हरियाणा सरकार (Government of Haryana) के खेल विभाग की ओर से खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले छात्र एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप देने जा रहा है। स्कॉलरशिप के लिए छात्र एवं छात्राओं 11 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा के कैथल जिला अधिकारी द्वारा खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है। (Haryana Scholarship 2022) छात्रवृत्ति के लिए 11 मार्च 2022 तक ऑफलाइन माध्यम छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म सर छोटू राम इनडोर स्टेडियम कैथल जिला खेल अधिकारी को जमा करवा सकते हैं।
आइए जानते हैं, हरियाणा खेल विभाग द्वारा कौन से छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी? खिलाड़ी छात्रों की पात्रता, दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक इस लेख में दिया गया है। अतः अतः इस लेख में बने रहे।
हरियाणा खेल विभाग छात्रवृत्ति 2022 | Haryana Scholarship 2022
दरशल हरियाणा सरकार के खेल विभाग द्वारा कैथल राज्य के छात्र एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु कहा गया है जो छात्र एवं छात्रा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं उन्हें छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाएगी विभाग द्वारा किया गया है कि जो छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं उनकी उपलब्धियां 1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक होनी चाहिए खिलाड़ी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी
हरियाणा खिलाड़ी छात्रवृत्ति की पात्रता | Eligibility of Haryana Sportsperson Scholarship
हरियाणा सरकार द्वारा जो छात्र एवं छात्रा उत्कृष्ट खेल उपलब्धियां रखते हैं। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रह चुके हैं। उन्हें पढ़ाई जारी रखने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
- जो छात्र कॉलेज वर्ग में राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर चुके हैं उन्हें 2400 छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- द्वितीय स्थान पर रहने पर 1800 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- तृतीय स्थान के खिलाड़ियों को 1200 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- स्कूल वर्ग के छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1800 रुपये द्वितीय स्थान पर 1500 तथा तृतीय स्थान पर 1200 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में पदक विजेता कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को प्रथम स्थान रखने पर ₹3000 द्वितीय स्थान रखने पर 2400 तृतीय स्थान रखने पर 1800 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्रथम स्थान रखने पर 2400 द्वितीय स्थान रखने पर 1800 तथा तृतीय स्थान रखने पर 1200 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
हरियाणा खिलाड़ी छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Haryana Sportsperson Scholarship
हरियाणा के खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान रखने पर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन करने के लिए छात्र एवं छात्राओं को कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जैसे:-
- छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म
- खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्र तथा सत्यापित कॉफी
- राष्ट्रीय या जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र
- खिलाड़ियों की यूनिक आईडी बैंक अकाउंट
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- छात्र एवं छात्रा का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- खिलाड़ी द्वारा शपथ प्रमाण पत्र
- हरियाणा राज्य के स्थानीय निवासी छात्र एवं छात्रा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- हरियाणा राज्य के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी का अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए गत वर्ष की परीक्षाओं में छात्र या छात्रा फेल नहीं होनी चाहिए।
- इसके अतिरिक्त खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का अन्य छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन नहीं किया गया हो।
जाने कौनसे राज्यों में नेशनल स्कॉलरशिप लागु नहीं होती
हरियाणा खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for Haryana Sportsperson Scholarship Scheme
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले कैथल जिले के सर छोटू राम इनडोर स्टेडियम के खेल अधिकारी से संपर्क करें।
- छात्रवृत्ति हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें तथा खेल अधिकारी को आवेदन फॉर्म जमा करवा दें।
बहुत शानदार प्रोत्साहन 🙏🙏