राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना | Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana

Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana:– व्यक्ति के जीवन में मूलभूत आवश्यकताओं में पक्का आवास होना एक सपना होता है। आर्थिक वर्ग से कमजोर व्यक्ति पक्के मकान का सपना सच नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें जिंदगी में निराशा दिखाई देने लगती है। परंतु अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री जन आवास योजना” (Mukhymantri Jan Avas Yojana Rajasthan) की शुरुआत की जा चुकी है। योजना स्वरूप के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, बीपीएल परिवार, गरीब व्यक्तियों को सरकार द्वारा निशुल्क आवाज उपलब्ध कराया जाएगा।  राजस्थान सरकार का 2022 तक 18 लाख परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध  कराना लक्ष्य रखा है।

सरकार द्वारा आवंटित आवासीय भूखंड पर बनने वाले फ्लैट 2 BHK हैं जिसमे 2 रूम, 1 रसोईघर और 1 लेट/ बाथ हैं। ये सभी घर आधुनिक श्रेणी के अंतर्गत बनाये जायेंगे। आवास निर्माण आधुनिक सुविधायुक्त तथा सभी आवश्यक सुविधा रोड़, लाईट, सीवरेज, गार्डन सहित बनाए जा रहे हैं।

आइए जानते हैं सरकार द्वारा शुरू की गई mukhya mantree jan aavaas yojana के अंतर्गत पक्का मकान कैसे उपलब्ध होगा? तथा इसके लिए आवेदन कैसे करना होगा? कौन से परिवार जन आवास योजना के लिए उचित पात्र होंगे? संपूर्ण विवरण जानने के लिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए।

Mukhymantri Jan Avas Yojana Rajasthan details

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना लाभ2 BHK आवास
फ्लैट का आवंटन राशी1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल पोर्टलhttp://urban.rajasthan.gov.in/rhb

राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना विवरण

Rajasthan Chief Minister Housing Scheme Details:- मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य- 2022 तक रखा गया हैं। तथा 10 लाख आवास की आवश्यकता बताई जा रही है।

See also  Raj Kaushal Portal 2023 | राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण

फ्लैटों का आवंटन 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर से निर्धारित किया गया है।

आवास खरीदने के लिए जो बैंकों से ऋण मिलेगा उस पर लगने वाले ब्याज का कुछ भार सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

Mukhya Mantree Jan Aavaas के लाभ | Benefits of Mukhya Mantree Jan Aavaas:-

  • सस्ते दर पर मकानों के चार मॉडल बनाए जा रहे हैं।
  • आवास आरक्षित दर के 25 व 6 0 प्रतिशत दर पर आवंटित होंगे।
  • आवासीय फ्लैटों का आवंटन 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर से निर्धारित किया गया है।
  • सरकारी व निजी हाउसिंग योजनाओं में बेचने योग्य जमीन में से 10 फीसदी हिस्सा एलआईजी और ईडब्लूएस यानी लोअर इनकम ग्रुप व इकॉनोमिकली वीकर सेक्शन के लिए रखा जाएगा।
  • जबकि निजी टाउनशिप में यह 7 फीसदी होगा। जबकि हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं में 50 फीसदी जगह इनके लिए रखेगा।
  • JDA / जेडीए और UITs / यूआईटीज की 25 प्रतिशत भूमि योजना के लिए- जेडीए और यूआईटीज के लिए 25 प्रतिशत भूमि पर इस तरह के मकान बनाना अनिवार्य होगा।
  • बिल्डर भी अपनी जमीन पर ईडब्लूएस व एलआईजी के मकान बना सकेंगे।
  • इसके बदले बिल्डर को 2.25 एफएआर तक फ्री एफएआर मिलेगा।
  • योजना से गरीबों को कम राशी में पक्के घर मिल जायेंगे।
  •  योजना के अंतर्गत आवेदकों को 2 BHK आवासीय फ्लैट दिए जायेंगे।
  • आवास के लिए गरीब परिवार भी बैंक से ऋण ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री जन आवास योजना पात्रता एवं दस्तावेज | Mukhya Mantree Jan Awas Yojana Eligibility and Documents:-

  •  आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आय वार्षिक 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के  पास/ उसके परिवार के पास पहले से राज्य में कंही भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • घर का पता/ प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक का खाता नंबर
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
See also  राजस्थान: राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2023 | Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana

 राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना  हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Online Application Process for Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana:- राजस्थान सरकार द्वारा उन सभी परिवारों को निशुल्क आवास आवंटित किया जाएगा, जो उक्त में दी गई पात्रता प्रथम मापदंड को सही से जांच लेते हैं। तथा सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को योजना के अंतर्गत उचित पात्र माना जाएगा। चलिए जानते हैं Mukhya Mantree Jan Awas Yojana हेतु ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं? संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

सर्वप्रथम राजस्थान सरकार के आवास योजना विभाग के ऑफिशल पोर्टल http://urban.rajasthan.gov.in/rhb पर लॉगिन करें।

  • होम पेज पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • आपके पास login id और पासवर्ड आ चुका है।
  •  login id और पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा कोड डालें |
  • सबमिट करें।

Important link area

Chief Minister Jan Awas YojanaClick Here
Awas Yojana Application FormClick Here
Official Linkshttp://urban.rajasthan.gov.in/rhb

FAQ’s Mukhymantri Jan Avas Yojana Rajasthan 

Q. मुख्यमंत्री जन आवास योजना क्या हैं ?

Ans. राजस्थान राज्य के ऐसे परिवार जिनके पास कोई भूखंड या खुद का पक्का मकान नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा सरकारी आवासीय कॉलोनी में  2 BHK फ्लैट बना कर देगी। तथा ऐसे परिवार जो योजना के उचित पात्र हैं उन्हें  आवास आवंटित किया जाएगा। 

Q. राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना हेतु कैसे आवेदन करें?

Ans.  सर्वप्रथम राजस्थान सरकार के आवास योजना विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करें। तथा पोर्टल पर मुख्यमंत्री जन आवास एप्लीकेशन पर क्लिक करें।  अपना आवेदन ध्यान पूर्वक भरे तथा सम्मिट करें। आवेदन की जांच पूर्ण होने पर  तथा उचित पात्रता पाए जाने पर आवास आवंटित सूची में आपका नाम दर्ज होगा। 

See also  मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट अलवर | NREGA Job Card List Alwar 2023 ऑनलाइन चेक करें @nrega.nic.in

Q.  राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना हेतु कौन से परिवार पात्र हैं?

Ans.  मुख्यमंत्री जन आवास योजना उन सभी परिवारों को लाभान्वित करेगी जो आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा बीपीएल परिवार में  शामिल है। इसी के साथ इनका खुद का पक्का मकान नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

2 thoughts on “राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना | Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja