Husband Birthday Wishes in Hindi | पति के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | Quotes and Shayari for Status

Birthday Wishes, Status, Quotes And Shayari For Husband in Hindi

Husband Birthday Wishes in Hindi:- एक शादीशुदा महिला के जीवन में उसके पति का हम स्थान होता है क्योंकि समाज में उसे सामाजिक और आर्थिक रूप से अगर कोई सुरक्षा प्रदान करता है तो उसका पति होता है ऐसे में अगर आप अपने पति से दूर किसी शहर में नौकरी करती हैं या आपके पति आपके घर में नहीं रहते हैं बल्कि कहीं दूसरे शहर में नौकरी करते हैं और उनके जन्मदिन है तो आप उन्हें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इस आपके पति को खुशी की प्राप्ति होगी यदि आपके पति का का जन्मदिन है तो आप उन्हें जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें Heart touching Birthday wishes व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें भेज कर  अपने पति को  जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं, अपने पिता की जन्मदिन पर  बेहतरीन Husband Birthday wishes, Message, Husband Birthday Status, Quotes Funny Shorts, Best Hearts touching Wishes भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Husband Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे हसबैंड स्टेटस इन हिंदी से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करेंगे तो अनुरोध रहेगा कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:-

पति को जन्मदिन की बधाई (Husband Birthday Wishes in Hindi)

Husband Birthday Wishes :- शादीशुदा महिला के जीवन में उसके पति की भूमिका सबसे अहम होती है क्योंकि उसके द्वारा ही उसे आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलता है, उसकी हर एक जरूरत को उसके पति के द्वारा ही पूरा किया जाता हैं। अगर आपके पति का जन्मदिन है तो आप उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इससे आपके पति को खुशी की अनुभूति होगी | ऐसे में आपके पति आपके घर से दूर है और उनके जन्मदिन है तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने घर से दूर हैं और आपके पति का जन्मदिन है तो आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें Husband जन्मदिन है तो व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने Husband  को  Husband Birthday wishes ‘Message और साथ में  Husband Birthday Status भेज सकते और आप यदि अपनी पति को हंसाना चाहते हैं तो आपने उसे Funny Shorts Birthday Wishes भेज सकते हैं। 

खुदा करे कभी प्यार कम न हो,
जीवन में हर पल हो खुशी,
जन्मदिन का ये दिन खत्म न हो।
हैप्पी बर्थ डे पति देव

हर दिन से प्यारा है आज का दिन,
नहीं रहना हमें एक भी दिन आपके बिन,
दिल देता है हर पल दुआ आपको,
फिर भी मुबारक हो जन्मदिन आपको।
हैप्पी बर्थडे लव

निकलता सूरज दुआ देता है,
खिलता फूल खुशबू देता है,
हम क्या खास दें अब आपको,
खुदा हजार खुशियां देता है आपको।
हैप्पी बर्थडे

आज का दिन बहुत खास है,
प्यार पर मुझे विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
आप मेरी धड़कन में और सांस हैं।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति

Also Read:-Happy Birthday Brother Wishes And [ Latest ] Quotes, Whatsapp Status, Shayari in Hindi

पति के लिए के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes for Husband

आपके पति का यदि जन्मदिन है तो आपको जरूर ही अपने पति  को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजनी है तो आप उसे Best Heart Touching Birthday wishes भेज सकते हैं ताकि आपका उसके साथ रिश्ता मजबूत हो सके |

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,खिलते रहे आप लाखों के बिच,रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच।जन्म दिन की शुभ कामनाये..Happy Birthday Dear

जीवनसाथी आपके जैसा ही चाहते थे, हम दिन-रात प्यार के लिए दुआ मनाते थे! आपसे मिलकर हमारी ख्वाहिश पूरी हुई, दो दिलों के बीच से दूर सारी दूरी हुई..!!

तुम हो मेरी जिंदगी के इंद्रधनुष

ना लगे आपके जोश पर कभी अंकुश,

जन्मदिन की बधाई हो

भगवान रखे सदा मेरे पति को खुश।

Also Read: पिता के जन्मदिन पर शुभकामनाएं व बधाई संदेश हिंदी में

पति के जन्मदिन पर फनी शायरी | Birthday Shayari for Husband

Happy Birthday Husband Funny Shayari:- दुनिया के किसी भी पत्नी के जीवन में पति की अहमियत बहुत ज्यादा होती है क्योंकि पति उसके सभी जरूरत जैसे आर्थिक सामाजिक शारीरिक की पूर्ति करता है और समाज में एक महिला अगर सुरक्षित है तो उसके पीछे भी पति की सबसे अहम भूमिका होती हैं। आसान भाषा में कहे तो पति पत्नी का रखवाला होता हैं। आपके पति अगर घर से कहीं दूर नौकरी करते हैं तो जन्मदिन के अवसर पर उन्हें  फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें दे सकते हैं ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर हैं और आपके पति का  जन्मदिन है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से Funny Short Husband Birthday Shayari भेज सकते हैं |

See also  करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं व सन्देश | Karva Chauth Status, Quotes, Shayari For Husband & Wife in Hindi
Funny Short Husband Birthday Shayari

जन्मदिन पर मैं यही प्रण करती हूं,

जब भी देखूंगी तुम्हारे सफेद बाल,

उनका दिल से सम्मान करती हूं।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,

अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें

तो कसूर आपका नहीं होगा,

क्योंकि

आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो..!

केक चेक कीजिये, कैंडल भी चेक कीजिये,पार्टी कैप चेक कीजिये औरबर्थडे बॉय भी चेक किजिये.आज आपके जन्मदिन पर में आई हूँ,सारे जहाँ की खुशियाँ साथ समेट लाई हूँ |

जन्मदिन पर आज मैं दुआ करती हूं,

जवानी ईमानदारी के साथ बिताओ,

धीरे-धीरे खाओ,

अपनी उम्र के बारे में,

प्लीज झूठ बोलना सीख जाओ।

हैप्पी बर्थ डे लव..!!

बस इतना कह सकती हूँ कि तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूँ। 

जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव..!

Heart touching Birthday Wishes for Husband in Hindi

एक पत्नी का अपने पति के साथ सबसे गहरा और मजबूत रिश्ता होता है, अगर आपकी हस्बैंड का जन्मदिन है तो आप व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा अपने फादर को “Heart touching Birthday wishes” भेज सकते हैं ताकि आपके पति  को बहुत ज्यादा खुशी की प्राप्ति हो इसके अलावा आप अपनी पति को Husband Birthday Quote भी Send कर सकते हैं |

“💐💘 भगवान ने दिया है तोहफा मुझे,

मन्नतों से मिले आप मुझे,

गलतियों को भुला देना हमेशा,

साथ रहे हमारा जन्मों जन्मों का। 💘💐”

“💐💘 आपका ये अंदाज जुदा है सबसे,

कातिलाना है ये स्माइल,

इस बर्थडे किसी की नजर न लगे,

बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई। 💘💐”

“💐💘 आज का दिन बहुत खास है,

प्यार पर मुझे विश्वास है,

हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,

आप मेरी धड़कन में और सांस हैं। 💘💐”

Happy Birthday Wishes For Husband

कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते

कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते

कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये

कितने हसीन थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर

Happy Birthday to My Husband !

तुम्हारा हाथ थाम कर मैं

बहुत आगे निकल आयी हूँ,

लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं

तो लगता है, हमने तो कल ही शुरुआत की है।

लव यू प्यारे पति। जन्मदिन मुबारक हो !

निकलता सूरज दुआ देता है,

खिलता फूल खुशबू देता है,

हम क्या खास दें अब आपको,

खुदा हजार खुशियां देता है आपको।

Happy Birthday to My Life !

एक आदर्श विवाह, एक परी-कथा नहीं है 

यह मेरे लिए एक वास्तविकता है। 

मेरे सपनों को सच करने के लिए आपका धन्यवाद !

जन्मदिन मुबारक हमसफ़र !

आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान है

आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है

क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में

आप में ही मेरी जान है

जन्मदिन की बधाई पतिदेव

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,

ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से

हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका

है दुआ यही दिल की गहराई से

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !

Birthday wishes for Husband in Hindi

सुना था शादी के बाद जिंदगी खूबसूरत हो जाती है,

खूबसूरत शब्द छोटा है,

क्योंकि मेरी तो जन्नत बन गई है।

हैप्पी बर्थ डे डियर हसबैंड

आपके साथ बूढ़ा होना बहुत अद्भुत है। जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय पति। आप एक हजार वर्ष और जियें!

तुमसे मिलकर चैन मिला और मिलीं सौगातें, चमक उठे दिन मेरे, महक उठी हैं रातें, हर मौसम खुशियां लाए जीवन में आपके, चाहे सर्द जनवरी हो या सावन की बरसातें। हैप्पी बर्थ डे डियर हसबैंड

” आपको खुशी होनी चाहिए कि आपको पूरी दुनिया में सबसे अच्छी पत्नी मिली है. मैं आपके लिए सबसे अच्छा उपहार हूं…।” . – Happy Birthday Hubby 🎂

” बेहद खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा, यह दिल तो बस दिवाना है तुम्हारा,कहते है लोग तुम्हें चांद का टुकड़ा पर मैं कहती हूँ कि चांद टुकड़ा है तुम्हारा…।” . – मेरे बच्चों के पापा को जन्मदिन की बधाई 🎂

Soulmate Romantic Birthday wishes for Husband from Wife | यूनिक बर्थडे विशेस फॉर हस्बैंड

मैं बहुत खुशनसीब हूं 

कि मुझे आप जैसा पति मिला

आपके साथ रहना हर दिन एक तोहफा है 

और हर रात दिवाली !

Happy Birthday Dear Husband !

जब मैं सुबह उठती हूं 

और आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखती हूं

तो मैं अपने आप को धन्य महसूस करती हूं। 

जन्मदिन मुबारक हो हबी !

आप सिर्फ एक कमाल के पति नहीं हैं, 

बल्कि एक बेहतरीन दोस्त हैं 

जो हमेशा चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहते हैं।

Happy Birthday Dear Husband.! 

पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Hubby पति के लिए बर्थडे शायरी

” आज मैंने आपके लिए जन्मदिन का बड़ा अच्छा तोहफा खरीदा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मुझे शॉपिंग नहीं कराएंगे…।” . – मेरे बच्चों के पापा को जन्मदिन की बधाई 🎂

” मैं करती हूं तुमसे इतनी मोहब्बत कि कम पड़ जाएगा सारी दुनिया का प्यार, ढेर सारी शुभकामनाएं हो जन्मदिन की मुझे मनाने है आपके साथ ऐसे दिन हजार…।” . – मेरे पतिदेव को जन्मदिन की बधाई 🎂

” Happy birthday hubby! You are the cause of my Happiness…।” . – 🎂

” मेरे जीवन में सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप मेरे प्यार, मेरे दिल और मेरे आनंद हैं…।” – 🎂

2 Line Birthday Shayari for Husband

आप मेरी नन्दिगी की रौनक और मेश सकून है

खुदा आप को लम्बी और खुशयों से भरी दिगी दे..!

दिल ये मेरा ❤ चाहता है कि दुनिया की हर

ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।

” हैप्पी बर्थडे हबी !! तुम मेरी खुशी का कारण हो…।” . – 🎂

” दुनिया सिर्फ आप ही एक इंसान हो जिसके लिए में अपने सारे दर्द सारे ग़म भूल सकती हूं. आप मेरी दुनिया हो मेरे सरताज. जान आप सिर्फ मेरे पति ही नही बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो…।” . – 🎂

” न आसमान से टपके हो, न गिराए गए हो, सोचती हूं आजकल कहां मिलते हैं ऐसे लोग, आप ऑर्डर देकर ही मेरे लिए बनवाए गए हो…।” . – 🎂

” न आसमान से टपके हो, न गिराए गए हो, सोचती हूं आजकल कहां मिलते हैं ऐसे लोग, आप ऑर्डर देकर ही मेरे लिए बनवाए गए हो…।” . – 🎂

” आप मुझे इतने प्यारे हैं कि मेरे दिल में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता मेरी जान …।” . – 🎂

Happy birthday wishes for Husband in Hindi

सफलता के आसमां पर पूरा हो

आपका हर ख्वाब,

आप जहां भी जिस हाल में रहोगे

मुझे हर पल अपने साथ पाओगे


तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं

आज के दिन के लिए मैं

शुक्रगुजार हूं उस खुदा का

जो मेरे लिए तुम्हें

इस जमीन पर लाया था

पति के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश | Happy Birthday Shubhkamnayen

कभी ना टूटे हमारी जोड़ी

बना रहे यह अद्वितीय प्यार

जन्मदिन की बधाई हो प्रिय

सात जन्मों का है हमारा करार।

दुनिया के अदभुत पति को

जन्मदिन की शुभकामनाएं।

तुम मेरे जीवन का सबसे

अच्छा उपहार हो

इस जिंदगी को जीने की आरजू,

बिन तेरे है अधूरी,

तेरा साथ अगर मिल जाये,

जिंदगी मेरी हो जाये पूरी

पति के लिए रोमांटिक बर्थडे विश

चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह,
Happy Birthday

मेरे पति को जन्मदिन की बधाई। आप सच में बहुत अच्छे हो। मेरा जीवन आपके बिना अकल्पनीय होगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे हमसफ़र!

बाकी लोगों के लिए आप सिर्फ एक अन्य व्यक्ति हैं, लेकिन मेरे लिए आप मेरी दुनिया हैं। आपको जन्मदिन मुबारक हो।

जब से आप मेरे पति बने हैं, मैंने कभी भगवान से कुछ नहीं मांगा क्योंकि उन्होंने मुझे सबसे अच्छा जीवन साथी दिया जिसकी मैं कभी भी इच्छा कर सकता था। जन्मदिन मुबारक हो प्यार!

Heart touching birthday wishes for Husband

आपकी बाहों में मिलता है सुकून,

मुझे मिलती है जहां से ज्यादा खुशी,

यूं ही गुजर जाए ये जिंदगी,

जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति

आपका ये अंदाज जुदा है सबसे,

कातिलाना है ये स्माइल,

इस बर्थडे किसी की नजर न लगे,

बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई।

आपकी बाहों में मिलता है सुकून,

मुझे मिलती है जहां से ज्यादा खुशी,

यूं ही गुजर जाए ये जिंदगी,

जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति

जन्मदिन के इस मौके पे,

दूं क्या तोहफा तुम्हें,

मेरा प्यार स्वीकार कर लो,

बहुत सारा प्यार तुम्हें।

हैप्पी बर्थडे लव


अधूरी हूं तुम्हारे बिना,

कैसे कहूं ये बात,

खुशियों से भर जाये आज ये दिन,

बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।

जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,  

मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,  

हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,  

मेरे दिल  की बस यही दुआ है आपके लिए

Birthday Shayari for Husband in Hindi

खुदा करे कभी आपका दामन खाली न हो,
आपके जीवन में खुशी की तंगहाली न हो।
हैप्पी बर्थ डे पतिदेव

जन्मदिन है आपका, आपको देते हैं शुभकामना,
दांपत्य की राह पर कभी दर्द से न हो सामना।

जीवनसाथी आपके जैसा ही चाहते थे,
हम दिन-रात प्यार के लिए दुआ मनाते थे,
आपसे मिलकर हमारी ख्वाहिश पूरी हुई,
दो दिलों के बीच से दूर सारी दूरी हुई,
हैप्पी बर्थडे लव

आज का दिन कितना प्यारा है, जन्मदिन तुम्हारा है,
खुदा ने तुम्हें सिर्फ मेरी खातिर जमीन पर उतारा है।

मुझे पता है तुम्हारी पसंद कितनी अच्छी है,
तभी तो तुमने लाखों में से मुझे चुना है।
हैप्पी बर्थ दे लकी मैन

तुम्हारे साथ बीता हर पल शानदार है,
तुम्हारे लिए मेरे दिल में बेहद प्यार है,
और कितनी तारीफ कराओगे पतिदेव,
आज तो पार्टी दे दो, कब से ट्रीट उधार है।

उफ ये अंदाज और ये स्टाइल,
और उस पर प्यारी-सी स्माइल,
सारी अदाएं तुमको मैंने हैं सिखाई,
टैलेंटेड बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई।

Husband ko Birthday Wish Kaise Kare in Hindi

मेरे स्मार्ट पति को जन्मदिन मुबारक हो। मुझे खुशी है कि मैंने एक ऐसे आदमी से शादी की है जो लगभग मेरे जितना ही स्मार्ट है।

तुम्हारा हाथ थाम कर मैं बहुत आगे निकल आयी हूँ, लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है, हमने तो कल ही शुरुआत की है।

पति के जन्मदिन पर बधाई संदेश

तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
हैप्पी बर्थडे माय लव

पति के लिए बर्थडे स्टेटस in Hindi

” You are my Mr. perfect because when I’m with you, everything around me seems perfect and flawless. Happy birthday to my perfect husband…।” . – मेरे पतिदेव को जन्मदिन की बधाई 🎂

“मैं दुनियां की सबसे खुशनसीब पत्नी हूँ, क्युकि मुझे आप जैसा प्यार करने वाला पति मिला …।” . – मेरे बच्चों के पापा को जन्मदिन की बधाई 🎂

” तुम मेरे लिए सबकुछ हो। मैं तुम्हारे लिए सोचती हूं, तुम्हारे लिए जीती हूं और तुम्हारे लिए सपने देखती हूं। मैं अंतिम सांस तक तुम्हारा साथ दूंगी…।” . – Happy Birthday To The Best Husband 🎂

” आप हमेशा जीवन में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि बने रहेंगे। आप हमेशा मेरे सपने के आदमी रहे हैं मैं आपके पास होने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं…।” . – 🎂

रोमांटिक बर्थडे विशेस फॉर हस्बैंड इन हिंदी

सुना था शादी के बाद जिंदगी खूबसूरत हो जाती है,
खूबसूरत शब्द छोटा है, क्योंकि मेरी तो जन्नत बन गई है।
हैप्पी बर्थ डे डियर हसबैंड

तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
Happy Birthday My Love

करती हूं मैं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी कम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।
हैप्पी बर्थडे हबी

अधूरी हूं तुम्हारे बिना,
कैसे कहूं ये बात,
खुशियों से भर जाये आज ये दिन,
बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।
जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja