171+ Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | Shayari, Quotes

Happy Birthday Shayari, Quotes, wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi:- जन्मदिन हमारे जीवन का एक विशेष दिन होता है इस दिन हम सभी लोग अपने दोस्तों या परिवार वालों को आमंत्रित करते हैं ताकि हम अपने जन्मदिन को अच्छी तरह से Celebrate कर सके जन्मदिन के दिन हमें अपने दोस्तों या परिवार वालों के द्वारा Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye व्हाट्सएप और मैसेज के माध्यम से प्राप्त होता है, ऐसे में अगर आप भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अपने दोस्तों शेयर करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए  सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन Birthday Wishes in Hindi के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं:-

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Wishes Hindi)

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि  हर एक व्यक्ति को अपने जन्म तिथि के बारे में जानकारी होती है कि उसका जन्म कब हुआ है ऐसे में जिस दिन उसे व्यक्ति का जन्म होता है उसे उसके दोस्त और परिवार वालों के द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाती हैं। ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त या परिवार कि किसी सदस्य का Birthday है तो आप व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं।

आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है
कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि
और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !

आपके जन्मदिन पर दिल से दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़म का कहीं कोई नाम-ओ-निशान ना हो,
चाहे तो बदले में खुदा खुशियां कम कर दे हमारी !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

आपके जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं…
आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में ढेरों खुशियां
और अनेकाे सफलताएँ लेकर आये, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है !

साल में सबसे खास होता है मेरे लिए यह दिन,
जिस दिन आपका जन्मदिन होता है,
मेरे प्यारे मित्र को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

जन्मदिन मुबारक हो।

Happy Birthday Wishes Messages in Hindi

मैं आपके जन्मदिन पर आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख सुविधा और ढेर सारी दौलत की कामना करता हूँ।

जन्मदिन की शुभकामनाएं!

मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले।

जन्मदिन मुबारक।

आपके जन्मदिन पर जो कुछ भी चाहिए, भगवान आपको उसका दोगुना दे।

हैप्पी बर्थडे।

जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश | Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye

हर पल होठों पे आपके रहे मुस्कान
सारे दुखों  से आप रहे अनजान
जिसके साथ सपने पूरे हो आपके,
सदा साथ रहे वो इंसान
 
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर, दूं क्या उपहार तुम्हें, बस प्यार से स्वीकार कर लेना, बहुत सारा प्यार तुम्हें जन्मदिन की बधाई

जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले छोटो से, ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी ईश्वर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई..!!

ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो, शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा।।

हँसते रहे आप करोड़ों के बीच, खिलते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।।

Sweet Birthday Wishes | स्वीट बर्थडे विशेज

भगवान आपके जीवन के हर एक दिन को आपकी तरह ही खूबसूरत बना दे, यही मेरी दुआ है।

जन्मदिन मुबारक।

आपको जीवन में वो सब कुछ हासिल हो, जिस की आप कामना करते हैं।

आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

मेरी दुआ है कि आपका जन्मदिन भी आपकी ही तरह शानदार हो।

हैप्पी बर्थडे।

अगर तुम न होते तो मेरी ज़िन्दगी में वो मजा ना होता। लव यू।

हैप्पी बर्थडे।

हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो। तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशिओं भरा हो।

जन्मदिन मुबारक।

एक बेहद खूबसूरत इंसान को, इस खूबसूरत और ख़ास दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

हैप्पी बर्थडे।

आप जैसा दोस्त दुनिया की हर ख़ुशी का हकदार है। भगवान आपको ज़िन्दगी में ढेर सारी तरक्की दे। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

भगवान करे आपके जीवन की यादें, आपके बर्थडे केक की तरह ही मीठी हों। आपका जन्मदिन आपके लिए यादगार हो। जन्मदिन मुबारक..!!

Happy Birthday Quotes

“आपके जन्मदिन के इस खास मौके पर, आपकी खुशियों की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए। आपका दिल हमेशा हसरतों से भरा रहे!”

“जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आपके जीवन में सुख, समृद्धि और प्यार हमेशा बना रहे।”

“आपके जन्मदिन पर मैं आपको ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि की कामना करता हूँ।”

“आपके जन्मदिन पर, मैं आपको ढेर सारी खुशियों और सफलता की कामना करता हूँ।”

“आपके जन्मदिन पर, मैं आपको सफलता और खुशियों की बरसात की शुभकामनाएं भेजता हूँ।”

“जन्मदिन के इस खास मौके पर, आपके चेहरे पर हमेशा हँसी हो, और आपका जीवन उत्तम हो।”

Also read: लेटेस्ट मोटिवेशनल कोट्स, इमेजेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

जन्मदिन की बधाई सन्देश | Happy Birthday Wishes in Hindi 2024

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी खुदा से बस यही दुआ है हमारी तोहफा क्या दूं तुम्हें दुआओं के सिवा यही दुआ है कि बस खुदा रहे तुम से राज़ी सदा।

खुशियां करे अभिनन्दन आज तुम्हारा हुआ जनम जीवन बने पावन चन्दन यही कामना है प्रीतम

“HAPPY BIRTHDAY”

खुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहां फूलों की बरसात हो..!!

जन्मदिन की शुभकामनायें

सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा, तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा, शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार जन्मदिन की शुभकामनायें..!

जीवन का हर लम्हा हो रोशन प्रेम से हो पल पल का पोषण हर दिन हो आपका फन डे इसी आरजू के साथ हैप्पी बर्थडे..!!

हैप्पी बर्थडे कोट्स | Birthday Quotes in Hindi

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”❤️क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”…और आज पूरी हो आपकी हर “आस” …. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं ढेर सारी !!

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ, खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए, आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए! Happy 🎂 Birthday 🎂to You…🎀

भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जन्मदिन मुबारक हो🎀🎁

मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले। जन्मदिन मुबारक।

भगवान आपके जीवन के हर एक दिन को आपकी तरह ही खूबसूरत बना दे, यही मेरी दुआ है। जन्मदिन मुबारक।

Janamdin Ki Shubhkamnaye in Hindi

जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं आप अपने दोस्त या परिवार के किसी भी मेंबर को व्हाट्सएप या मोबाइल मैसेजिंग के माध्यम से birthday wishes in Hindi शेयर कर सकते हैं  इसके अलावा आर्टिकल में हम आपके बेहतरीन 2 line birthday Shayari for Best Friend  बेस्ट कलेक्शन भी आपके साथ साझा करेंगे ताकि अगर आपके कोई दोस्त का बर्थडे है तो आप उसे  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। https://bharatnewsjournal.com

See also  151+ Happy Birthday Mother Wishes in Hindi | मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें:- 50+ गुड मॉर्निंग कोट्स

Latest Happy Birthday Wishes in Hindi

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
“Happy Birthday”

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक”

हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं”

दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
“Happy Birthday”

मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”

दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”

जन्मदिन किसी भी व्यक्ति का खास दिन होता है जो साल में एक बार ही आता है ऐसे में अगर आप अपने  Girlfriend, Boyfriend, Sister, Brother, या परिवार के किसी भी सदस्य को बर्थडे के दिन जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आर्टिकल में हम आपको Happy Birthday Wishes और साथ में जन्मदिन की बधाई संदेश 2 लाइन  के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे  ताकि आप इनको Social Media पर भी शेयर करके सुभकामनाएँ दे सकते हैं ।

See also  Husband Birthday Wishes in Hindi | पति के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | Quotes and Shayari for Status

SummaryBirthday Wishes in Hindi

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | janamdin ki hardik shubhkamnaye | birthday wishes in hindi आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में आकर पूछे उसका उत्तर हम जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja