Apni Gaadi Apna Rozgar yojana Punjab | आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया |

Apni Gaadi Apna Rozgar Yojana Punjab

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना (Apni Gaadi Apna Rozgar Yojana) के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को वाहन खरीदने हेतु सब्सिडी दी जाएगी। तथा जो पंजाब के नागरिक Panjab Govt. Apni Gadi Apna Rojagar Yojana योजना के लिए आवेदन करते हैं उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इच्छुक युवा अपनी इच्छा अनुसार गाड़ी खरीद कर रोजगार शुरु कर सकते हैं। इसी के साथ पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी हेतु 5 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। अतः है पंजाब के निवासियों के लिए वाहन खरीदना अब आसान हो जाएगा। तथा अपने ही वाहन से रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे।

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं ? प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता एवं योजना से जुड़ी अनिवार्य दिशा निर्देश को विधिवत जानने के लिए लेख में दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Apni Gaadi Apna Rozgar Punjab Highlights

योजना का नाम  पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना
योजना शुरू की गईपंजाब सरकार द्वारा
योजना से लाभ होगाराज्य के शिक्षित बेरोजगारों युवाओं को
योजना विभागरोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग(Employment generation and training department)
सब्सिडी  लाभ  3 पहिया और 4 पहिया वाहन खरीदने पर सब्सिडी 
आधिकारिक वेबसाइटwww.pbemployment.punjab.gov.in

Apni Gaadi Apna Rojgaar Panjab 2021

जैसा कि आप सभी जानते हैं संपूर्ण राज्यों में बेरोजगारी को लेकर बहुत बड़ा संघर्ष चल रहा है। हर राज्य अपने नागरिकों को रोजगार से जोड़ने हेतु अनेक प्रकार के लाभान्वित योजनाएं शुरू कर रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा जो बेरोजगार युवक अपनी खुद की गाड़ी खरीद कर रोजगार करना चाहते हैं। उन्हें पंजाब सरकार द्वारा थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर खरीदने पर 15% सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। Apni Gaadi Apna Rojgaar योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी हेतु ₹5 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। योजना का लाभ पंजाब के स्थानीय निवासी ही उठा पाएंगे।

See also  मेरा काम मेरा मान योजना पंजाब | Punjab Mera Kaam Mera Maan Yojana | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व चयन प्रक्रिया

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लाभ | Benefits of Apna Gaadi Apna Rozgar Yojana

बेरोजगार युवाओं को अगर रोजगार उपलब्ध हो तो उनके लिए इससे ज्यादा लाभ की बात और क्या हो सकती है। पंजाब सरकार द्वारा गाड़ी चलाने में इंटरेस्ट रखने वाले युवाओं को गाड़ी खरीदने पर 15% सब्सिडी उपलब्ध कराकर उन्हें बेरोजगारी से लड़ने हेतु क्षमता प्रदान कर रही है। इसी के साथ युवाओं को अनेक फायदे होंगे जैसे:-

  • पंजाब के युवा योजना के अंतर्गत खुद की गाड़ी खरीद सकेंगे।
  • सरकार द्वारा थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर खरीदने पर 15% सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • वाहन खरीदने वाले युवाओं को लोन भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
  • फोर व्हीलर खरीदने के लिए ₹75000 रुपए की ऑन रोड वैल्यू वाले विकल खरीदने पर सरकार द्वारा 15% सब्सिडी दी जाएगी।
  • थ्री व्हीलर खरीदने पर भी 15% सब्सिडी निर्धारित है।
  • निम्न वर्ग के आवेदकों को आवाहन खरीदने पर 30% तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • वाहन की कीमत का 15% आवेदक को भुगतान करना होगा अन्य रकम पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा फाइनेंस की जाएगी।
  • राज्य के 21 वर्ष से 45 वर्ष तक के युवा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

AGAR Yojana 2021 आवेदन की पात्रता क्या है | hat is the eligibility of AGAR Yojana 2021 application

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना आवेदन हेतु आवेदक को नीचे दी गई पत्रता पूर्ण करनी होगी।

  •  सर्वप्रथम आवेदक स्थाई रूप से पंजाब निवासी होना चाहिए।
  • योजना आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष  के बीच होनी चाहिए।
  • अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदक के पास  लाइसेंस होना चाहिए।
  • गाड़ी खरीदने वाले आवेदक को गाड़ी चलाने का अच्छा अनुभव होना चाहिए।
See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट अमृतसर 2023| Ayushman Bharat Hospital List Amritsar @pmjay.gov.in

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना चयन प्रक्रिया | Apni Gaadi Apna Rozgar Yojana Selection Process

जो भी पंजाब की स्थाई निवासी योजना के अंतर्गत गाड़ी खरीदने हेतु आवेदन करते हैं उन्हें नीचे दी गई योग्यताएं पूर्ण करनी होगी।

(शैक्षिक योग्यता) Educational Qualification 

  • आठवीं पास के लिए – 20 अंक
  • दसवीं पास लिए -25 अंक
  • बारवीं पास के लिए -30 अंक
  • ग्रेजुएशन पास आवेदक के लिए -35 अंक
  • Driving Experience ( ड्राइविंग अनुभव)

लाइसेंस होल्डिंग अवधि

  • शून्य से 3 साल के समय के लिए – 20 अंक
  • 3 साल से 6 साल तक – 25 अंक
  • 6 साल से 9 साल तक – 30 अंक
  • 9 साल से अधिक समय के लिए – 35 अंक
  • इंटरव्यू के लिए – 30 अंक

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए कैसे आवेदन करें? | How to apply for Apni Gaadi Apna Rozgar Yojana?

पंजाब सरकार द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना की घोषणा की जा चुकी है। जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन संबंधी नोटिफिकेशन जारी होगा आपको इसी वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया विवरण प्रस्तुत कर दिया जाएगा। अतः है आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके योजना संबंधी नोटिफिकेशन का इंतजार करें और नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

पंजाब सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने हेतु क्लिक करें www.pbemployment.punjab.gov.in

FAQ’s Apni Gaadi Apna Rozgar Yojana Punjab

Q.  अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना क्या है?

Ans.  पंजाब सरकार द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत आवेदक खुद की  थ्री व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ी खरीद कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। तथा सरकार द्वारा गाड़ी खरीदने पर 15% सब्सिडी दी जाएगी। इसी कड़ी में निम्न वर्ग के आवेदकों को 30% सब्सिडी दी जाएगी।

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट लुधियाना पंजाब | Ayushman Bharat Hospital List Ludhiana ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

Q.  अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना की पात्रता क्या है?

Ans.  पंजाब के स्थाई निवासी योजना से लाभान्वित हो सकते हैं इसी के साथ निम्न वर्ग से संपर्क रखने वाले व्यक्ति अगर योजना हेतु आवेदन करते हैं तो उन्हें थ्री व्हीलर फोर व्हीलर खरीदने पर 30% सब्सिडी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा अन्य शर्त नहीं रखी गई है।

Q.  अपनी गाड़ी अपना रोजगार पंजाब के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  अभी तक पंजाब सरकार द्वारा योजना की घोषणा की गई है योजना आवेदन प्रक्रिया संबंधी विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है। अतः आवेदक को कुछ दिन इंतजार करना होगा जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया संबंधी नोटिफिकेशन जारी होता है आपको जल्द सूचित किया जाएगा। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja