PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme: पीएम सूर्य घर योजना क्या है?, आवेदन प्रक्रिया और लाभ जानें

PM surya ghar yojana in easyhindi

PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme: देश में कई सरकारी योजनाओं का लाभ लाखों-करोड़ों लोगों को मिल रहा है। लेकिन कुछ स्कीम ऐसी होता हैं, जिनकी जरूरत हर घर में होती है। इसी क्रम में लाइट यानी बिजली को भी रखा गया है। लाइट की जरूरत हर इंसान को होती है, बिना बिजली के जीवन गुजारना काफी मुश्किल है। देश में कई शहर, कस्बे और गांव ऐसे हैं, जहां लाइट की काफी परेशानी है। लेकिन PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme से अब हर घर रोशन होगा। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए इस स्कीम का फायदा मिलेगा। इस स्कीम का लक्ष्य भारत में हर घर में फ्री बिजली प्रदान करना है।

योजना की ऐसे हुई शुरूआत | This is how the Scheme started

इस योजना की शुरूआत 15 फरवरी, 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई। योजना में नागरिकों को घर की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी सौर पैनल की लागत का 40% तक की रकम को कवर करेगी। इस योजना से पूरे भारत में करीब 1 करोड़ फैमिली को फायदा होने की आशा है। इस स्कीम के लिए सरकार ने 75,000 करोड़ रूपए का बजट जारी किया है। योजना के तहत परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

कैसे मिलेगी सब्सिडी | How to get Subsidy  

बता दें कि यह योजना राष्ट्रीय बिजली आपूर्ति नीति (National Electricity Policy) के तहत शुरू की गई है। योजना के लिए www.pmsuryaghar.gov.in बेवसाइट को लांच किया गया है, जिससे स्कीम के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके और रजिस्ट्रेशन कर सकें। अप्लाई करने के लिए यूजर के पास पिछले छह महीनों का बिजली बिल होना जरूरी है। बजट में ऐलान के मुताबिक कस्टमर को तीन किलोवाट तक 30,000 प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्यादा के लिए 18,000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जा सकती है। जब आप रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेंगे तब उसी दौरान मांगी गई जानकारी के आधार पर आपके लिए सब्सिडी का लाभ मिल जाएगा।

See also  प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का मास्टर प्लान | जाने 107 लाख करोड़ कहाँ होंगे खर्च

Also Read : आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बिहार | Ayushman Bharat Hospital List Bihar

PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme Online Process/ पीएम सूर्य घर योजना आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले www.pmsuryaghar.gov.in बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सब्सिडी के लिए नेशनल पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा।

आपके लिए कुछ इस तरह का पेज मिलेगा, जिसमें पहले ऑप्शन अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर पर क्लिक करना है। फिर इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा। जिसमें अपनी जानकारी भरनी होगी।

वहां से कंज्यूमर अपनी रुचि के मुताबिक वेंडर सेलेक्ट कर सकता है, जो सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करेगा। वेंडर की तरफ से इंस्टॉलेशन तक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिस्कॉम नेट मीटरिंग करेगा। इसके बाद सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड होगा और सब्सिडी कंज्यूमर के सीधे बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी। लोग अपनी जरूरत के मुताबिक सिस्टम साइज चुन सकें इसके लिए नेशनल पोर्टल पर लोगों को जानकारी दी जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना से आरडब्ल्यू को भी लाभ होगा। डिस्कॉम को एक बेस ढ़ांचा अपग्रेड करना होगा और भारत सरकार उनको इंसेंटिव देगी। साथ ही इस योजना से पंचायती राज संस्थाओं को भी फायदा होगा। वहीं सेंट्रल गर्वमेंट की सभी बिल्डिंग्स पर रूफ टॉप सोलर लगाए जाएंगे। इससे लाखों लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

Documents Required For PM Surya Ghar Bijli Yojna/ पीएम सूर्य घर बिजली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है। ये दस्तावेज आपके लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त काफी मददगार साबित होंगे। यहां पर आपके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट गई है, जिसे आप देख सकते हैं।

See also  मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना 2022 | एमपी सोलर पंप ऑनलाइन आवेदन | MP Solar Pump Yojana 2022

1.   आधार कार्ड
2.   आय प्रमाण पत्र
3.   बिजली का बिल
4.   निवास प्रमाण पत्र
5.   राशन पत्रिका
6.   पासपोर्ट साइज फोटो
7.   मोबाइल नंबर
8.   बैंक की पासबुक
9.   छत के स्वामित्व का प्रमाण पत्र यानी छत की फोटो

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता/ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme Eligibility

इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की तरफ से कुछ पात्रता तय की गई है। अगर आप इन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तभी आपके लिए इस योजना का लाभ मिलेगा।

1.   लाभार्थी को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

2.   परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

3.   आवेदक के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

4.   यह योजना सभी जाति के लोगों के लिए है।

5.   बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड जरूरी है।

6.   व्यक्ति की उम्र 18 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

7.   यह योजना मुख्य तौर पर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए है।

Q .पीएम सूर्य घर योजना क्या है?

Ans .यह एक केंद्र सरकार की योजना है, जो भारत में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए फ्री बिजली प्रदान करेगी।


Q. पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम क्या है?

लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने के लिए घर की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja