PMKVY ट्रेनिंग के क्या फायदे हैं? | pmkvy training ke fayde | जानिए PMKVY से कैसे मिलेंगे पैसे

Benefit of PMKVY training

भारत के प्रधान जननायक श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई 2015 में “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) की शुरुआत की गई। योजना के अंतर्गत देश के ऐसे युवाओं को स्किल ट्रेनिंग (skill training) देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा, जिन्होंने 10वीं, 12वीं कक्षा के आगे पढ़ाई ड्रॉप कर दी है। इसी के साथ ऐसे वर्कर्स जो स्किल्ड (skilled) तो है, परंतु उनके पास सर्टिफिकेट नहीं है, तो PMKVY 3.0 योजना के अंतर्गत NSDC (National Skill Development Council) प्रमाणित सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है।  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो भी युवा या वर्कर ट्रेनिंग लेते हैं, उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ सर्टिफिकेट, जॉब प्लेसमेंट, स्वास्थ्य बीमा,आर्थिक राशि उपलब्ध करवाया जाता है। pmkvy training ke fayde

आइए जानते हैं, PMKVY योजना के अंतर्गत कैंडिडेट को क्या फायदे  होंगे? कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने वाले कैंडिडेट को ट्रेनिंग सेंटर से क्या सुविधाएं उपलब्ध होगी? PMKVY ट्रेनिंग सेंटर में कैंडिडेट को कैसे ट्रेनिंग दी जाएगी। युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान कैसे सेटिस्फाइड किया जाएगा। यह सभी विवरण जानने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विशेषता एवं लाभ

  • Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत देश के प्रत्येक राज्य से युवा ट्रेनिंग हेतु शामिल हो सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास ट्रेनिंग को लेकर बड़ी योजना बनाई गई है। PMKVY योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 948.90 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। इस बजट को 8 लाख से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग देने में खर्च किया जाएगा। ट्रेनिंग के अंतर्गत 15 वर्ष से 45 वर्ष के युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया।
  • केंद्र सरकार द्वारा योजना को संपूर्ण देश में बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकार युवाओं को योजना से जोड़ने हेतु शिक्षण संस्थानों, सूचना विषमता, निष्पक्ष परामर्श, ऑनलाइन सूचना, परामर्श हेल्पलाइन, जिला स्तरीय कौशल सूचना केंद्र के माध्यम से युवाओं को योजना में शामिल होने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। युवाओं को कौशल विकास आंदोलन में शामिल करने हेतु सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रेनिंग सेशन में शामिल हो रहे कैंडिडेट को ₹2 लाख का 3 साल तक कौशल बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह बीमा युवाओं की आकांक्षाओं को बढ़ाने उम्मीदवारों को क्षतिपूर्ति और नौकरी के जोखिम को कम करने में काफी मददगार साबित होगा।
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Phase 3 को देश के नागरिकों का समर्थन मिल रहा है। इसी के साथ अतिरिक्त लाभों से वंचित समूह, महिलाओं, ट्रांसजेंडर एवं दिव्यांग व्यक्तियों उच्च भागीदारी सुनिश्चित करने में PMKVY योजना कारगर साबित होगी।
  • PMKVY 3.0 योजना के अंतर्गत देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, आईटीआई पॉलिटेक्निकल, स्कूल के साथ-साथ उपलब्ध शिक्षण संस्थाओं के बुनियादी ढांचे में एकीकरण कर प्रशिक्षण संस्थाओं को विकसित किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर कौशल विकास योजना कार्यक्रम को बढ़ावा देने तथा योजना को अत्यधिक लोकप्रिय बनाने के लिए नोडल कौशल सूचना एवं सेवा केंद्रों का निर्माण करने की पहल की जा रही है।
  • कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु देश के बड़े-बड़े उद्योग क्षेत्र योजना से जुड़ रहे हैं और युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ रोजगार मुहैया करवाने की सफल कोशिश कर रहे हैं।
See also  गौशाला कैसे खोले | गौशाला के लिए कैसे आवेदन करें | Rajasthan Gaushala application form 2023

Capacity Building of PMKVY Council | PMKVY परिषद की क्षमता को बढ़ाना

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र एवं क्षेत्र कौशल परिषद SSC की ट्रेनिंग क्षमता को बढ़ाने हेतु सरकार अथक प्रयास कर रही हैं। इसके लिए सरकार द्वारा कुछ  परिषदों की स्थापना अतिरिक्त तौर पर की गई हैं।

  • एसएससी द्वारा क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना (Establishment of Regional Center of Excellence (CoE) by SSC)
  • एसएससी के राज्य स्तरीय अध्याय (State Level Chapters of SSC)
  • एसएससी द्वारा वर्ष भर के टीओटी (Year-long TOT by SSC)
  • टीओटी और विकासशील सीओई के लिए 33 एनएसटीआई के साथ समन्वय (Coordination with 33 NSTIs for ToT and Developing CoEs)

जैसे-जैसे योजना का स्वरूप बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना राष्ट्रीय स्तर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को जोड़ने में सफल होगी। PMKVY ट्रेनिंग पाठ्यक्रम युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुकूल बनाएगी।

PMKVY training ke fayde | PMKVY ट्रेनिंग से क्या फायदा होगा?

Benefit of PMKVY training:- देश के ऐसे युवा जो अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ चुके हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं हो सकता। क्योंकि उनके पास किसी काम को करने की स्किल नहीं है। यदि युवा किसी काम में इच्छा भी रखते हो, परंतु बगैर अनुभव के कोई उन्हें रोजगार से कैसे जोड़ सकता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास ट्रेनिंग योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ बेहद फायदे होंगे जैसे:-

  • युवाओं को ट्रेनिंग सेंटर पर टी-शर्ट या जैकेट उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • ट्रेनिंग के दौरान डायरी पेन अर्थात स्टेशनरी गिफ्ट की जाएगी।
  • ट्रेनिंग सेंटर पर युवाओं को आईडी कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।
  •  PMKVY प्रिंटेड  बैग उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात पासआउट युवाओं को आर्थिक अनुदान भी दिया जाएगा। जो कि ₹500 से लेकर 2100 तक हो सकता है।
  • जो युवा मन चाहे सेक्टर के NSQF लेवल का कोर्स कर रहे हैं उन्हें उसी के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग 100 घंटे से लेकर 3 महीने तक हो सकती है।
  • ट्रेनिंग के पश्चात युवाओं को असेसमेंट एजेंसी द्वारा असेस्ड किया जाएगा।
  • असेसमेंट में पास हुए सभी युवाओं को NSDC (National Skill Development Corporation) प्रमाणित सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • सर्टिफिकेट के साथ युवाओं को देश के बड़े उद्योग क्षेत्रों में job placement दी जाएगी।
  • युवाओं की ट्रेनिंग के बाद जॉब ट्रैकिंग भी की जाएगी।
  • जहां पर भी युवाओं का प्लेसमेंट होता है वहां पर युवाओं को लंबे समय तक काम करना होगा।
See also  स्वदेश स्किल कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 | Swades Skill Card Registration Portal | Swadesh Skill Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
NSDC

FAQ’s PMKVY training ke fayde

Q. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग से क्या फायदा होगा?

Ans.  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो भी युवा ट्रेनिंग लेते हैं। उन्हें इच्छित कोर्स में ट्रेनिंग दी जाएगी। सर्टिफाइड किया जाएगा। इसी के साथ युवाओं को जॉब प्लेसमेंट भी दी जाएगी। साथी युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान PMKVY स्टेशनरी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Q. PMKVY ट्रेनिंग से कितना पैसा मिलेगा?

Ans.  जो युवा कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते हैं तो उन्हें  सर्टिफिकेट के साथ-साथ आर्थिक अनुदान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जो ₹500  या उससे अधिक हो सकता है।

Q. PMKVY ट्रेनिंग में एज लिमिट क्या है?

Ans. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के 15 वर्ष से 45 वर्ष के युवा ट्रेनिंग ले सकते हैं और रोजगार से जुड़ सकते हैं।

 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja