एक जिला एक उत्पाद योजना । One District One Product Scheme In Hindi

हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने हर जिले में रोजगार के अवसर को बढ़ाने और सभी जिलों की एक अलग पहचान रहे इसके लिए ‘एक जिला-एक उत्पाद योजना’ लाए है| एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको One district one product Scheme के बारे में बताएंगे जिसमें हम One district one product Scheme क्या है, One district one product Scheme का उद्देश्य क्या है, One district one product Scheme के तहत जिला और उत्पाद की लिस्ट इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात करेंगे इस योजना को पूरी तरह से जानने और इसका लाभ उठाने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें |

एक जिला एक उत्पाद योजना क्या है । What is One district one product Scheme in hindi

One district one product Scheme का तात्पर्य है कि एक जिला से एक उत्पाद को ब्रांड बनाना, इस योजना के द्वारा प्रत्येक जिले से एक उत्पाद को ब्रांड बनाया जाएगा जिस उत्पादन के नाम से वह जिला जाना जाए और वहां से बड़ी मात्रा में उत्पादन हो सके| यह योजना उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों के लिए मिल का पत्थर सिद्ध होगी | इस योजना के अंतर्गत सहज ऋण की उपलब्धता , अनुदान की व्यवस्था , सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना , विपणन की सुविधा ,आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित सुविधा प्रदान की जाएगी | जो प्रदेश में आधिकारिक रोजगार एवं आर्थिक उन्नति का काम करेगी| जिससे सभी युवाओं को रोजगार मिल सके और हमारे देश की सकल घरेलू उत्पाद गद्य में वृद्धि हो| 

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट लखनऊ 2023 | Ayushman Bharat Hospital List Lucknow ऑनलाइन देखें@pmjay.gov.in

एक जिला एक उत्पाद योजना के बारे मे About One district one product Scheme

योजना का नामOne District One Product Scheme
लॉन्च की तारीख24 जनवरी 2018
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
विभागसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
योजना का उद्देश्य  जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगो का विकास
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://odopup.in/hi

See also उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना 2023 | UK Handicap Pension Yojna in Hindi | Uttarakhand ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य क्या है। What is the purpose of One district one product Scheme in hindi

उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जनपद के हस्तकला ,हस्तशिल्प एवं विशिष्ट हुनर को सुरक्षित एवं विकसित किया जाये | प्रत्येक जिले की एक अलग पहचान बनाई जाए जिससेे उस जनपद में रोजगार सृजन हो और प्रत्येक युवा को रोजगार मिल सके और आर्थिक समृद्धि का लक्ष्य हासिल हो सके| ये तभी संभव है जब जनपद के विशिष्ट उत्पाद के लिए कच्चा माल ,डिज़ाइन प्रशिक्षण तकनीकी एवं बाजार उपलब्ध कराया जा सके | One district one product Scheme के जरिए छोटे – छोटे कारीगरों को स्थानीय स्तर पर भी अच्छा मुनाफा मिल सकेगा और उन्हें  अपना घर, जिला छोड़कर दूर किसी दूसरे शहर जाकर अपने परिवार से दूर रहना नहीं पड़ेगा|

इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना और कलाकारों को आर्थिक मदद देना है| इसके तहत लगभग 25 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। 

See also  Children's vaccination: जानिए बच्चों की वैक्सीनेशन स्लॉट कैसे बुक करते हैं? , 60+ की प्रिकॉशन डोज गाइड लाइन जारी | प्रिकॉशन डोज कैसे करें बुकिंग?

एक जिला एक उत्पाद योजना के लाभ|  One District One Product Scheme Benefits के लाभ

One district one product Scheme के तहत सरकर कई प्रकार के लाभ प्रदान कराएगी जो इस प्रकार है:

  • इसके तहत लगभग 25 लाख बेरोजगार युवाओं  को नौकरियां मिलेंगी और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2 प्रतिशत बढ़ेगा।
  • इस योजना का लाभ छोटे स्थानीय कारोबारियों ,शिल्पकारों ,बुनकरों और उद्यमियों को प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद, सभी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलेगी। इसके अलावा, ये उत्पाद ब्रांड बन जाएंगे और ब्रांड यूपी की पहचान भी बन जाएग़ी।
  • यह योजना प्रदेश के शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों के लिए मिल का पत्थर सिद्ध होगी |
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लघु, मध्यम और रेगुलर उद्योगों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत सहज ऋण की उपलब्धता , अनुदान की व्यवस्था , सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना , विपणन की सुविधा ,आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित सुविधा प्रदान की जाएगी | जो प्रदेश में आधिकारिक रोजगार एवं आर्थिक उन्नति का काम करेगी | 

एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जिला और उत्पाद की लिस्ट| One district one product Scheme District and Product list

जिले का नामउत्पाद का नामजिले का नामउत्पाद का नाम
आगराचमड़ा उत्पादबुलंदशहरसिरेमिक उत्पाद
अमरोहावाद्य यंत्र (ढोलक) चंदौलीज़री-ज़रदोज़ी
अलीगढ़ताले एवं हार्डवेयरचित्रकूटलकड़ी के खिलौने
औरेयादूध प्रसंस्करण (देसी घी)देवरियासजावट के सामान
आजमगढ़काली मिट्टी की कलाकृतियाँइटावावस्त्र उद्योग
आंबेडकर नगरवस्त्र उत्पादएटाघुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पाद
अयोध्यागुड़फरुखाबादवस्त्र छपाई
अमेठीमूँज उत्पादफतेहपुरबेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्स
बदायूज़री जरदोज़ी उत्पादफ़िरोज़ाबादकांच के उत्पाद
बागपतहोम फर्नीशिंगगौतमबुद्ध नगररेडीमेड गार्मेंट
बहराइचगेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पादगाज़ीपुरजूट वॉल हैंगिंग
बरेलीज़री-ज़रदोज़ीगाज़ियाबादअभियां्रिकी सामग्री
बलियाबिंदी उत्पादगोंडाखाद्य प्रसंस्करण (दाल) 
बस्तीकाष्ठ कलागोरखपुरटेराकोटा
बलरामपुरखाद्य प्रसंस्करण (दाल)संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)
भदोहीकालीन (दरी)संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)
बांदाशज़र पत्थर शिल्पसिद्धार्थनगरकाला नमक चावल
बिजनौरकाष्ठ कलासीतापुरदरी
बाराबंकीवस्त्र उत्पादहापुड़होम फर्निशिंग
जिले का नामउत्पाद का नामजिले का नामउत्पाद का नाम
हाथरसहैंडलूममुरादाबादतारकशी कला
हमीरपुरहींगमथुराधातु शिल्प
जालौनजूतेमुज़फ्फर नगरसैनिटरी फिटिंग
जौनपुरहस्तनिर्मित कागज कलामऊगुड़
झांसीऊनी कालीन (दरी)पीलीभीतवस्त्र उत्पाद
कौशाम्बीसॉफ्ट ट्वॉयजप्रतापगढ़बांसुरी
कन्नौजखाद्य प्रसंस्करण (केला)प्रयागराजखाद्य प्रसंस्करण (आंवला
कुशीनगर  इत्ररायबरेलीकाष्ठ कला
कानपुर देहातकेला फाइबर उत्पादरामपुरपैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
कानपुर नगरएल्युमिनियम बर्तनसंत कबीर नगरब्रासवेयर
कासगंजचमड़ा उत्पादशाहजहांपुरज़री-ज़रदोज़ी
लखीमपुरखीरीज़री-जरदोज़ीशामलीलौहकला
ललितपुरजनजातीय शिल्पसहारनपुरलकड़ी पर नक्काशी
लखनऊज़री सिल्क साड़ीसोनभद्रकालीन
महाराजगंजचिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ीसुल्तानपुरमूँज उत्पाद
मेरठफर्नीचरउन्नावज़री-जरदोज़ी
महोबाखेल की सामग्रीवाराणसी  बनारसी रेशम साड़ी
मिर्ज़ापुरगौरा पत्थर
मैनपुरीकालीन

हेल्पलाइन नंबर | helpline number

 इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको One district one product से जुड़ी सभी जानकारी दे चुके हैं, फिर भी यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप टोल फ्री नंबर 18001800888 पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं|

See also  नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये 2023 | NREGA Job Card Kaise Banaye Online

निष्कर्ष | Conclusion

इस आर्टिकल में हमने One district one product Scheme के बारे में विस्तार से बताया है जिसमें One district one product Scheme क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, इसके लाभ और उनकी सूची के बारे में बताया है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja