राजस्‍थान महंगाई राहत कैम्प आज से : महंगाई राहत कैंप में शामिल विभिन्न योजनाएं | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान

राजस्‍थान महंगाई राहत कैम्प Rajasthan Dearness Relief Camp 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप का आयोजन (24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक) किया जायेगा जिसके माध्यम से सरकार राज्य की जनता को सभी प्रकार के सरकारी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देगी राजस्थान महंगाई राहत कैंप आयोजन करने का प्रमुख मकसद राज्य में जनता को महंगाई से राहत दिलाना है इसके लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सभी संभागीय आयुक्तओं और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किए गए जिसके अंतर्गत राज्य में Mahengai Rahat Camp का आयोजन किया जाएगा | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में  Rajasthan Dearness Relief Camp 2023 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आप हमारा लेख पूरा पड़े आइए जानते हैं-

Mehangai Rahat Camp Rajasthan in Hindi

आर्टिकल का प्रकार सरकारी अभियान
आर्टिकल का नाम राजस्‍थान महंगाई राहत कैम्प
कब शुरू होगा  24 अप्रैल, 2023 से
किसके द्वारा शुरू किया जायेगा  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
कहां आयोजित होगा राजस्थान के विभिन्न जिलों में
ऑफिशल नोटिफिकेशन click here

Read More: नरेगा राजस्थान बीकानेर जॉब कार्ड लिस्ट

राजस्‍थान महंगाई राहत कैम्प क्या है? Mehangai Rahat Abhiyan Kya Hai?

राजस्थान मंगाई राहत कैंप राजस्थान सरकार की एक अनूठी पहल है जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिकों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के योजनाओं की घोषणा करेगी और साथ में आम जनता के सभी आर्थिक समस्याओं का समाधान इससे राहत कैंप के माध्यम से किया जाएगा  जैसे- जैसे कि महंगाई के कारण खर्च बढ़ना, कम आय या बेरोज़गारी की समस्या, घर किराये की समस्या आदि। इसके अलावा सरकार इस बात को भी सुनिश्चित करें कि राज्य में सभी योजनाओं का संचालन आम जनता तक आसानी से पहुंच सके ताकि अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ उन्हें मिल पाए | Mehangai Rahat Abhiyan उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो आर्थिक रूप से कई समस्याओं का सामना करें क्योंकि इस राहत कैंप में उन्हें आर्थिक स्थिति को कैसे मजबूत करना है उसके बारे में विशेषज्ञ द्वारा बेहतरीन उपाय बताए जाएंगे | 

See also  उष्ट्र विकास योजना राजस्थान 2023 | ऊँट पालक को मिलेंगे 10 हजार | Camel Yojana Rajasthan

Rajasthan महंगाई राहत कैम्प का उद्देश्य 

इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के लोगों महंगाई से कैसे निपटना है उसके बारे में जानकारी देना है सरकार के द्वारा आयोजित इस कैंप में सरकार के अलावा समाज सेवा जैसी प्रमुख संस्थाएं भी सम्मिलित होंगे ताकि उनको भी सरकार यहां पर प्रशिक्षित कर सके कि महंगाई जैसी समस्या से आम जनता को कैसे राहत दी जा सकती है  इसके अलावा जिन लोगों को महंगाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है, उन्हें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सहायता प्रदान करते हैं 

महंगाई राहत कैंप का समय व स्थान

सब को ज्ञात है कि आज 24 तारीख से महंगाई रात केंद्र राजस्थान राज्य सरकार ने शुरू किए हैं इन कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा है आप अपने कैंप की संपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट कर सकते हैं के मुख्य द्वार पर सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने और उन में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जारी किए जाएंगे यहां पर कैंप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का नहीं है सुविधा इसके लिए आपको कैंप में जाना पड़ेगा

राजस्थान महंगाई राहत कैंप में जाने के लिए मुख्य दस्तावेज

लाभार्थियों को अपने साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर जाएंगे ताकि उनका कार्य आसानी से हो सके मुख्य योजनाएं लाइक मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना कृषि से संबंधित महात्मा गांधी नरेगा योजना इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना मुख्य दस्तावेज जो आपको लेकर जाना है जिनमें से है 

  1. आधार कार्ड 
  2. नरेगा जॉब कार्ड 
  3. बिजली का बिल 
  4. गैस कनेक्शन की पासबुक 
  5. जन आधार कार्ड
See also  राजस्थान घर घर नि:शुल्क औषधि योजना 2022 | Ghar Ghar Nishulk Aushadhi Yojana (GGAY) in Hindi | राजस्थान औषधीय पौधा वितरण योजना

Rajasthan Dearness Relief Camp में समलित योजनाओं

  • गैस सिलेण्डर योजना – रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- रजिस्ट्रेशन य मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा

  • गौरतलब है कि घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क तथा किसानों को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क दी गई है

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना – रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट का वितरण

  • महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कचौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिन रोजगार – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण

  • इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह – रजिस्ट्रेशन व Revised PPO order वितरण

  • पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रुपए प्रतिमाह – रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश-

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए – रजिस्ट्रेशन एवं नवीन Policy Kit वितरण

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए – रजिस्ट्रेशन एवं नवीन Policy Kit वितरण

 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप 

राजस्थान में महंगाई राहत कैंप (Mehangai Rahat Camp Rajasthan) के अलावा पूरे राज्य में 2000 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे इन शिविरों में राज्य के नागरिकों को सरकार के द्वारा संचालित योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी इसके लिए  राज्य में कैंप आयोजित करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को दिया गया है  यहां पर दो काउंटर बनाए गए हैं | पहले काउंटर योजना का पंजीकरण किया जाएगा और दूसरे काउंटर में लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |

See also  Ambedkar DBT Voucher Yojana Rajasthan | अम्बेडकर DBT Voucher योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म शुरू

 Rajasthan Dearness Relief Camp Important Links 

Official notifications click here

Also Read: Manish Kashyap Contact Number

महंगाई राहत कैम्प राजस्थान का आयोजन कहा किया जाएगा?

महंगाई राहत कैंप का आयोजन (Mehangai Rahat Camp Aayojan) सरकारी अस्पताल, गैस एजेन्सी, बस स्टैण्ड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, हवाई अड्डा, रेल्वे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका व अन्य राजकीय कार्यालय- सार्वजनिक स्थल आदि जगाओ पर किया जाएगा इस बात का  जिला कलक्टर कर सकेंगे. इन कैम्पों के आयोजन से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश और संबंधित आवश्यक जानकारी संबंधित विभागों के द्वारा जारी किया जाएगा

 प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023

  • 11283 ग्राम पंचायत में प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो शिविर का आयोजन किया जाएगा
  • 352 ब्लॉक स्तर के दल प्रत्येक ब्लॉक में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा
  • लगभग 30 विभाग इस अभियान में सम्मिलित होंगे
  • प्रत्येक शिविर में महंगाई काउंटर बनाया जाएगा ताकि लोगों की समस्याओं का हल किया जा सके|

यह भी पढ़े:

विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस पर निबंध

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर भाषण 

नीम करोली बाबा के चमत्कारिक किस्से

बैसाखी पर निबंध Download PDF

नरेगा राजस्थान भरतपुर जॉब कार्ड लिस्ट

Rinku Singh Biography in Hindi, Age, Wiki, IPL and Cricket Career

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja