ESM Daughter Yojana 2023 | बेटियों की शादी पर 50000 का अनुदान

ESM Daughter Yojana

ESM Daughter Yojana 2023: केंद्र सरकार के द्वारा लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त करने के उद्देश्य ESM Daughter Yojana की शुरुआत की गई है I जिसके अंतर्गत नौसेना, वायु सेना में हवलदार, पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (ESM) तथा उसकी समकक्ष पोस्ट की लड़कियों को शादी करने के लिए आर्थिक सहायता देना है I  इसके अतिरिक्त  ESM Daughters Scheme के माध्यम से ESM (Ex Service Man) की सभी विधवाओं की बेटियों की शादी करने हेतु व ESM की विधवाओं को दोबारा शादी करने के लिए आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी .

इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में इस योजना से संबंधित सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे-ईएसएम डॉटर योजना क्या हैं? (ESM Daughter Yojana  kya Hai) ESM बेटी योजना के उद्देश्य , ईएसएम डॉटर योजना की पात्रता,  ईएसएम डॉटर योजना आवेदन हेतु दस्तावेज,  ईएसएम डॉटर योजना के लिए कैसे आवेदन करें? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं

ESM Daughter Yojana 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामESM Daughter Yojana 2023
साल2023
किसके द्वारा शुरू किया गया हैभारतीय सैनिक बोर्ड के द्वारा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

ईएसएम डॉटर योजना क्या हैं? ESM Daughter Yojana kya Hai

ESM Daughter Yojana केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक जनहितकारी योजना है I योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 1981 को केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा किया गया था इसके अंतर्गत 3000 रुपए आर्थिक सहायता योग्य उम्मीदवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए दिया जाता था I मई 2017 में संशोधन किया गया है जिसके अनुसार लाभार्थी और उसके दो बेटी को ₹16000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी I 1 अप्रैल को उसकी राशि को बढ़ाकर ₹50000 प्रति बेटी कर दिया गया  I योजना का लाभ ESM (Ex Service Man) की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार तथा उसकी समकक्ष की पदों पर काम करने वाली बालिकाओं को दिया जाएगा I

See also  छत्तीसगढ़ ई-कोष वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड करें? How to Download Ekosh Pay Slip From ekoshonline.cg.nic.in

ESM बेटी योजना के उद्देश्य | ESM Daughter Yojana Aim

ESM Daughter Yojana का प्रमुख उद्देश्य Ex Service Man की विधवा, अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता विवाह के लिए दिया जाएगा ताकि विवाह करने के लिए पैसे दूसरे व्यक्ति से उधार लेने की जरूरत ना इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 2016 में  विधवा व ईसीएम के लिए 50000 रुपए विवाह विवाह के लिए दिया जाएगा जो कि पहले के समय ₹16000 था I

ईएसएम डॉटर योजना की पात्रता | ESM Daughter Yojana Eligibility

  • आवेदन करता ESM, उसकी विधवा, उसके अनाथ बेटी होना आवश्यक है तभी योजना का लाभ मिल पाएगा
  • ESM DAUGHTER YOJANA के अंतर्गत हवलदार, उसके नीचे के पद के आवेदक भी आवेदन करने के पात्र है
  • योजना का लाभ देने के लिए आप को विवाह के कम से कम 180 दिनों के दौरान आवेदन करना होगा I
  • आवेदक को संबंधित ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित किया हुआ हो तभी वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • आवेदन कर्ता की बेटी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए
  • दूसरी जगह से विवाह के लिए सहायता राशि प्राप्त ना किया हो I

ईएसएम डॉटर योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज ESM Daughter Yojana Required Document

  • विवाह का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
  • दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी
  • पीपीओ
  • बेटी की उम्र का प्रमाण पत्र

ईएसएम डॉटर योजना के लिए कैसे आवेदन करें ESM Daughter Yojana Apply process

  • सबसे पहले आपको इसके  official website पर विजिट करना होगा I
See also  ई-श्रम कार्ड महत्वपूर्ण सुचना | e-Shram Card Important Information | ई-श्रम कार्ड बनवाने से पहले ये 4 बातें जान ले वर्ना हो सकता हैं धोका  
  • इसके बाद ZSB के कर्मचारी द्वारा अपॉइंटमेंट देने के के बाद आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद और ZSB कर्मचारी द्वारा मामले की सिफारिश की जाएगी और आवेदन को RSB कर्मचारी के पास भेजा जाएगा.
  • इसके बाद मामले की सिफारिश  सेक्रेटरी RSB के द्वारा की जाएगी
  • जिसके बाद आवेदन को केंद्रीय सैनिक बोर्ड के अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा.
  • केंद्रीय सैनिक बोर्ड के बाद आवेदन पहुंचने के बाद उसकी जांच की जाएगी और फिर से प्रमाणित किया जाएगा
  • सबसे आखिर में AFFD फंड की उपलब्धता के अनुसार नियमित समय पर से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

FAQ’s ESM Daughter Yojana 2023

Q. ESM Daughters Yojana किसके द्वारा शुरू की गई?

Ans. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा वर्ष 1981 में शुरू की गई थी I

Q. ESM Daughters Yojana क्यों शुरू की गई?

Ans. नौसेना एवं वायु सेना में हवलदार के पद से नीचे कार्य करने वाले सैनिकों की महिलाओं एवं अनाथ बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए ही इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

Q. ESM Daughters Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

Ans. योजना का लाभ पेंशन भोगी/गैर पेंशन भोगी भूतपूर्व सैनिकों, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की लड़कियों को मिलेगा।

Q. ESM Daughters Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. ESM Daughters Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन करना होगा I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja