PM Gram Sadak Yojana Phase-II 2023 | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-2

PM Gram Sadak Yojana

भारत सरकार (Government of India) द्वारा पूरे भारत को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PM Gram Sadak Yojana Phase-II PMGSY)  की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत छोटे से छोटे गांव छोटी से छोटी बस्ती को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। ग्रामीण सड़कों के नेटवर्क को मजबूती से विकसित करने एवं सुनिश्चित करने के लिए उच्च तकनीकी प्रबंधों तथा मानकों की अवधारणा के अंतर्गत क्रियान्वित करने का फैसला किया गया है।

आइए जानते हैं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 2023 तक की क्या रणनीति बनाई गई है? योजना के अंतर्गत कौन से क्षेत्रों को अब पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें। सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत नए अपडेट किए गए हैं।

PM Gram Sadak Yojana Phase-II | PMGSY Latest Updates | PMGSY लेटेस्ट अपडेट  

भारत के तत्कालीन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India, Shri Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समिति (CCEA) द्वारा देश में शेष रही सड़कों एवं पुल कार्यों को पूर्ण करने हेतु योजना बनाई जा रही है। Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के पहले चरण और दूसरे चरण को सितंबर 2022 तक जारी रखने का ऐलान किया है। इसी के साथ ग्रामीण विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। CCEA ने मार्च, 2023 तक वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क परियोजना (RCPLWEA) को जारी रखने को भी मंजूरी दी | भारत सरकार द्वारा सड़क बिछाने की योजना को 2 फेस में बांटा गया है।

See also  एनसीएस पोर्टल (NCS) जॉब पोर्टल रजिस्ट्रेशन पर करें पार्ट टाइम / फुल टाइम Job देखें

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Phase One | (PMGSY-I ) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस वन

भारत सरकार (Government of India) द्वारा मैदानी क्षेत्रों में 500 प्लस और उत्तरी पूर्व और हिमालय राज्यों में 250 प्लस आबादी की बस्तियों को रोड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए PMGSY-I की शुरुआत की गई है। Phase One के अंतर्गत चयनित वामपंथी उग्रवाद ब्लॉकों में 100 प्लस आबादी की बस्तियों को भी रोड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। हाल ही में भारत सरकार द्वारा की गई मंत्रणा के अनुसार 17 नवंबर 2021 तक कुल 184444 बस्तियों में से केवल 2432 बत्तियां शेष बची है बाकी सभी को रोड कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य किया जा चुका है। फेस वन में स्वीकृत 645627 किलोमीटर सड़क की लंबाई जिसमें 7523 पुल जिनमें 20950 किलोमीटर की लंबी सड़क का निर्माण होना। इसी के साथ 1974 पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार जल्द ही शेष कार्य को पूर्ण किया जाएगा।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Phase 2 (PMGSY-II) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 2

PMGSY II के अंतर्गत 50,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़क नेटवर्क तैयार करने की योजना बनाई गई थी। जिसमें तकरीबन 49885 किलोमीटर लंबी सड़क और 765 एलएसबी LSB स्वीकृत किए गए। जिनमें से केवल 4240 किलोमीटर सड़क की लंबाई  तथा 254 पुल बनना शेष है। इस कार्य को जल्द पूरा करने का निर्णय किया गया है। PMGSY-I के अंतर्गत लिए गए निर्णयों का बाधित होने का मुख्य कारण कोविड-19 के चलते लॉकडाउन, विस्तार से बारिश, सर्दी, जंगल के मुद्दों जैसे कारणों को लेकर विलंब रहा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े इन महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य केंद्र सरकार से समय बढ़ाने का अनुरोध कर रही है। इन राज्यों को शेष कार्यों को पूर्ण करने में मदद के लिए सितंबर 2022 तक का विस्तृत समय दिया जा रहा है।

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पंजाब | Ayushman Bharat Hospital List Panjab ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के अंतर्गत वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की सड़क बनाने की परियोजना सन 2016 में शुरू की गई। 9 राज्यों के 44 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में रोड कनेक्टिविटी में सुधार किया जाना था।परियोजना के अंतर्गत 5714 किलोमीटर की सड़क और 358 पुल बनने से रह गए हैं। जिसमें 18 से 57 किलोमीटर लंबी सड़क और 40 पुलों को मंजूरी दी जा रही है। इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2023 तक का समय दिया जा रहा है।

Complete details of PMGSY Phase 2 | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 2 की पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज़ टू जिससे मई 2013 में हुई कैबिनेट बैठक में  परियोजना का रूप देने हेतु अनुमोदित किया गया था। मौजूदा ग्रामीण सड़क नेटवर्क को 50,000 किलोमीटर तक विस्तृत करने की परिकल्पना तैयार की गई थी।

  • योजनाओं को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
  • फेस 2 के अंतर्गत 49885 किलोमीटर लंबी सड़क तथा 765 कुल स्वीकृत किए गए थे। जिनमें 4240 किलोमीटर लंबी सड़क तथा 254 पुल बनाना शेष रह गए हैं।
  • PMGSY Phase 2 परियोजना का अधिकांश हिस्सा उत्तर-पूर्व और हिमालई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बिहार राज्य में भी शामिल है।
  • सीसीआई द्वारा 9 अगस्त 2018 को, मार्च 2020 तक परियोजना को क्रियान्वय  करने की मंजूरी दी थी।
  • रोड परियोजना को क्रियान्वित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 2022 तक का समय दिया गया है।

PM Gram Sadak Yojana Official Site:- http://omms.nic.in/

FAQ’s PM Gram Sadak Yojana Phase-II

Q. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज़ 2 में कितनी सड़क बनेगी?

Ans.  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फेज़ 2 में 50000 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का फैसला किया गया है। इसी के साथ 765 पुलों का निर्माण भी होगा।

See also  PM Garib Kalyan Anna Yojana 2023 | (PMGKVY) पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समय अवधि बढ़ी

Q.  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फेज़ 2 को कब मंजूरी दी गई?

Ans.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 17 नवंबर 2021 को ग्राम सड़क योजना फेज़ टू को मंजूरी दी गई।

प्रधानमंत्री से संपर्क कैसे करें | प्रधानमंत्री से संपर्क करने के 5 तरीके |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja