PM Garib Kalyan Anna Yojana:- देश में गरीबी में गुजर-बसर कर रहे लोगों को हर महिने मुफ्त राशन देने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को 12 महीने या एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। मतलब लोगों को हर महीने मुफ्त राशन की सुविधा मिलती रहेगी। यह योजना 31 दिसंबर 2022 तक के लिए थी, लेकिन केंद्र सरकार (central government) ने लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए योजना को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। गरीब वर्ग के लिए यह राहत भरी खबर है।
मुफ्त राशन योजना (free ration scheme) को निरंतर चलाने को लेकर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Union Minister Shobha Karandlaje) ने बीते गुरुवार को ही संकेत दे दिया था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले 28 महीनों में केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन बांटने पर 1.80 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून (Food Safety Law) के तहत जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न भंडार है।
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने अन्न योजना (anna yojana )को बढ़ाने को लेकर घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन वितरण से एक साल में सरकार पर 2 लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा, जिसका वहन केंद्र सरकार करेगी।
पीएम मुफ्त अनाज योजना क्या है?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) की शुरुआत अप्रैल 2020 में की गई थी। इस योजना को उन गरीबों की मदद के लिए शुरू किया गया था, जिनकी आजीविका का साधन कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुई थी। कोरोना वायरस के फैलने से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसमें कई लोगों को खाने तक की परेशानी से जूझना पड़ा, घरों में अनाज का संकट गहराया हुआ था।
इसी के चलते यह पीएमजीकेएवाय (PMGKAY) योजना को लागू किया गया। इस योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को हर महीने पांच किलो गेहूं और चावल प्रति व्यक्ति मुफ्त दिया जाता है।
PM Garib Kalyan Anna Yojana New Update
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) ने बताया कि कैबिनेट ने तीन मल्टी लेवल कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन और पीएम मुफ्त अनाज योजना (PM free grain scheme) का नाम बदलने का भी फैसला किया है। अब नया नाम पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना होगा। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने बीते दिन अन्न योजना के विस्तार करने की जानकारी दी।
कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान लोगों की मदद करने के लिए मुफ्त राशन वितरण शुरू किया गया था, बाद में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2022 तक किया गया था। सरकार ने गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस योजना को 31 दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
टॉपिक | पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना 2023 |
लेख प्रकार | योजना |
साल | 2023 |
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना किसके द्वारा लॉंच की गई | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी |
योजना का ऐलान | अप्रेल 2020 |
योजना की श्रेणी | केंद्रीय सरकार |
लाभार्थी | गरीब वर्ग परिवार |
योजना उद्देश्य | गरीब वर्ग को फ्री में अनाज मुहैया कराना |
योजना खर्च | 2 लाख करोड़ |
योजना की समाप्ति | दिसंबर 2023 |
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की पात्रता | Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana
1. अन्त्योदय योजना के तहत यह कहा गया है कि गरीब का पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
2. अपनी जमीन नहीं होनी चाहिए।
3. भैंस/बैल /ट्रैक्टर / ट्राली नहीं होना चाहिए।
4. कोई निश्चित व्यवसाय नहीं होना चाहिए।
5. मुर्गी पालन/गौ पालन आदि न हो ।
6. शासन द्वारा कोई वित्त मदद का व्यवसाय न हो या वित्त सहायता प्राप्त न हो ।
7. बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
8. ऐसे लोग पात्र नहीं होंगे जिनमें एक भी सदस्य आयकरदाता हो अथवा नगरीय क्षेत्रों में परिवार के सभी सदस्यों की सम्मिलित वार्षिक आय 03 लाख रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार के सभी सदस्यों की शामिल वार्षिक आय 02लाख रुपये हो।
9. ऐसे पपरिवार पात्र नहीं हैं ,जिनके चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर हो ।
10. ऐसे लोग पात्र नहीं जिनके घर ए.सी लगा हो, जिनके पास केवीए या उससे ज्यादा क्षमता वाला जनरेटर हो।
11. ऐसे लोग पात्र नहीं हैं जिनके पास लाइसेंसी हथियार हो।
12. वे परिवार अपात्र हैं, जिसकी नगरीय एरिया में 100 वर्गमीटर से अधिक का आवासीय फ्लैट या 80 वर्गमीटर या उससे अधिक कारपेट एरिया का व्यवसायिक जगह हो तथा गांव में पांच एकड़ से ज्यादा सिंचित जमीन हो।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
आपको बता दें कि, इसका कोई भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नहीं है। यदि आप भी योजना का लाभ और सब्सिडी पर राशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड होगा वहीं इस योजना का फायदा ले सकते हैं। कार्ड धारक अपना राशन कार्ड लेकर राशन की दुकान पर जरूर जाएं।
इस योजना का लाभ सभी राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय अन्न योजना पहचाने गए लोगों के माध्यम से देश के गरीब लोगों को अनाज उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा फिलहाल ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से नहीं मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की सूची में रजिस्टर्ड है या आप अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे में आप सरकारी गल्ले की दुकान या राशन की दुकान से अनाज ले सकते हैं।
योजना की खास बातें?
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानूनके तहत आने वाले 80 करोड़ गरीबों को बिना किसी लागत के प्रति व्यक्ति पांच किलो खाद्यान्न अतिरिक्त दिया जाएगा।
• कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाया गया था, जिससे प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लाई गई थी।
• इस योजना को समय-समय पर जरूरत के हिसाब से सरकार द्वारा बढ़ाया जाता रहा है।
FAQ’s PM Garib Kalyan Anna Yojana
Q. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कब शुरू किया गया था।
Ans. अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को शुरु किया गया था।
Q. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को किसने शुरू किया ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को शुरु किया गया।
Q. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?
Ans. गरीब वर्ग को फ्री में अनाज मुहैया कराना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्देश्य है ।
Q. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कब तक बढ़ाया गया है?
Ans. दिसंबर 2023 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाया गया है ।