Police character certificate Rajasthan | पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं @police.rajasthan.gov.in

Police character certificate Rajasthan

Police character certificate Rajasthan:- राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के सभी नागरिकों को चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसे पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट कहा जाता है। अगर आप राजस्थान के निवासी है और किसी सरकारी नौकरी या खास किस्म के सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी। राजस्थान सरकार नागरिक के आवेदन करने के बाद उनके चरित्र के बारे में जानकारी एकत्रित करती है। उसके बाद राजस्थान चरित्र सर्टिफिकेट लागू किया जाता है। अगर आप Police Verification character certificate या राजस्थान पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहे यहां हम आपको इससे जुड़ी सभी प्रकार के विस्तार पूर्वक जानकारी सरल शब्दों में प्रस्तुत करने जा रहे है।  

नागरिक चरित्र प्रमाण पत्र एक आवश्यक दस्तावेज होता है जिसे स्थानीय पुलिस के द्वारा सत्यापित किया जाता है। राजस्थान सरकार के द्वारा इस आवश्यक दस्तावेज को प्रस्तुत करने से पहले स्थानीय पुलिस व्यक्ति के चरित्र की जांच करती है और उसके आधार पर व्यक्ति को राजस्थान नागरिक चरित्र प्रमाण पत्र मुहैया करवाया जाता है।

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र | Police Verification character certificate Rajasthan

आवश्यक दस्तावेजपुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
साल2023
राज्यराजस्थान
उद्देश्यराज्य में रहने वाले नागरिक के चरित्र को प्रमाणित करने के लिए
जारी करने वाली संस्थाआपके इलाके की पुलिस चौकी
आवश्यकता सरकारी नौकरी या प्रतिष्ठित स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते वक्त।

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र राजस्थान

Police Verification certificate:- राजस्थान के नागरिक को चरित्र प्रमाण पत्र राजस्थान सरकार के द्वारा मुहैया करवाया जाता है। किसी भी आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र मुहैया करवाने से पहले स्थानीय पुलिस उसके चरित्र को सत्यापित करती है की आवेदक के ऊपर किसी भी तरह का एफ आई आर दर्ज किया गया है या नहीं। राजस्थान या किसी अन्य पुलिस स्टेशन में व्यक्ति के बारे में शिकायत दर्ज है या नहीं या फिर आवेदक पर किसी भी तरह का केस चल रहा है या नहीं अगर कोई केस चल रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करवाई जाए और उसके बाद आवेदक को उसका चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाता है।

See also  Chiranjeevi Yojana में अपना नाम कैसे देखें | चिरंजीवी योजना में जन आधार कार्ड कैसे चेक करें?
Rajasthan CertificateLinks
आय प्रमाण पत्र Click Here
 विकलांगता प्रमाण पत्रClick Here
 पुलिस चरित्र प्रमाण पत्रClick Here
मूल निवास प्रमाण पत्रClick Here
ओबीसी जाति प्रमाण पत्रClick Here
जाति प्रमाण पत्र Click Here
मृत्यु प्रमाण पत्रClick Here
जन्म प्रमाण पत्रClick Here
विवाह प्रमाण पत्रClick here
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र राजस्थानClick here

Police character certificate Rajasthan 2023

मुख्य रूप से किसी भी व्यक्ति के चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता आर्मी पुलिस या अन्य सरकारी नौकरी के दौरान पड़ती है। उसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है उसके बाद पुलिस यह पता लगाती है कि आप किसी तरह के कानूनी कार्रवाई में मौजूद है या नहीं, उसके बाद आपके चरित्र के आकलन के अनुसार एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, आप उस सर्टिफिकेट को अपने स्कूल कॉलेज या नौकरी में जमा करवा सकते है। 

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लाभ व उपयोग | Benefits of Police Character Certificate

  • चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता राज्य और केंद्र सरकार की नौकरियों में आवेदन करते वक्त लगता है।
  • किसी बड़ी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त चरित्र प्रमाण पत्र लगता है।
  • किसी प्रतिष्ठित कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन करवाने के दौरान चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होता है। 
  • आर्मी की भर्ती और पुलिस की भर्ती में अपना चरित्र प्रमाण पत्र या पुलिस सर्टिफिकेट जमा करना होता है।

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज

अगर आप पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र राजस्थान के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन करने के दौरान आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
See also  राजस्थान  EWS प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन कैसे करें ? Rajasthan EWS Certificate PDF Download करने का आसान तरीका |

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया

आप ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है, दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें – 

Step 1 – राजस्थान चरित्र प्रमाण पत्र या पुलिस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इलाके के किसी इ मित्र के पास जाना है। 

Step 2 – उसके बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को जमा करते हुए, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है।

Step 3 – दुकान के ईमित्र के द्वारा आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म भर दिया जाएगा और आपके इलाके के पुलिस चौकी में उसे सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा।

Step 4 – वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आवेदक को जिला पुलिस अध्यक्ष कार्यालय में भेज दिया जाएगा।

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन

Police Verification character certificate Rajasthan:- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन आपके इलाके के पुलिस चौकी के द्वारा किया जाएगा। अपने चाहे ऑनलाइन इ मित्र की वेबसाइट से आवेदन किया हो या ऑफलाइन ई-मित्र की दुकान से अप्लाई किया हो आपके आवेदन फॉर्म को इलाके के पुलिस चौकी में भेज दिया जाएगा।

बनवाएं ऑफिसियल पोर्टल से विरिफेक्शन कर सकते हैं।

उसके बाद ऑनलाइन ही आपका आवेदन फॉर्म जिला पुलिस अध्यक्ष के कार्यालय में भेज दिया जाएगा। 

आप ऑनलाइन police.rajasthan.gov.in इस अपने पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकते है।

और 15 दिन के अंदर आपका चरित्र प्रमाण सर्टिफिकेट सत्यापित हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है। 

FAQ’s Police character certificate Rajasthan

Q. चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिन तक की होती है?

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 6 महीने तक होती है अर्थात आप अपने चरित्र प्रमाण पत्र का इस्तेमाल 6 महीने तक कर सकते है उसके बाद दूसरे प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा। 

See also  राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT) कोर्स 2023 | RSCIT Free Course For Female Online Apply Form, Last Date

Q. चरित्र प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

मुख्य रूप से चरित्र प्रमाण पत्र इलाके की पुलिस चौकी के द्वारा जारी किया जाता है मगर इसके अलावा ग्रेड A में काम करने वाले अधिकारी भी किसी व्यक्ति के चरित्र प्रमाण पत्र को जारी कर सकते है। 

Q. चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में कितना शुल्क लगता है?

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में मात्र ₹50 का शुल्क लगता है। 

Q. पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है?

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनने में काम से काम 15 दिन का वक्त लगता है। 

निष्कर्ष

आज हमने आपको पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट राजस्थान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसमें हमने आपको समझाने का प्रयास किया कि चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है और कैसे आप राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते है और प्राप्त कर सकते है। अगर इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप पर पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के बारे में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों जा रहे है किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें। 

People Also Search:- police character certificate online | police character certificate status | Rajasthan police character certificate online | Rajasthan police character certificate status | online character certificate apply Rajasthan | character certificate police verification | character certificate from police station | Police Verification character certificate Rajasthan

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja