अटल पेंशन योजना (APY) 2023 | Atal Pension Yojana | APY in Hindi

Atal Pension Yojana (APY)

भारत सरकार (Government of India) द्वारा विभिन्न वर्गों को पेंशन (Pension) देने का प्रावधान किया गया है। इसी श्रंखला में वृद्ध पति व पत्नी को भारत सरकार द्वारा तोहफे के रुप में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana (APY) सोंपी गई है। योजना के अंतर्गत पति और पत्नी निर्धारित उम्र के पश्चात ₹1000 से लेकर ₹5000 प्रति माह तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशन योजना भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई (Shri Atal Bihari Vajpayee) के नाम रखी गई है। इसीलिए इसे अटल पेंशन योजना का नाम दिया गया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप विधिवत जान पाएंगे कि कैसे Atal Pension Scheme प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है? तथा पेंशन योजना शुरू करने के लिए किन क्राइटेरिया, मापदंड को पूरा करना होगा। इसे विस्तार पूर्वक जाने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

Atal Pension Yojana (APY) Application Form 2023 | अटल पेंशन योजना (APY)एप्लीकेशन फॉर्म 2023

अटल पेंशन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सन 2015 में की गई। योजना के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत व्यक्ति निश्चित निवेश राशि जमा कराकर 60 वर्ष की उम्र के पश्चात ₹1000 से लेकर ₹5000 प्रति माह तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यदि इसी निवेश को पति और पत्नी दोनों के नाम से किया जाए तो दंपति को 60 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ₹10000 प्रति महीना पेंशन दी जाएगी। इसी के साथ यदि पति और पत्नी दोनों में किसी की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को पेंशन राशी का भुगतान किया जायेगा .

अटल पेंशन की पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

अटल पेंशन योजना एक रिटायरमेंट पॉलिसी है, जिसके तहत वर्तमान में कार्य कर रहे व्यक्ति अपने नाम से अटल पेंशन योजना में खाता खुलवा सकते हैं। निश्चित राशि जमा करवाकर 60 वर्ष की उम्र होने के बाद ₹1000 से लेकर ₹5000 प्रति माह तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को निम्न पात्रता/ मानदंड को पूर्ण कर दस्तावेज सबमिट करने होंगे जैसे:-

  • अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलने पर आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक को निर्धारित राशि प्रतिमाह योजना के अंतर्गत जमा करानी होगी।
  • पेंशन राशि निवेश की गई राशि पर निर्भर करेगी।
  • पेंशन राशि का भुगतान आवेदक की उम्र 60 वर्ष होने के पश्चात मिलेगा।
  • आवेदक पति और पत्नी दोनों का खाता खुलवा सकते हैं।
  • अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक प्राप्त कर सकते हैं।
  • अटल पेंशन योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज।
  • जो भी उम्मीदवार अटल पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करें।
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पैन कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है
See also  Bihar Inter-caste Marriage Promotion Yojana | बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2022 | जानिए कैसे मिलेगा 2.50 लाख का अनुदान

अटल पेंशन योजना में कितना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?

जैसा कि आप सभी जानते हैं Atal Pension Scheme भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रिटायरमेंट पॉलिसी है। (Atal Pension Scheme is a retirement policy) अर्थात जो व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र पार कर लेते हैं, तो उन्हें जमा राशि का ब्याज सहित पेंशन के रूप में प्रतिमाह ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का मासिक रिटर्न मिलता है, जो कि एक पेंशन के रूप में दिया जाता है। अतः यह पैसा आप ही के द्वारा निवेश (invest) किया जाता है। बाद में आप को प्रतिमाह पेंशन के तौर पर रिटर्न उपलब्ध करवाया जाता है। पेंशन निवेश एवं रिटर्न की गणना किस प्रकार है:- (How to calculate pension investment and return) APY Chart

  • 18 वर्ष आयु होने पर उम्मीदवार यदि 1 हजार रुपए पेंशन चाहते हैं तो उन्हें ₹42 प्रति माह जमा कराने होंगे।
  •  ₹2000 पेंशन चाहने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 84 रुपए जमा कराने होंगे।
  • ₹3000 मासिक पेंशन के लिए ₹126 प्रति माह जमा कराने होंगे।
  • ₹4000 मासिक पेंशन के लिए है ₹168 जमा कराने होंगे।
  • ₹5000 प्रति माह पेंशन प्राप्त करने के लिए ₹210 मासिक निवेश करना होगा।
  • यदि आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो उन्हें निवेश राशि बढ़ाकर देनी पड़ सकती है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए ग्राफ (APY pension Chart) के अनुसार अपनी उम्र और निवेश राशि का आकलन जरूर करें।

अटल पेंशन योजना के लिए निवेश कैसे करें?

जो भी उम्मीदवार अटल पेंशन (Atal Pension) प्राप्त करना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें  बताना चाहते हैं कि अटल पेंशन योजना के लिए खाता बैंक में खोला जाएगा। अतः अपने नजदीकी बैंक या जिस बैंक में आपका पहले से खाता खुला हुआ है। उसी बैंक में आप APY के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको पहले अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म (Atal Pension Yojana Application online PDF Form) को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा और उसे पूरा भर कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बैंक में जमा कराना होगा।

अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

जो भी आवेदक अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, या जिन्होंने आवेदन कर दिया है। यह जान लें कि जिस बैंक में आपने अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है उसी बैंक से आपको 60 वर्ष उम्र होने के पश्चात पेंशन आप ही के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। तथा आप उसी खाते से वापस 60 वर्ष बाद राशि पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना को आधार एक्ट के सेक्शन सेवन में भी शामिल कर लिया गया है। इसीलिए आधार कार्ड के आधार पर भी आप अटल पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।

See also  कर्मचारी पेंशन योजना क्या है?  Employees Pension Scheme 2023 | ईपीएस पेंशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

अटल पेंशन योजना से पैसा कैसे वापस प्राप्त करें?

Atal Pension APY Scheme के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पालिसी करवानी चाहिए ताकि उन्हें एक उम्र के पश्चात या यूं कहें कि रिटायरमेंट उम्र में उन्हें खुद के खर्चों हेतु पेंशन प्राप्त हो सके। आप अच्छी तरह जानते हैं कि इस पेंशन योजना का लाभ 60 वर्ष के बाद ही प्राप्त होगा। इसीलिए यदि कोई पेंशन योजना को बीच में छोड़ना चाहते हैं और अपनी राशि प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें निम्न परिस्थितियों में ही भुगतान मिल सकता है जो इस प्रकार है:-

  • यदि 60 वर्ष की उम्र हो चुकी है तो आप पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आवेदक की मृत्यु हो गई है तो आवेदक नॉमिनी को पैसा प्राप्त होगा।
  • आवेदक को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी या परिवार में किसी सदस्य को बीमार होने पर पेंशन का पैसा प्राप्त किया जा सकता है।

अटल पेंशन योजना से पैसा कैसे मिलेगा?

  • आवेदक की उम्र 60 वर्ष होने पर बिमीत व्यक्ति को प्रतिमाह पेंशन के तौर पर अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा और आवेदक अपने बैंक खाते से पैसा प्राप्त कर सकेंगे। 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद अटल पेंशन योजना से आवेदक अपना पैसा निकाल सकता है। इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।
  •  यदि पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है तो।
  • यदि पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि नॉमिनी पति या पत्नी या बेटे को प्रदान की जाएगी और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन नॉमिनी बेटे या बेटी को दी जाएगी।

अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष की आयु से पहले पैसे कैसे निकालें?

अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन विशेष परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी जा सकती है। यदि आवेदक की मृत्यु हो जाए या आवेदक को किसी बीमारी ने जकड़ लिया हो या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में आवेदक उम्मीदवार को पैसा प्राप्त हो सकता है।

See also  DBT Star College Mentorship Program 2023 | जानिए क्या हैं स्टार कॉलेज योजना |

How to apply for Atal Pension Yojana (APY) | अटल पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

अटल पेंशन योजना के लिए आप ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते है।

इसके अतिरिक्त आपने जिस भी नेशनलाइज बैंक में अकाउंट खुलवा रखा है .उसी खाते से आप पेंशन योजना का पैसा कटवा सकते हैं। 60 वर्ष के बाद उसी खाते में पेंशन की राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने बैंक में संपर्क करें और पेंशन योजना के लिए आवेदन करें।

 FAQ’s Atal Pension Yojana (APY)

Q.  अटल पेंशन योजना में समय से पहले पैसा कैसे निकाले?

Ans.  अटल पेंशन योजना में जिन्होंने आवेदन किया है वह अच्छी तरह जानते हैं कि अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पॉलिसी को समय से पहले विड्रोल नहीं करवा सकते। परंतु यदि किसी विशेष परिस्थति के अधीन होकर आपको मजबूरन पॉलिसी सिलेंडर करनी पड़ रही है। तो आप कर सकते हैं परंतु विभाग द्वारा आवेदक की मृत्यु होने पर बीमार होने पर तथा विशेष कारण होने पर ही पॉलिसी को सरेंडर करने की अनुमति दी जाएगी।

Q.  अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कहां करें?

Ans.  जो भी आवेदक अटल पेंशन योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं। उन्हें अपने पहले से खुले गए सेविंग अकाउंट जो किसी भी नेशनल बैंक में हो सकता है। उसी अकाउंट से आपको पेंशन योजना का पैसा डेबिट करवाना है। तथा उसी अकाउंट में 60 वर्ष की उम्र पूर्ण होने के पश्चात पेंशन का पैसा भी प्राप्त होगा।

Q.   अटल पेंशन योजना की पात्रता क्या है?

Ans.  अटल पेंशन योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तथा रेगुलर उन्हें निर्धारित निवेश राशि बैंक में जमा करवानी चाहिए। सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने हेतु देश के संपूर्ण नागरिकों को आह्वान किया गया है। सरकार द्वारा योजना पात्रता को लेकर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रखी गई है। अतः देश के कोई भी नागरिक पेंशन योजना के लिए निवेश कर सकते हैं।

 भारत सरकार से जुड़ी विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja