प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023 | PMGKY | Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana List

PMGKY-Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: संपूर्ण भारत वर्ष में मार्च 2020 में लगे लॉक डाउन की वजह से देशभर के मजदूर अपने रोजगार तथा नौकरी को छोड़ कर अपने राज्य में प्लान करने हेतु मजबूर थे। तब नरेंद्र मोदी सरकार ने मजदूरों को मदद मुहैया करवाने हेतु “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” की शुरुआत की। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे की सड़क पर रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले,फेरी वाले,रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर आदि को प्राथमिकता प्रदान दी जाएगी।

आइए जानते हैं pradhan mantri Garib Kalyan Yojana से मजदूर कैसे लाभान्वित हो सकते हैं ? तथा सरकार द्वारा इन प्रयासों के माध्यम से गरीबों की मदद की जा रही है? तथा सरकार से मिलने वाली मदद किस प्रारूप में उपलब्ध होगी। श्रमिक तथा मजदूर योजना से लाभान्वित हेतु कैसे आवेदन करेंगे? संपूर्ण विवरण विस्तृत जानने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को और जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana Short Details

योजना का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
योजना शुरू की गईभारत सरकार
योजना के लाभार्थीदेश 80 करोड़ लोग
योजना का उद्देश्य    गरीब लोगो को राशन पर सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाकोई प्रक्रिया नहीं

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कब शुरू की गई

 भारत सरकार द्वारा मार्च 2020 में शुरू की गई गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता थी जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को 30 नवंबर 2021 तक अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन किए जाने की घोषणा की गई है। पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 2 महीने के लिए आरंभ किया गया था। जिसके लिए 26,602 करोड़ रुपए के खर्च का आकलन लगाया गया था। अब लगभग 80 करोड़ NFSA लाभार्थियों को अतिरिक्त 204 लाख मैट्रिक टन खाद धन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। योजना पर होने वाला पूरा खर्च ₹67,266 करोड़ रुपए होगा। इसके अलावा गेहूं चावल का आवंटन खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा किया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन प्राप्त होगा। पिछले वर्ष भी इस योजना के माध्यम से 80 करोड़ लाभार्थियों को 8 महीने तक 5 किलो खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक की जा सकती हैं।

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट झारखंड | Ayushman Card Hospital List Jharkhand 2023

गरीब कल्याण योजना की मुख्य बातें | Highlights of Garib Kalyan Yojana

  • देश के जो लोग चिकत्सा क्षेत्र से जुड़े हुए है और कोरोना काल में कठिन सर्विस दे रहें हैं, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 50 लाख रूपये तक का जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा।
  •  योजना के अंतर्गत देश के किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए मदद देने का एलान किया।
  •  2.82 करोड़ लोगों को 1405 करोड़ रुपये की पेंशन भेजी गई है। इनमें विधवा पेंशन, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन राशि शामिल है।
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को दो किस्तों में तीन महीने तक 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जायेगे। इससे तीन करोड़ लोगों को लाभ प्रहोगा।
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। जिसमे देश के लगभग 8  करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा।
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश की महिला जनधन खाताधारकों को 3 महीने तक 500 रुपये प्रति माह की राशि प्रदान की जाएगी। इससे लगभग 20  करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट 2023 | PMGKY List

योजना का लाभराशि / लाभ
राशन कार्डधारक (80 करोड़ लोग) के लिएअतिरिक्त रूप से 5 किलो राशन मुफ्त
कोरोना योद्धा (डॉक्टर, नर्स, स्टाफ) के लिए50 लाख का बीमा
किसान (पीएम किसान योजना में पंजीकृत)2000 / – (अप्रैल प्रथम सप्ताह में) वर्ष में 6000/-
जन धन खाताधारक (महिला)500 / – तीन महीने
विधुर, गरीब नागरिक, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक1000 / – (तीन महीने के लिए)
उज्जवला योजना के लाभार्थीअगले तीन महीने तक सिलेंडर फ्री
स्वयं सहायता समूहों के सदस्य10 लाख अतिरिक्त ऋण मिलेगा
निर्माण मजदूरउनके लिए 31000 Cr Fund का उपयोग किया जाएगा
ईपीएफअगले तीन महीने के लिए सरकार द्वारा 24% (12% + 12%) का भुगतान किया जाएगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आवेदन प्रक्रिया

application process for the Prime Minister’s Garib Kalyan Yojana:- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को किसी प्रकार की आवेदन प्रणाली से नहीं गुजरना पड़ेगा। इसके लिए गरीब वर्ग के लोग अपने राशन कार्ड तथा मजदूर कार्ड की सहायता से उचित मूल्य की दुकान से खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही जिन लोगों का राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है  उन्हें सीधे ही योजना लाभान्वित हेतु उचित पत्र माना जाएगा।

See also  किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023 | KVPY Scholarship Application Status | Exam pattern | KVPY Selection Process

FAQ’s Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

 

Q.  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कब शुरू की गई?

Ans.   भारत सरकार की तरफ से मजदूर वर्ग को निशुल्क तथा कम दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई। योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल तथा अन्य खाद्य सामग्री निशुल्क अथवा किन राज्यों में कम दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। गरीब कल्याण योजना को सुचारू रूप से  जारी रखने हेतु सरकार द्वारा 1.70 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया।

Q.  गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्य सामग्री कैसे प्राप्त करें?

Ans.  जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड हैं।वह सभी खाद्य सामग्री प्राप्त करने हेतु उचित पात्र हैं। उन्हें उचित मूल्य की दुकान पर संपर्क करना चाहिए। योजना के अंतर्गत निर्धारित मात्रा में खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Q.  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से कैसे जुड़े?

Ans.  गरीब कल्याण योजना से जुड़ने हेतु सरकार द्वारा किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया को अनिवार्य नहीं किया गया है। इसके लिए आवेदन के पास राशन कार्ड होना चाहिए अगर राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो वह योजना के उचित पात्र हैं। उन्हें तुरंत उचित मूल्य की दुकान से संपर्क कर योजना का लाभ लेना चाहिए।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja