25+ जबरदस्त दोस्ती स्टेटस – Best Dosti Status in Hindi

dosti status in hindi

चाहे समय बुरा हो या अच्छा, सच्चे मित्र हमेशा हमारे साथ खड़े रहते है और यही कारण है की जीवन में और कुछ हो या ना हों लेकिन सच्चे मित्र होने जरूरी है। बिना मित्रों के ना तो अच्छे समय का आनंद ले पाते है और ना ही बुरा समय निकलता है और यही कारण है की मित्रता को अक्सर लोग सबसे मजबूत रिश्ता मानते है। अगर आपके पास भी सच्चे और अच्छे मित्र है और आप उनके प्रति अपना प्रेम जाहीर करना चाहते है तो ‘जबरदस्त दोस्ती स्टेटस’ आपकी मदद कर सकते है। इस लेख में हम आपके लिए 25+ Best Dosti Status in Hindi लेकर आए है।

25+ जबरदस्त दोस्ती स्टेटस – Best Dosti Status in Hindi

इस सत्य से तो हम सभी भली भांति परिचित है की बिना मित्रों के जिंदगी काटी जरूर जा सकती है लेकिन अगर जिंदगी का आनंद लेना हो तो उसके लिए मित्रों का होना जरूरी है। हम सभी के कुछ ऐसे मित्र होते है जो हर सुख दुख में हमारे साथ खड़े होते है लेकिन हम कभी भी इसके लिए उनकी खुल के प्रशंसा नहीं कर पाते। अगर आप अपने दोस्तों का उनकी दोस्ती के लिए आभार जाताना चाहते हो तो इसके लिए एक बेहतरीन माध्यम हो सकता है सोशल मीडिया, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों का आपके जीवन में योगदान के लिए आभार जाता सकते हो।

जी हाँ, अगर या चाहो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक, व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम आदि पर स्टैटस के द्वारा अपने दोस्तों का उनकी सच्ची और मजबूत दोस्ती के लिए आभार जाता सकते हो। इसके लिए आप उपयोग में ले सकते हो कुछ दोस्ती स्टेटस का, जिससे आप प्रभावी तरीके से अपने दोस्तों का आभार व्यक्त कर सको। अगर आप कुछ बेहतर दोस्ती स्टेटस की तलाश में है तो समस्या की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है 25+ जबरदस्त दोस्ती स्टेटस (Best Dosti Status in Hindi), जो कुछ इस तरह है:

See also  150+ भतीजा और भांजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Best Birthday Wishes For Nephew in Hindi | हैप्पी बर्थडे भतीजा और भांजे (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

“जीवन हो गया है रंगीन मेरा, जब से मिला हूँ मैं तुझसे,
तू है मेरा सच्चा यार, दिल से ये कहता हूँ मैं तुझसे”

“मैं ये कभी नहीं कहता की मेरी खबर पूछो मेरे यारों,
बस ये बता दिया करो की तुम्हारा हाल क्या है”

“तेरे हर जख्म का एहसास मुझे है,
हमारी दोस्ती पर नाज मुझे है,
कयामत पर भी ना बिछड़ेंगे,
इस बात पर भरोसा आज मुझे है”

“माना आपके पास दोस्तों का एक खजाना है,
लेकिन आपका यह दोस्त सबसे पुराना है,
इस दोस्त को कभी ना भुलाना मेरे यार,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है”

“जश्न से खूबसूरत आज तेरी ये शाम कर देता हूँ,
ये ज़िंदगी तेरी दोस्ती पर कुर्बान कर देता हूँ”

“सबका अपना अपना शौक है जनाब,
कुछ लोग प्यार में पागल है,
तो हम दोस्ती में पागल है”

“भले ही ज़िंदगी में कितने भी नए दोस्त या जाए,
लेकिन तेरी जगह कोई नहीं ले सकता मेरे यार”

“भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,
बनी रहनी चाहिए दोस्ती हमारी”

“कहते है कुछ बाते किसी को बताई नहीं जाती,
लेकिन ये मेरे यार मेरे इतने करीब है,
की बिना बताए ही सब पढ़ लेते है”

“मेरे भाई तेरी दोस्ती किसी नशे से कम नहीं,
एक बार चढ़ जाए तो फिर उतरती ही नहीं”

“वैसे तो हमे ये ज़िंदगी बेरंग मिली थी,
लेकिन यारों में इसमें रंग भर दिया”

Also read : Best Friends Quotes in Hindi | अपने दोस्त को भेजें बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में और जीते उनका दिल

“ना लड़की की चाहत थी,
ना पढ़ने का जज्बा,
बस 4 थे हम यार,
और था लैस बेंच पे कब्जा”

See also  200+ Good Night Quotes For Love: अपने प्रियजन के साथ साझा करने के लिए लव गुड नाइट कोट्स

“माना दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
लेकिन दोस्ती के मामले में हम सच्चे है”

“भले ही नसीब में थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर सबसे जबरदस्त यार मिला हमको,
अब नहीं है ख्वाईश किसी जन्नत की,
याराने में तेरे ऐसा प्यार मिला हमको”

“खुदा मेरे, अपनी अदालत में रखना मेरी जमानत,
मै रहू या ना रहू, रखना मेरे यार को सलामत”

“जो लोग पूछते है इतने दुख में भी सुखी कैसे हो,
उनको ये नहीं पता मेरे यार हमेशा मेरे साथ है”

“याद करने के लिए मैं किसी को कभी मजबूर नहीं करता,
लेकिन एक बार बन जाए कोई यार, तो उसे कभी दूर नहीं करता”

“किसी के लिए सजा है दोस्ती,
किसी के लिए मजा है दोस्ती,
लेकिन हमारे लिए तो,
जीने की वजह से दोस्ती”

“भगवान जिन्हे खून के रिश्तों में नहीं बांध पाता,
उन्हे मित्रता के रिश्ते में बांध दिया करता है”

“दोस्त वो नहीं जो जान देता है,
दोस्त वो नहीं जो मुस्कान देता है,
दोस्त वो है हर दुख को,
बिना बताए ही पहचान लेता है”

“कभी भी खुद को तन्हा मत समझना,
मैं हमेशा साथ हु तुम्हारे मेरे यार,
कभी भी खुद को अकेला मत समझना”

“जब नहीं मिलता दुनियादारी कि बस्ती में,
तब चले जाता हूँ मैं यारों की मस्ती में”

“मेरे भाइयों, मुझे दावे करने नहीं आते दोस्ती में,
एक जान है, जब चाहे तब मांग लेना”

“एक है मेरा भाई, जिससे मुझे है बहुत प्यार,
वो और नहीं है कोई, तू ही है मेरे यार”

“हमारे दोस्त किसी जादुई दवाई से कम नहीं,
जैसे ही पास आते है, सारे जख्म भर जाते है”

See also  30+ बाबा खाटू श्याम जी शायरी - Khatu Shyam Shayari in Hindi

“ना जाने कैसी दौलत रखते है मेरे दोस्त,
बात करते ही दिल खरीद लिया करते है”

“बस सोच का फरक होता है जनाब,
वरना दोस्ती मोहब्बत से कम नहीं होती”

“आज भी बंद की आखें, बस पुराने दिनों को याद किया,
कुछ देर के लिए ही सही, ज़िंदगी को यारों संग जिया”

“ये याराना भी बड़ी गजब की चीज है,
मिल जाए तो बाते लंबी होती है,
ना मिले तो यादे लंबी होती है”

“दोस्त तो वैसे काफी है मेरे,
लेकिन जिगर का टुकड़ा केवल एक तू ही है”

“उम्मीदों को कभी टूटने ना देंगे
तेरा हाथ कभी छूटने नहीं देंगे”

निष्कर्ष!

कई बार लोगों को सही स्टेटस मिलने में समस्या आती है और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने “25+ जबरदस्त दोस्ती स्टेटस” (Best Dosti Status in Hindi) साझा किए है। इन जबरदस्त दोस्ती स्टेटस को आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हो और अपने मित्रों का आभार व्यक्त कर सकते हो।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja