देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2023 | Devnarayan Chhatra Scooty Yojana

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में राजस्थान सरकार “देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना” की शुरुआत कर चुकी है। सरकार द्वारा 12वीं कक्षा की होनहार छात्राओं, जिन्होंने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें फ्री स्कूटी वितरण की जा रही है। राजस्थान फ्री स्कूटी योजना (Devnarayan Chhatra Scooty Yojana) के अंतर्गत राज्य की होनहार छात्राओं को विद्यालय आने जाने के लिए अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें स्कूटी से स्कूल जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

आइए जानते हैं, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना क्या है? कौन सी छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाएगा? फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत कितनी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी? स्कूटी प्राप्ति के लिए कितने अंको की आवश्यकता होती है?  छात्राओं को स्कूटी प्राप्ति हेतु आवश्यक पात्रता, दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

 देवनारायण स्कूटी योजना 2023 | Devnarayan Chhatra Scooty Yojana

राजस्थान की छात्राओं को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना (Devnarayan Chhatra Scooty Distribution Scheme) के अंतर्गत विद्यालय आने जाने हेतु फ्री में स्कूटी ( Free Scooty) प्रदान की जाएगी। राजस्थान की ऐसी छात्राएं जो पिछड़े वर्ग जैसे:- बंजारा, लोहार, गुर्जर, रायका, रेबारी, हरिजन श्रेणी में आती है। ऐसी  होनहार छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी। छात्राओं का कॉलेज प्रवेश करना आवश्यक होगा। अतः 12वीं कक्षा में जिन छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन सभी महिलाओं को नि:शुल्क स्कूटी वितरण की जाएगी। Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 के अंतर्गत आर्थिक वर्ग से कमजोर छात्रा अब पैसों के अभाव या पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह पाएगी।

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना प्रोत्साहन राशि

सन 2023 में देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत 1000 छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार चुना जाएगा। जिन्होंने पिछली कक्षा 12 में 75% से अधिक अंक प्राप्त कर योजना लाभान्वित हेतु पात्रता एवं मापदंड को पूर्ण किया है।   इसी के साथ जो छात्राएं ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन ले चुकी है उन्हें प्रति वर्ष ₹10000 तथा पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही छात्राओं को ₹20000 की सालाना प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

See also  मुख्यमंत्री सहायता कोष राजस्थान | CM Relief Fund Rajasthan | समाजसेवी व भामाशाह पंजीकरण करें

देवनारायण फ्री स्कूटी योजना आवेदन की अंतिम तिथि | Devnarayan Free Scooty Scheme Application Last Date

राजस्थान की जो छात्राएं 12वीं कक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो चुकी हैं। उन्हें देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के लिए जल्द ही आवेदन कर देना चाहिए। आवेदन करने की तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 3 जनवरी 2022 को योजना हेतु आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 21 दिसंबर 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। अतः छात्राओं को Devnarayan Scooty Yojana के तत्वाधान में 21 दिसंबर 2022 से पहले-पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर देना चाहिए। आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया इसी लेख में नीचे मेंशन की गई है। अतः उसे फॉलो करें।

देवनारायण छात्रा प्रोत्साहन राशि प्राप्ति की पात्रता | Eligibility for Devnarayan student incentive amount |

 जो छात्राएं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की पात्र हैं। उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक तौर पर सालाना प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी जो इस प्रकार है:-

  • देवनारायण प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 12वीं कक्षा की छात्राओं स्नातक के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में 75% से अधिक अंक प्राप्त होते हैं तो उन्हें ₹10000 का आर्थिक अनुदान दिया जाता है।
  • जो छात्राएं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पढ़ाई कर रही हैं उन्हें 75% तक अधिक अंक प्राप्त होने पर ₹20000 वार्षिक भी जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 1000 छात्राओं को इस प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा।
  • प्रोत्साहन राशि के लिए छात्रा की पारिवारिक स्थिति तथा आर्थिक स्थिति को आधार मानकर घोषणा की जाएगी।

राजस्थान फ्री स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म | Rajasthan Free Scooty Scheme Registration Form

 राजस्थान की होनहार छात्रा जो देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के पात्र हैं। उन्हें आवेदन करने के लिए बैंक विवरण जरूर प्रस्तुत करना होगा। बैंक के साथ-साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा सरकार द्वारा अन्य दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत करने होंगे। जिसमें शिक्षा संबंधी दस्तावेज भी शामिल होंगे। जिन छात्राओं को योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्हें सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी तथा जो 12वीं कक्षा की छात्राएं हैं, जिन्हें फ्री स्कूटी दी जानी है। उन सभी को जिला स्तर या तहसील स्तर पर समारोह आयोजित कर के वितरण की जाएगी। फ्री स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया लेख में नीचे दी जा रही है। उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करिएगा।

See also  Google Scholarship 2022 | छात्राओं को मिलेगी $1000 की स्कॉलरशिप

देवनारायण फ्री स्कूटी/ देवनारायण प्रोत्साहन राशि हेतु आवश्यक पात्रता

जैसा कि आपको उक्त पंक्तियों में बताया जा चुका है। देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का लाभ तथा देवनारायण प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ उन सभी छात्रों को मिलने वाला है। जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी के साथ-साथ कुछ अन्य पात्रता है, एवं मापदंड को पूर्ण करना होगा। जो कि इस प्रकार है:-

  • योजना का लाभ विशेष वर्ग की छात्राओं को दिया जाएगा। जैसे:- आदिवासी जनजाति, भील, बंजारा लोहार गुर्जर रायका आदि।
  • स्कूल पूर्ण होने के पश्चात छात्रा का महाविद्यालय में दाखिला होना अनिवार्य है।
  • आवेदक छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए।
  • छात्रवृत्ति तथा प्रोत्साहन योजना का लाभ विधवा, विवाहिता, अविवाहित छात्राएं ले सकती हैं।
  • जो छात्राएं नियमित रूप से अध्ययनरत है। उन्हें ही योजना हेतु उचित पात्र माना जाएगा। बीच में पढ़ाई छोड़ने पर छात्राएं योजना हेतु पत्र नहीं होगी।

देवनारायण फ्री स्कूटी / प्रोत्साहन राशि प्राप्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो 12वीं कक्षा की छात्रा देवनारायण फ्री स्कूटी के लिए आवेदन करती है। जो छात्राएं स्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही हैं। उन्हें निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-

  • आवेदक छात्रा का आधार कार्ड
  • आवेदक छात्रा के पास शैक्षणिक संस्थान द्वारा नए सत्र में प्रवेश रसीद देनी होगी
  • पिछले वर्ष  की अंक तालिका
  • छात्रा का जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक संबंधी विवरण
  • छात्र या छात्रा के अभिभावक का मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for Devnarayan Chhatra Scooty Scheme 2023

राजस्थान के जितने भी छात्र एवं छात्रा स्कॉलरशिप एवं अन्य योजना जैसे देवनारायण स्कूटी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो उन्हें पहले SSO ID बनानी होती है SSO ID से लॉग इन करने के पश्चात राजस्थान सरकार से संबंधित जितनी भी योजनाएं संचालित है। उन सब के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतः आप पहले SSO ID बनाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

See also  राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें? CEO Voter List 2023 | Rajasthan Voter List PDF Download
  • राजस्थान पोर्टल पर डिपार्टमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसी ऑप्शन में आपको देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि विकल्प दिखाई देगा।
  • विकल्प पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी, शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करने के पश्चात फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।

FAQ’s Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2023

Q. देवनारायण प्रोत्साहन योजना से प्रोत्साहन राशि कैसे मिलती है?

Ans.  देवनारायण प्रोत्साहन योजना उन सभी छात्रों को दी जाएगी। जो छात्राएं ग्रेजुएशन कर रही है उन्हें ₹10000 वार्षिक तथा पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही छात्राओं को ₹20000 वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Q.  राजस्थान में फ्री स्कूटी कौन सी छात्रों को दी जाती है?

Ans.  राजस्थान फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत जो छात्राएं 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करती है तथा विशेष वर्ग  श्रेणी में आती है  एसी 1000 छात्राओं को प्रतिवर्ष निशुल्क स्कूटी दी जाती है।

Q.   राजस्थान में फ्री स्कूटी के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  सबसे पहले राजस्थान की छात्रा है अपनी पात्रता एवं आवश्यक मापदंड को यथावत अध्ययन कर लें। इसके पश्चात एसएसओ आईडी पर लॉगिन करके देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना हेतु आवेदन करें। आवेदन स्वीकार किए जाने तथा सत्यापन होने के पश्चात आपको समारोह आयोजित कर स्कूटी वितरण की जाएगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja