Amrit Jaldhara Yojana 2023: अमृत जलधारा योजना | 50000 का अनुदान, जल्द आवेदन करें | NSFDC BEAM

Amrit Jaldhara Yojana

अमृत जलधारा योजना सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है |  योजना के तहत यदि कोई ऐसा व्यक्ति हैं जो कृषि में काम करता है और उसके पास व्यक्तिगत या सामुदायिक अनिर्दिष्ट कृषि भूमि है। तो वह अमृत जलाधारा योजना (Amrit Yojana) के अंतर्गत लोन सब्सिडी पर प्राप्त कर सकता है | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Amrit Jaldhara Yojana 2023 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे- अमृत जलधारा योजना क्या है? जलधारा योजना के लाभ  अमृत योजना बजट 2023 अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पड़े आइए जानते हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाएं

Amrit Jaldhara Yojana 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामअमृत जलधारा योजना 2023
साल 2023
किसके द्वारा शुरू किया गयाकेंद्र सरकार के द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
लास्ट डेट31.03 2023

अमृत जलधारा योजना क्या है? Amrit Jaldhara Yojana Kya Hai

अमृत जलधारा योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के व्यक्ति जिनके पास व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से असिंचित कृषि भूमि लगभग 2.5 एकड़ या उससे अधिक है उन्हें क्रेडिट सब्सिडी पर दिया जाएगा . ताकि वे बोरवेल या साथी सिंचाई जैसे ड्रिप या स्प्रिंकलर आदि के माध्यम से अपनी भूमि की सिंचाई कर सकें।

जलधारा योजना के लाभ | Amrit Jaldhara Yojna Benefit

  • अनुसूचित जाति के व्यक्ति जिनके पास व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से असिंचित कृषि भूमि लगभग 2.5 एकड़ या उससे अधिक है उन्हें क्रेडिट सब्सिडी पर दी जाएगी ताकि वे बोरवेल या साथी सिंचाई जैसे ड्रिप या स्प्रिंकलर आदि के माध्यम से अपनी भूमि की सिंचाई कर सकें
  •  इस योजना के तहत उन्हें अधिकतम 50,000/-तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।
See also  बीपीएल लिस्ट में नाम कैसे देखें | New BPL List 2023 | राज्य व जिलानुसार BPL List ऑनलाइन देखें

Amrit Jaldhara Yojana Budget 2023 | अमृत जलधारा योजना बजट 2023

2023 के बजट में इस बात की घोषणा की गई योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को उनके खेतों की सिंचाई से संबंधित यंत्रों को खरीदने के लिए सरकार उन्हें सब्सिडी प्रदान करें |  ताकि वह अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकें इसका लाभ केवल ऐसे किसानों को मिलेगा जिनके पास व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से असिंचित कृषि भूमि लगभग 2.5 एकड़ या उससे अधिक है उन्हें क्रेडिट सब्सिडी पर दी जाएगी ताकि वे बोरवेल या साथी सिंचाई जैसे ड्रिप या स्प्रिंकलर आदि यत्र खरीद सकते हैं |

अमृत जलधारा योजना 2023 की रणनीति | Amrit Jaldhara Yojana Plan

अमृत जलधारा योजना 2023 की रणनीति क्या सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है तो हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा इस योजना को लाने का प्रमुख मकसद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों का उत्थान करना है | जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जो लोग पिछड़े और अनुसूचित जाति से आते हैं उनके पास अगर खेत है उनको सिंचाई करने में काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में सरकार उन्हें इस योजना के माध्यम से सब्सिडी के दर पर लोन की राशि मुहैया करवाएगी ताकि वह कृषि संबंधित यंत्र को खरीद कर अपने खेतों की सिंचाई अच्छी तरह से कर सकें |

पात्रता

  • स योजना के तहत, केवल उन किसानो को लाभ दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय 3.00 लाख रुपये या उससे कम है।
  • इस योजना के तहत, जिस व्यक्ति के पास व्यक्तिगत या सामुदायिक अघोषित कृषि भूमि है, उसे लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत, लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के किसानो को दिया जाता है।
  • इस योजनाका लाभ , केवल अनुचित जाति वर्ग के किसानो को लाभ दिया जाता है।
See also  KVS Online Admission : केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे ले? पंजीकरण फॉर्म, प्रवेश अंतिम तिथि, पात्रता | KVS Online Admission Portal kvsonlineadmission.kvs.gov.in

दस्तावेज

योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु किसनों को परिचय एवं जमीन से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे जैसे:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता सख्या
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जमीन का दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि

जलधारा सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करें?

योजना लाभ प्राप्ति के लिए NSFDC पार्टनर्स बैंक या SCAS शाखा से संपर्क करना चाहिए। या आप NSFDC BEAM Mobile App के माध्यम से इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

FAQ’s Amrit Jaldhara Yojana 2023

Q. अमृत जलधारा योजना क्या है?

Ans. अमृत जलधारा योजना  भारत सरकार, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के तहत चलाई जाती है। इस योजना का उद्देश अनुसूचित जाति के व्यक्ति जिनके पास व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से असिंचित कृषि भूमि लगभग 2.5 एकड़ या उससे अधिक है उन्हें क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाती है

Q. अमृत जलधारा योजना आवेदन कैसे करे?

Ans. यदि आप भी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ NSFDC पार्टनर्स बैंक या SCAS शाखा से संपर्क करना चाहिए। या आप NSFDC BEAM Mobile App के माध्यम से इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Q. अमृत जलधारा योजना का लाभ क्या है?

Ans. इस योजना के तहत उन्हें अधिकतम 50,000/-तक सब्सिडी प्रदान किया जाएगा |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja