Nikshay Poshan Yojana 2023 | टी. बी. ईलाज (निक्षय पोषण) योजना

Nikshy Poshan Yojana

भारत में टी बी बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में “निक्षय पोषण योजना” ( Nikshay Poshan Yojana 2023) की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत देश के जितने भी टी. बी. से ग्रस्त मरीज हैं। (TB patients) उन्हें केंद्र सरकार द्वारा इलाज के लिए प्रति महीना ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे टी बी के मरीजों को लंबे समय तक बीमारी इलाज हेतु खर्च वह नहीं करना पड़ेगा। जो कि टीबी मरीजों के लिए अच्छी खबर है। टीबी मरीजों के लिए समय पर पौष्टिक आहार के लिए पैसों की आवश्यकता अहम बात है। इसलिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान कर इन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

भारत में टी बी बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में “निक्षय पोषण योजना” ( Nikshay Poshan Yojana ) की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत देश के जितने भी टी बी से ग्रस्त मरीज हैं। (TB patients) उन्हें केंद्र सरकार द्वारा इलाज के लिए प्रति महीना ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे टी बी के मरीजों को लंबे समय तक बीमारी इलाज हेतु खर्च वह नहीं करना पड़ेगा। जो कि टीबी मरीजों के लिए अच्छी खबर है। टीबी मरीजों के लिए समय पर पौष्टिक आहार के लिए पैसों की आवश्यकता अहम बात है। इसलिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान कर इन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

what is Nikshay Poshan Yojana | निक्षय पोषण (टी. बी. ईलाज) योजना क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा अनेक प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु कुछ ऐसे मरीजों टीवी से ग्रस्त है। उन्हें सरकार द्वारा निशुल्क टी. बी. दवाई उपलब्ध कराई जाती है। इसी के साथ मरीजों को पौष्टिक भोजन एवं पौष्टिक आहार हेतु अब सरकार उन्हें ₹500 प्रति महीना आर्थिक अनुदान के रूप उपलब्ध कराने जा रही है। जिससे मरीजों को दवाई के साथ-साथ उचित आहार मिलने से जल्द ठीक होने की आशा बनेगी।

See also  Form 16 क्या होता है? कैसे प्राप्त करें? What is Form 16 in Hindi | Form 16 Download Kaise Karen

Nikshay Poshan Yojana 2023 In Highlights

योजना का नामनिक्षय पोषण योजना (टी. बी. ईलाज योजना)
योजना शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
योजना लाभार्थीदेश के टीबी से ग्रसित मरीज
योजना उद्देश्यइलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nikshay.in/

टीबी मरीजों को दी जाने वाली भुगतान अनुसूची

टीबी मरीजों को श्रेणी के आधार पर भुगतान किया जाएगा जिससे नए मरीजों एवं पहले से चल रहे मरीजों की श्रेणी निर्धारित की जाएगी जो कि सूचीबद्ध की गई है जैसे:-

मरीजों की श्रेणीपहला प्रोत्साहनदूसरा प्रोत्साहनतीसरा प्रोत्साहनचौथा प्रोत्साहन
नये मरीजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिएफॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिएNA
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिएईलाज के बाद 5 महीने के लिएफॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए
टीबी से पीड़ित व्यक्तिनामांकन के साथफॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिएक्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिएफॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए

निक्षय पोषण योजना के मुख्य बिंदु

  • योजना के अंतर्गत भारत के 13 लाख से अधिक टीबी मरीजों को योजना में शामिल किया जाएगा।
  • भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन रोगियों की संपूर्ण जानकारी एवं डाटा रिकॉर्ड रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए हैं।
  • पोषण योजना के तहत टीवी रोगियों को मदद पेश कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत की जाएगी।
  • टीबी मरीज का यदि खुद का अकाउंट नहीं है तो वह स्वप्रमाणित अकाउंट के आधार पर दूसरे का अकाउंट ऑनलाइन कर योजना हेतु लाभान्वित हो सकते हैं।
  • यदि टीबी का नया मरीज है या औपचारिक रूप से इलाज हो रहा है। तो उन सभी मरीजों को 2 महीने के लिए अतिरिक्त उपचार एवं थेरेपी पर ₹1000 मिलेंगे।
See also  NMMSS स्कॉलरशिप योजना 2023 | NMMSS स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Registration Form, Eligiblity, Benefits)

निक्षय पोषण योजना कि क्या पात्रता है

  • भारत के जो भी टीबी रोगी है वह योजना हेतु उचित पात्र हैं।
  • टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी वे लाभान्वित हो सकेंगे।
  • जो लोग पहले से टीवी का इलाज ले रहे हैं। वह भी योजना में शामिल किए जाएंगे
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि टीवी मरीजों को ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

निक्षय पोषण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Documents Required for Nikshay Nutrition Scheme:-टीबी के मरीजों को डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ मेडिकल प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
  •  टीवी रोगियों को अपने आवेदन पत्र जमा कराने होंगे तथा ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  •  रोगी का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।

निक्षय पोषण योजना (टी. बी. ईलाज योजना) के लिए कैसे आवेदन करें

  • How to apply for Nikshay Poshan Yojana:- जो भी टी बी मरीज है वह मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो सीधे लॉगिन कर सकते।
  • अगर आप प्रथम बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो न्यू हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक यूनिक आईडी कोड दिया जाएगा जिसे आप सुरक्षित सेव करके रखें।
  •  सफल पंजीकरण होने के पश्चात आप पुन: ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • यूजरनेम पासवर्ड दर्ज करें एवं लॉगइन कर अपनी आवेदन स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  • Nikshay Poshan Yojana Helpline Number | निक्षय पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर
  • टीबी मरीज किसी भी प्रकार की सहायता चाहते हैं। तो वह सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800116666 पर कॉल कर सकते हैं।
See also  आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें? | Update Aadhar Card?

FAQ’s Nikshay Poshan Yojana 2023

Q. निक्षय पोषण योजना (टी. बी. ईलाज योजना) क्या है?

Ans.  देश के टीवी मरीजों के लिए सरकार द्वारा निक से पोषण योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत टीवी मरीजों को सरकार द्वारा हर महीने ₹500 की अतिरिक्त आर्थिक राशि उपलब्ध करवाई जाएगी जो मरीजों को संतुलित आहार हेतु दी जाएगी।

Q.  निक्षय पोषण योजना की पात्रता क्या है?

Ans.  निक्षय पोषण योजना की पात्रता टीबी मरीजों को लेकर निर्धारित की जाएगी। तथा जो भी देश के टीबी मरीज हैं। जिनकी संख्या लगभग 13 लाख हो चुकी है। सरकार द्वारा शुरू की गई निक्षय पोषण योजना के उचित पात्र हैं। जिन्हें सरकार द्वारा आर्थिक रूप से लाभान्वित करने के साथ-साथ निशुल्क टीवी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी।

Q. निक्षय पोषण योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  निक्षय पोषण योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। आप सबसे पहले ऑफिस अली पोर्टल पर लॉगिन करें एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें। आवश्यक दस्तावेज  संलग्न कर   फॉर्म  सबमिट कर दे आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।

केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja