Birthday Wishes For Colleague in hindi | Colleague को जन्मदिन की शुभकामनाएँ

एक कामकाजी इंसान घर पर कम और ऑफिस में ज्यादा वक्त बिताता है। कुछ लोग ऑफिस में इतने करीब हो जाते हैं कि उनके हर सुख-दुख में शामिल रहते हैं। वहीं जब ऑफिस कलीग्स का जन्मदिन रहता है, तो फिर कई लोग जन्मदिन की बधाई देते हैं। अगर आपके भी किसी कलीग्स का जन्मदिन आने वाला हो तो आप यहां दिए गए कुछ शानदार Birthday Wishes For Colleague | Colleague को जन्मदिन की शुभकामनाएँ वाले मैसेज भेज सकते हैं।

  1. ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
    हमने प्यार से जन्मदिन की महफिल सजाई
    हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
    इसकी रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाई
  2. है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको
    खुदा की रहमत का भंडार मिले आपको
    लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा
    इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको
  3. बादल ने बोला लहरों से
    लहरों ने बोला सूरज से
    हम कहते हैं आपको दिल से
    जन्मदिन की बधाई…

कंपनी में कर्मचारियों के साथ जुड़े रहना कंपनी की संस्कृति होती है। कर्मचारी हमारे अच्छे दोस्त भी होते हैं। इसलिए हमें अपने कलीग से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहिए। यहां पर आपके लिए अपने सहकर्मियों को शुभकामनाएं (Birthday Wishes For Colleague) देने के लिए कुछ बेहतरीन शायरी बताई जा रही हैं। इससे ना सिर्फ एक अच्छा प्रभाव पड़ता है, बल्कि सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है।

Birthday wishes for office colleague। ऑफिस कलीग के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

  1. नाचेंगे झूमेंगे और खुशी से उझलेंगे
    केक भी कटेगा मिठाइयां भी खाएंगे
    खुशियां मिल बांट एक साथ मनाएंगे
    जाते जाते तुमको बधाइयां देकर जाएंगे।
  1. बार बार यह दिन शुभ आता रहे
    तराना मेरा दिल यह गाता रहे
    मिले वह खुशियां तुम्हें जो मांगो
    दुआ मेरा रब तुझ पर बरसात रहे
    बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
  2. उगता हुआ सूरज आपके द्वार है
    उठो गेट खोलो आपका इंतजार है
    जन्मदिन पर आपको ढेर सारा प्यार है
    क्यों रूठते हो आज तुम्हारा ही तो त्योहार है
  3. दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
    मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम
    समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
    सदा खुसियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
  4. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी
    और मिले खुशियों का जहान आपको,
    अगर आप मांगें आसमान का एक तारा,
    तो खुदा दे सारा आसमान आपको।
  5. मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
    ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
    फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
    जिससे महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
See also  टीचर्स डे स्टेट्स 2023 | शिक्षक दिवस पर व्हाट्सएप स्टेटस | Teachers Day Status in Hindi

जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का दिन होता है, जो साल में केवल एक ही बार आता है। ऐसे में यदि आप भी अपने किसी कलीग को विश करना चाहते हैं, तो यहां पर हम लाए हैं birthday wishes for colleague ये विशेष काफी खास हैं इसलिए आपको अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ इन्हें जरूर शेयर करना चाहिए। तो जल्दी से इन्हें शेयर कीजिए।

Heart touching birthday wishes for colleague। हार्ट टचिंग वाले बर्थडे विश शायरी


जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
तो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक

खुशी खुशी बाते हर दिन
सुहानी हर बात हो
कदम पड़े जिस तरफ भी
आपके वहां फूलों भरी बरसात हो
तुम जियो हजारों साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल।

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो आापकी
तुम्हारी जन्मदिन पर खुदा से बस, यही दुआ है हमारी

हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं

सूरज रोशनी लेकर आया है।
चिड़ियों ने खूब गाना गाया है।
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा बर्थडे आया है।

खुदा बुरी नजर से बचाए आपको
चांद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको

See also  Happy Baisakhi 2023 | बैसाखी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं मैसेज & कोट्स के जरिए बधाई दें

अगर आप जन्मदिन पर किसी कलीग को अच्छे मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां पर बेहतरीन क्वेट्स दिए गए हैं। इससे आपका दोस्त काफी खुश होगा और फ्रेंड्शिप को भी मजबूती मिलेगी।

Birthday wishes for senior colleague। सीनियर कलीग्स के लिए बर्थडे विश

गुलाब की तरह खुशियां खिले जीवन में आपके
खुशबू की तरह हंसी बनी रहे होटों पर आपके
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूंही
और हम बने रहे दिल में आपके

दुआएं खुशियां मिले आपको
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा
मुस्कान इतनी खुशियां मिले आपके।
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी।
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल।

हर राह बिलकुल आसान हो,
हर राह खुशियों से भरी हो,
हर दिन आपका खूबसूरत हो,
निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो,
और इसके जैसा ही आपका जन्मदिन हो।

तोहफा ए दिल दे दूं या दे दूं चांद तारे
जन्मदिन पे तुझे क्या दूं ये पूछे मुझसे सारे
जिंदगी तेरे नाम कर दूं भी तो कम है
दामन में भर दूं हर पल खुशी के मैं तुम्हारे।

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भबरा रहे दामन तुम्हारा।

शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल दोस्त्
हमने ना सही आपने तो पाया है।

एक तुम हो कि कितने अच्छे हो
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो
और एक हम हैं कि झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं…

See also  100+ Slogans on Save Water in Hindi with Posters | जल सरंक्षण पर स्लोगन | Save Water Quotes

Birthday Wishes For Colleague Friend । Colleague फ्रेंड्स के लिए बर्थडे विशेष

खुसी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहां फूलों की बरसात हो

सुख ही सुख मिले आपको जीवन भर
कभी ना मिले कोई गम
आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे
मिठाइयों से अपने परिवार संग।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहां आपकी
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान देदे आरा आसमां आपको

मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाए
हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाए
खुदा करे् बहुत लंबी हो आपकी जिंदगी और
उस पर भी हमारी उम्र लग जाए।

फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में
परियां गा रही है मंगल बहारों में
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है लाखों-करोड़ों और हजारों में

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहां गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja