चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट दौसा | Chiranjeevi Yojana Hospital List Dausa

chiranjeevi-yojana-hospital-list-dausa

Chiranjeevi Yojana Hospital List Dausa:- राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात देते हुए हैं। गंभीर बीमारियों के नि:शुल्क इलाज हेतु “चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” की शुरुआत की गई। योजना पत्र परिवार ₹5 लाख तक कैशलेस एवं नि:शुल्क इलाज ले सकते हैं। नि:शुल्क इलाज प्रदेश के लगभग सभी जिलों के प्राइवेट एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल में उपलब्ध है। राजस्थान के दौसा जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल और गवर्नमेंट हॉस्पिटल भी चिरंजीव योजना से जुड़ चुके हैं। इस लेख में हम Dausa के निजी एवं सरकारी अस्पतालों की लिस्ट देखने वाले हैं।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को ₹5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध करवाया जाता है। योजना पत्र परिवार गंभीर बीमारियां जैसे ऑर्गन ट्रांसप्लांट, सीटी स्कैन, हार्ट सर्जरी, कोरोना ट्रीटमेंट इत्यादि गंभीर एवं जटिल जांच को भी योजना में शामिल किया गया है।  योजना से जुड़े दौसा जिले के गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट में दिए जा रहे हैं। अपने नजदीकी हॉस्पिटल का नाम सर्च कर सकते हैं और दिए गए कांटेक्ट नंबर से संपर्क कर सकते हैं।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े दौसा के गवर्नमेंट हॉस्पिटल

CM Chiranjeevi Health Scheme के अंतर्गत दौसा जिले के सरकारी अस्पताल से अधिकृत हैं। इन सभी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना से नि:शुल्क इलाज उपलब्ध है। अस्पतालों की सूची और कांटेक्ट नंबर लिस्ट इस प्रकार है:-

DISTRICT_NA
ME
HOSPITAL_NAMEHOSPITAL_ADDRESSNODAL_OFFICER_
MOBILE_NO
DausaCommunity Health Center MahwaCommunity Health Center Mahwa Dausa Raj9414055000
DausaSHRI RAMKARAN JOSHI GOVT. DIST. HOSPITALLALSOT ROAD, DAUSA9783076070
DausaCOMMUNITY HEALTH CENTRE SIKRAIVPO TEH SIKRAI DAUSA RAJASTHAN9414334633
DausaCOMMUNITY HEALTH CENTRE PAPARDAVILLAGE POST PAPARDA DAUSA8740958438
DausaCHC SIKANDRANEAR UCO BANK BANDIKUI ROAD SIKANDRA7791986885
DausaCHC RAMGARH PACHWARAVILL RAMGARH PACHWARA JAIPUR ROAD KE PASS DIST DAUSA RA7891510319
DausaCHC LALSOTPURANI ANAJ MANDI KE PASS LALSOT DIST DAUSA RAJASTHAN9414306709
DausaCOMMUNITY HEALTH CENTER BASWABASWA, DITST DAUSA, RAJASTHAN9414311666
DausaCHC LAWANLAWAN,TUNGA ROAD ,LAWAN,DAUSA7568088744
DausaCHC GEEJGARHgeejgarh8058956477
DausaCHC SAINTHALSainthal Dausa7891510003
DausaCOMMUNITY HEALTH CENTER BANDIKUINEAR AGRA FATAK BANDIKUI8503078948
DausaCOMMUNITY HEALTH CENTER MANDAWARIMANDAWARI  TEH LALSOT  DIST DAUSA8650580580
DausaCommunity health centre bhandarej DausCHC bhandarej  Dausa9414321802
DausaUPPER PRIMARY HEALTH CENTER MANDAWARMANDAWAR 3216097976928768
DausaCHC BADAGAONVBADA GAON6350091338
DausaCOMMUNITY HEALTH CENTER DIDWANAPHC ROAD DIDWANA9893403552

चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट दौसा पीडीएफ

दौसा जिले के सरकारी एवं निजी अस्पताल सूची जो चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए हैं पीडीएफ के रूप में भी दी गई है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं:-

FAQ’s Chiranjeevi Yojana Hospital List Dausa

Q.  दौसा के कौन-कौन से हॉस्पिटल चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए हैं?

Ans.  दौसा जिले के चिरंजीवी योजना से लगभग हॉस्पिटल जुड़ चुके हैं। जिसमें प्राइवेट और सरकारी अस्पताल शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों की सूची और संपर्क नंबर लेख में दिए गए हैं।

See also  राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं | Rajasthan Labor Card Apply Online

Q. दौसा में कितने हॉस्पिटल चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए हैं?

Ans. राजस्थान के दौसा जिले के लगभग हॉस्पिटल योजना से जुड़ चुके हैं। इन सभी अस्पतालों की सूची ऑफिशल पोर्टल पर भी देखी जा सकती है। साथ ही www.easyhindi.in पर सभी जिलों की हॉस्पिटल लिस्ट दी गई है।

Q. चिरंजीवी योजना से कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज होता है?

A ns. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों को भी योजना पैकेज में शामिल किया गया है। जिसमें हार्ट सर्जरी, सीटी स्कैन, पेट स्कैन, ऑर्गन ट्रांसप्लांट इत्यादि गंभीर रोग एवं जटिल जांच प्रक्रियाएं शामिल की गई है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja