राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना 2023 | Farmer Accident Insurance form Download PDF

Rajasthan kisan durghatna bima yojana

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को हर प्रकार से लाभान्वित करने हेतु लाभान्वित योजनाओं की झड़ी लगा दी गई हैं। राज्य के किसान जब कृषि कार्य के दौरान चौटिल हो जाते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिलती थी। परन्तु अब ऐसा नहीं होगा राज्य सरकार “किसान दुर्घटना बीमा योजना” (Rajasthan Kisan Durghatna Bima Yojana 2023) शुरू की जा चुकी हैं। चौटिल, घायल व किसान की मृत्यु हो जाने पर बीमा प्रदान किया जायेगा। योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सहकारी बैंकों से फसल ऋण लेने वाले किसानों को मात्र 27 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर 06 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जायेगा। किसान का हाथ, पैर या आँख किसी भी एक अंग में स्थाई अपंगता हो जाने पर 3 लाख का बीमा व दोनों अंगों में स्थाई अपंगता होने पर या मृत्यु हो जाती हैं तो किसान को 06 लाख रूपये का बीमा प्रदान किया जायेगा।

{अभी आवेदन करें} किसान दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान | 6 लाख का बीमा | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Farmer Accident Insurance Scheme Rajasthan | Online Application Form | Rajasthan kisan durghatna bima yojana

बीमा योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए लेख में निचे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Kisan Accident Insurance Scheme Highlights

योजना का नामराजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना (Rajasthan kisan durghatna bima yojana
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
बीमा प्रीमियम राशिमात्र 27 व 54 रुपए
सहायता राशिदुर्घटना के आधार पर 3 लाख से 6 लाख तक
योजना विभागराज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
बीमित लाभार्थीकिसान और अन्य गरीब नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन / ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://sipf.rajasthan.gov.in/

किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभ | Benefits of Farmer Accident Insurance Scheme

  • किसान दुर्घटना बीमा योजना से राजस्थान के किसानों को बहुत से लाभ प्राप्त होगें जैसे:-
  • किसान दुर्घटना बीमा योजना से बीमित किसानों को 06 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक किसान को कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • दुर्घटना बीमा के अंतर्गत किसान को कृषि कार्य के दौरान अंग भंग हो जाने पर 03 लाख रूपये का बीमा प्रदान किया जायेगा।
  • किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत दूसरे राज्य में भी दुर्घटना होने पर भी योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • किसान को साँप के काटने या फिर किसी जंगली जानवर के द्वारा पहुँचाये गए नुकसान पर भी इस बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा।
See also  नरेगा राजस्थान सीकर जॉब कार्ड लिस्ट | NREGA Job Card List Sikar 2023 | नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान सीकर

किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए योग्यता | Eligibility for Farmer Accident Insurance Scheme

Rajasthan kisan durghatna bima yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसानों के पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक हैं। जैसे:-

  • आवेदक किसान राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसानों का सहकारी बैंक में खाता होना अनिवार्य हैं।

किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए दस्तावेज | Documents for Farmer Accident Insurance Scheme

आवेदक किसान निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन कर सकतें हैं।

  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

किसान दुर्घटना बीमा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan kisan durghatna bima yojana Application process

जो भी राज्य के किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं। वो  ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया अपना सकते  हैं। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया जिला स्तर के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर या सहकारी बैंक के तहत आवेदन प्रक्रिया की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए जो इस प्रकार से हैं:-

  • सर्वप्रथम किसान State Insurance & Provident Fund Department के ऑफिसियल पोर्टल http://sipf.rajasthan.gov.in/  पर विजिट करें।
  • ऑफिसियल पोर्टल से किसान दुर्घटना बीमा फॉर्म डाउनलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • अनिवार्य दस्तावेज सलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न दस्तावेज स्कैन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें।
  • किसान का आवेदन स्वीकार किए जाने पर पोलिसी नंबर दिए जायेंगे।

NOTE:- जो किसान ऑफलाइन आवेदन करते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर आवश्यक विवरण दर्ज कर नजदीकी जिला स्तर के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर या सहकारी बैंक में जमा करा सकते हैं।

See also  राजस्थान मुर्गी पालन ऋण योजना Rajasthan Murgi Palan Loan Yojana

Important link area

Rajasthan Kisan Accident InsuranceDownload Form
Official portal Linkhttp://sipf.rajasthan.gov.in/ 

FAQ’s  Rajasthan Kisan Durghatna Bima Yojana 2023

Q. किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या हैं ?

Ans. राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को कृषि कार्यों के दौरान हुई दुर्घटनाओं का बीमा किया जायेगा। किसानो को अंग भंग होने पर 3 लाख व मृत्यु हो जाने पर 06 लाख रूपये का बीमा प्रदान किया जायेगा।

Q.  किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ कौनसे किसानों को मिलेगा?

Ans. राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के सभी किसान इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान का किसी सहकारी बैंक में खाता होना अनिवार्य हैं।

Q. राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया जिला स्तर के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर या सहकारी बैंक के तहत आवेदन प्रक्रिया की जा सकती है। तथा आवेदक किसान ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja