E-Shram Card | E-Shram Card 1000 Rs Check Status |  ई-श्रम कार्ड का ₹1000 चेक कैसे चेक करें – Easyhindi

E-Shram Card | E-Shram Card 1000 Rs Check Status

 E-Shram Card 1000 Rs Status Check:  E-Shram Card योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को सरकार ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ताकि उनको आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त किया जा सके इसके अलावा दूसरे प्रकार के कई सुख सुविधाओं का लाभ भी उनको मिलेगा अगर आपने भी श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सरकार के द्वारा ₹1000 की राशि जारी कर दी गई है इसलिए आप  Shram Card 1000 Rs Status Check तुरंत चेक करें उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आज के आर्टिकल में आपको Online Process Of E Shram Card 1000 Rs Status Check? करें उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल आखिर तक पढ़े:-

E-Shram Card 1000 Rs Status Check Highlights

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामE Shram Card 1000 Rs Status Check
साल2023
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा यहां देखें

श्रम कार्ड में पैसा आया है कि नहीं कैसे पता करें? E-Shram Card

श्रम कार्ड में पैसा आया है कि नहीं इसे पता करना काफी आसान है इसके लिए आपको   श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है।  यहां पर आपको  know your payment चेक करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा  उस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालेंगे और सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे इसके बाद आप ओटीपी को वेरीफाई करेंगे जिसके बाद बैंक संबंधित आपके पास जानकारी आ जाएगी जिसमें इस बात का विवरण रहेगा कि आपके अकाउंट में श्रम कार्ड का पैसा आया है कि नहीं |

See also  अग्निपथ योजना के लिए कैसे आवेदन करें | अग्निपथ भर्ती योजना 2023 | Agneepath Yojana apply online @joinindianarmy.nic.n

ई श्रम कार्ड का पैसा क्यों नहीं आ रहा बैंक खाते | E-Shram Card 1000 Rs Check Status

●   सबसे पहले आप इसके official website  पर जाएँ |

●  जहां पर Already Registered? Update के लिंक को सिलेक्ट करना है।

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को.आप Update Profile के विकल्प को चुने।

●  नया पेज ओपन होगा जहां पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और साथ ही कैप्चा कोड डालकर Send OTP के बटन को सिलेक्ट कर दें |

●   जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे खाली बॉक्स में डालना है |

●  इसके बाद आप अपडेट प्रोफाइल का पेज ओपन होगा उसमे आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे |

●  मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे बॉक्स में डालें और Validate के बटन को चुने।

●  उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा उसमे आपको Update Profile को सिलेक्ट करना है और उसमे कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

●  जिसके बाद ही आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ पाएगा ।

Also Read: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता यहां देखें | Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana

Online Process Of E Shram Card 1000 Rs Status Check?

श्रम कार्ड का पैसा ऑनलाइन अगर आप चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल शान है इसके लिए आपको नहीं निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

●  सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें |

●  होम पेज पर पहुंच जाएं.E Shram Card New Payment Check लिंक पर क्लिक करना है|

See also  विज्ञान  वरदान या अभिशाप पर निबंध । Essay Science  Gift Or Curse In Hindi

●  इसके बाद आपके सामने PFMS का Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना  होगा

●   फिर आप E Shram Card बनाते समय दिए गए बैंक खाते के विवरण को सही करना होगा|

●  सभी विवरण भरें और Submit ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति लिस्ट पर क्लिक करेंगे-

●  जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख पाएंगे कि आपका हजार रुपया सरकार ने जारी किया है कि नहीं |

सरकार भेज रही श्रमिकों को को एक ₹1000किसको मिलेगा ₹2000 का भरण-पोषण भत्ता ?

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है कि श्रमिक कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 2000 का भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा यानी उन्हें कुल मिलाकर ₹3000 की राशि प्राप्त होगी इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया है जैसा की आप लोगों को मालूम है कि उत्तर प्रदेश में श्रम कार्ड धारक को सबसे अधिक पेमेंट सरकार के द्वारा किए गए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है अगर आप भी उत्तर प्रदेश में आते हैं तो आपको भी ₹2000 की राशि भरण-पोषण पाए भत्ता के रूप में प्राप्त होगी ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja