प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के अंतर्गत देश के ऐसे कामगार नागरिक के पहले से किसी ना किसी कार्य में संलग्न है और उन्हें कार्य का अच्छा खासा अनुभव है। उन्हें सरकार द्वारा आरपीएल प्रोग्राम (RPL program) के अंतर्गत कुछ समय की ट्रेनिंग देकर NSDC प्रमाणित सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है। RPL Training program संपूर्ण देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ समय की ट्रेनिंग के पश्चात सरकार द्वारा नागरिकों को प्रमाणित करना बहुत ही अहम एवं लाभदायक कदम है। पहली बार RPL कार्यक्रम को वाराणसी तथा चंदौली में शुरू किया गया। PMKVY RPL प्रोग्राम के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रमों को बेहतर नियोजन और क्रियान्वयन करने के लिए विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन द्वारा बढ़ावा दिया गया।
आइए जानते हैं, RPL प्रोग्राम क्या है? RPL प्रोग्राम के अंतर्गत युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं? RPL कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग कैसे दी जाती है? संपूर्ण विवरण जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
What is PMKVY (RPL) program | PMKVY (RPL) प्रोग्राम क्या है?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को संपूर्ण देश में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। RPL योजना के अंतर्गत ऐसे नागरिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो पहले से कार्य को काफी समय से कर रहे हैं। ऐसे नागरिकों के पास प्रमाणित प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से वह बड़े स्तर पर कार्य शुरू नहीं कर पा रहे थे। परंतु जैसे ही RPL Program शुरू किया गया। नागरिकों को काफी मदद मिलने वाली है। RPL ट्रेनिंग के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा नहीं कराना होता है। ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात अभ्यार्थी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। RPL ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य स्किल्ड नागरिकों को NSDC द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रदान करना है। जिससे वह अपने कार्य को बढ़ा सकते हैं तथा टेक्निकल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
Key Points of the RPL Training Program | RPL कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
- RPL कार्यक्रम का उद्देश्य कौशल विकास कार्यक्रम (PMKVY) को बेहतर तरीके से नियोजन एवं क्रियान्वयन करने हेतु विकेंद्रीकरण को स्थानीय शासन को बढ़ावा देना है।
- आरपीएल प्रोग्राम को NSDC नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (National Skill Development Corporation) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
- आरपीएल प्रोग्राम के माध्यम से अधिग्रहित शिक्षण के मूल्य को मान्यता देता है और एक व्यक्ति के हुनर को सरकारी प्रमाण पत्र देता है।
- आरपीएल कार्यक्रम के दौरान अभ्यार्थी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
- ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात अभ्यार्थी को ₹500 का आर्थिक अनुदान दिया जाता है।
- RPL ट्रेनिंग NSQF द्वारा निर्धारित कोर्स लेवल के अनुसार दी जाती है। यह ट्रेनिंग 100 घंटे से लेकर अधिक समय की हो सकती है।
- ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को टेक्निकली शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
- आरपीएल कार्यक्रम की निगरानी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तक पंचायती राज मंत्रालय द्वारा की जा रही है।
- आरपीएल प्रोग्राम को पंचायती राज निदेशालय द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।
- RPL ट्रेनिंग प्रोग्राम ग्राम पंचायत स्तर पर कौशल विकास ट्रेनिंग को बढ़ावा देता है।
Features and Benefits of RPL Training | RPL ट्रेनिंग की विशेषता एवं लाभ
जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत में अधिकांश जनता गांव में निवास करती है। गांव में अधिकांश लोग हाथ से किए जाने वाले कार्यों में संलग्न रहते हैं। ऐसे में भारत सरकार द्वारा गांव गांव में पंचायत स्तर पर RPL (Recognition of Prior Learning) ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। ताकि गांव में प्रत्येक हाथ शिल्पी को ट्रेनिंग मिल सके। इसी के साथ ट्रेनिंग की अनेक विशेषताएं एवं लाभ है जैसे:-
- RPL ट्रेनिंग प्रोग्राम पंचायत स्तर पर शुरू किए गए हैं।
- RPL ट्रेनिंग प्रोग्राम कौशल भारत अभियान के मामले में व्यापक स्तर की सुविधा प्रदान करेगा।
- RPL ट्रेनिंग प्रोग्राम मौजूद PMKVY कार्यबल के कौशल को मानवीकृत ढांचे के साथ रेखांकित करेगा तथा आरपीएल उम्मीदवारों में आत्मविश्वास, सम्मान तथा मान्यता प्रदान करेगा।
- युवाओं के अनौपचारिक शिक्षा की अनियमितता को सार्थक मिलने से स्थाई आजीविका के अवसर तलाशने जैसे प्रयासों को पूरा किया जा सकेगा।
- उम्मीदवारों को कौशल पहचानने के अलावा उन्हें ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के कारण सहित कार्य करने हेतु अवसर से जोड़ा जाएगा।
- RPL पंचायत स्तर पर कौशल विकास की योजना से सभी अर्थों में विकेंद्रीकरण में योगदान प्रदान करेगा।
How to Apply for RPL Training | RPL ट्रेनिंग के लिए कैसे आवेदन करें?
RPL (Recognition of Prior Learning) ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है। नजदीकी ग्राम पंचायत या PMKVY सेंटर पर संपर्क करें। जो व्यक्ति जिस कार्य को पहले से कर रहे हैं और अब RPL ट्रेनिंग लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए rpl ट्रेनिंग प्रोग्राम बहुत ही कारगर साबित होगा। अतः आप आवेदन करने के लिए नजदीकी PMKVY सेंटर पर विजिट करें या फिर ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।
RPL ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवश्यक दस्तावेज
RPL ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदक उम्मीदवार को कुछ दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन करना होगा जैसे:-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी कार्ड
Q. RPL ट्रेनिंग प्रोग्राम क्या है?
Ans. PMKVY योजना के अंतर्गत जो युवा पहले से किसी कार्य को लंबे समय से कर रहे हैं। परंतु उनके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो वह RPL कार्यक्रम के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रोवाइड की जा रही ट्रेनिंग ले सकते हैं। ट्रेनिंग पास करने के पश्चात आवेदक को NSDC द्वारा सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाएगा।
Q . RPL के लिए कैसे आवेदन करें?
Ans. सबसे पहले नजदीकी PMKVY सेंटर पर विजिट करें या फिर ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके आवेदन करें PMKVY सेंटर पर आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड फोटो पहचान पत्र पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर तथा वोटर आईडी होनी चाहिए।