Ration Card Status Punjab | आधार से राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Ration Card Status Punjab

Ration Card Status Punjab:-  जैसा कि आप जानते हैं, भारत के लगभग सभी राज्यों में राशन कार्ड प्रत्येक परिवार के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। राशन कार्ड आंकड़ों के अनुसार परिवार की स्थिति, श्रेणी को इंगित किया जाता है। राशन कार्ड से ही सरकारी योजनाओं में हितग्राही बन सकते हैं। यदि आप पंजाब राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया ढूंढ रहे हैं। तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में Ration Card Aadhar card Seeding  Status और Ration Card Application Status ऑनलाइन देखने की आसान प्रक्रिया लिखी जा रही है। पंजाब खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु foodsuppb.gov.in पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं।  चलिए अब हम Punjab Ration Card Status को चेक करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

राशन कार्ड लिस्ट पंजाब 2023

Ration Card Status Punjab

पंजाब राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है। यदि आप ने हाल ही में राशन कार्ड आवेदन किया है या फिर आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करने के लिए आवेदन सबमिट कर दिया है। तो अब आप Aadhar Card Seeding Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पंजाब खाद्य विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर Ration Card List Punjab चेक करने के साथ-साथ Ration Card Search जैसी अन्य सेवाओं को उपयोग कर सकते हैं।

 पंजाब राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।

Punjab Ration Card Status ऑनलाइन देखने के लिए खाद्य विभाग ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट होम पेज पर मेन्यू बार में दिखाई दे रहे “Aadhar Seeding Status” पर क्लिक करें।
See also  Punjab Police Salary Slip 2023 | पंजाब पुलिस सैलरी स्लिप डाउनलोड करें | punjabpolice.gov.in
Ration Card Status
  • जिले का चुनाव करें।
  • DFSO और Scheme का चुनाव करें।
  • View Report पर क्लिक करें।
  • DFSO का चुनाव करें।
  • TFSO का चुनाव करें।
  • FPS Detail पर क्लिक करें।

यहां पर राशन कार्ड स्टेटस दिखाई देगा।

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे सर्च करें?

पंजाब में आधार संख्या के आधार पर राशन कार्ड सर्च कर सकते हैं और राशन कार्ड नंबर से भी राशन कार्ड की डिटेल पता कर सकते हैं। चलिए हम ऑफिशल वेबसाइट से इन दोनों प्रक्रियाओं को देखते हैं।

  •  वेबसाइट पर आए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे राशन कार्ड सर्च पर क्लिक करें।
ration Card search
  • राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड का चुनाव करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • राशन कार्ड याद आधार संख्या दर्ज करें।
  • यहां पर राशन कार्ड की जानकारी दिखाई देगी।

पंजाब के समस्त जिला लिस्ट जिनका राशन कार्ड  स्टेटस ऑनलाइन  देख सकते हैं:-

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

FAQ’s Ration Card Status Punjab

Q. पंजाब राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें?

Ans. राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए foodsuppb.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे राशन कार्ड Seeding पर क्लिक करें।  कैप्चा कोड दर्ज करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें। राशन कार्ड स्टेटस देख पाएंगे।

Q.आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें?

Ans. पंजाब में आधार कार्ड संख्या से राशन कार्ड को चेक करने की सुविधा ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई है। अतः आप foodsuppb.gov.in पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे Ration Card Search (Adhaar Card) पर क्लिक करें। आधार संख्या दर्ज करें। राशन कार्ड विवरण देख सकते हैं।

See also  पंजाब विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाए | Apply for Marriage Certificate in Punjab | Marriage Certificate in Punjab

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja