahan Yojana

Haryana Parali Protsahan Yojana

Haryana Parali  Protsahan Yojana; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाणा में हरियाणा प्रधान योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत सरकार किसानों से पराली खरीदेगी ताकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके जैसा की आप लोगों को मालूम है कि जब किसान अपनी फसलों की कटाई करता है तो खेत के अंदर वह Prali को जलाता है |  जिसके कारण उत्पन्न धुआ  के कारण वातावरण प्रदूषित होता है |  इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य राज्य में Haryana Parali Yojana शुरू की गई है |  इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Haryana Parali Protsahan Yojana 2023 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे जैसे- हरियाणा पराली योजना क्या है?  Parali Yojana Kya Hai  पराली योजना क्यों शुरू की गई ? हरियाणा पराली सहायता राशि ‘पराली योजना के लाभ पात्रता दस्तावेज हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे आवेदन करें ? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पड़े आइए जानते हैं-

Haryana Parali Protsahan Yojana 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामHaryana Parali Protsahan Yojana
किसने शुरू कीहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा
लाभार्थीहरियाणा के किसान भाई
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

हरियाणा पराली योजना क्या है? Haryana Parli Protsahan Yojana Kya Hai

Haryana Parali योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शुरू किया गया |  योजना के माध्यम से राज्य में किसान पराली बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं’ क्योंकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के उद्देश्य राज्य में प्रणाली योजना का शुभारंभ किया गया है |

See also  आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना 2023 | 15000 का लोन | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Atmanirbhar Haryana Loan Yojana

Parali Protsahan Yojana Kya Hai

Parali Protsahan Yojana हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है |  योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों से पराली खरीद कर राज्य में वायु प्रदूषण की समस्या को समाप्त करेगी |  जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जब फसल की कटाई होती है तो उसके बाद parali को खेतों में किसानों के द्वारा जलाया जाता है |  जिससे वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है |  इन सभी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से ही राज्य में पराली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है

पराली योजना क्यों शुरू की गई

 हरियाणा में वायु प्रदूषण कितना अधिक है यह हम सभी जानते हैं। किसानो के द्वारा जब धान की खेती की जाती है और जब फसलों की कटाई होती है तो उसके बाद जो पराली बच जाती  है’ उसे किसान उसे जला देते हैं |  जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है | इसलिए haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाली पराली योजना लाई गई है |  जिसके अंतर्गत सरकार किसानों से पराली खरीद लेगी और बदले में उन्हें पैसे देगी |  जिससे वायु प्रदूषण को हरियाणा में कम किया जा सके |

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023

हरियाणा पराली प्रोत्साहन सहायता राशि

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि सरकार की तरफ से Parali  बेचने पर सहायता राशि कितनी दी जाएगी हम आपको बता दें कि प्रति एकड़ सरकार ₹1000 की प्रोत्साहन राशि यहां पर किसानों को प्रदान करेगी |

पराली प्रोत्साहन योजना के लाभ  Parali Protsahan Yojana Benefits

  • इस योजना से किसानों की अतिरिक्त आमदनी होगी जिससे उनके और उनके परिवार को बहुत लाभ होगा।
  • सरकार  प्रति एकड़ ₹1000 के हिसाब से पराली खरीदेगी |
  • किसान पराली का बंडल बनाकर अगर भेजते हैं तो उन्हें अधिकतम ₹1000 प्रति एकड़ या 50 प्रति क्विंटल की दर से पैसे दिए जाए |
  • रियाणा सरकार ने बताया है कि अब कई ऐसी कंपनियां सामने आ रही है जो पराली खरीद कर किसानों को अच्छे दाम देने के लिए तैयार है। इससे किसानों को भी लाभ होगा और वातावरण भी शुद्ध रहेगा।
See also  हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पेंशन) योजना 2023 | Budhapa Pension Haryana | पेंशन फॉर्म PDF, पात्रता, दस्तावेज, पेंशन राशि जाने

पात्रता Haryana Parali Protsahan Yojana Eligibility

  • हरियाणा का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • हरियाणा के किसानों को इसका लाभ मिलेगा

दस्तावेज Required Documents Haryana Parali Yojana

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • मेरा फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ट्यूबवेल कनेक्शन नंबर
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा पराली योजना के लिए कैसे आवेदन करें Haryana Parali Yojana Apply Process

  • सबसे पहले आपको official website पर विजिट करेंगे
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको मेनू बार में क्लिक करना होगा इस सेक्शन में ही आपको फार्मर कॉर्नर का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
  • जिसके बाद आपको check details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को Registration No(MFMB)
  • Mobile Number Parivar Pehchan Patra का डिटेल यहां पर देना होगा
  • फिर आपको ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाइड करना है
  • अब आपको अपना नाम तहसील पिताजी का नाम जिले का नाम और ब्लॉक का विवरण देना होगा
  • अब आपको बैंक डिटेल का यहां पर विवरण देना होगा |
  • उसके बाद आपको धान का रकबा खाता नंबर यहां पर डालना होगा |
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देना
  • फिर ग्राम पंचायत के द्वारा आपका आवेदन पत्र वेरीफाई करने के लिए जिला स्तर पर भेजा जाएगा
  • फिर आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन अगर पूरा हो जाएगा तभी जाकर खाते में सरकार पैसे भेज देगी
  • इस प्रकार आसानी से आप हरियाणा पराली योजना में आवेदन कर सकते हैं |
See also  हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 | Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana | आवेदन स्टेटस, लाभार्थी सूची, कृषि यंत्र लिस्ट

FAQ

Q. हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गयी थी ?

Ans. . हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू की गयी थी।

Q. हरियाणा पराली योजना की शुरुआत क्यों की गयी ?

Ans.हरियाणा पराली योजना की शुरुआत बढ़ते हुए वायु प्रदुषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह आदेश दी गए है की पराली के बदले किसानो को प्रोत्साहन दिया जाए।

Q. Parali scheme के अंतर्गत किसानो को कितनी पराली के बदले कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी ?

Ans.पराली स्कीम के अंतर्गत सरकार किसानो को 1000 रुपया प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

Q. इस योजना में आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. इस योजना में आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट agriharyanacrm.in है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja