राजस्थान को मिले 19 नए जिले | रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट मोबाइल | Rajasthan New Districts List

Rajasthan New Districts List

17 मार्च 2023 को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्षों से उठ रही नए जिलों की मांग को पूरा करते हुए 19 जिले नए बनाने की घोषणा कर दी। ऐसा करना ऐतिहासिक फैसला है। अब राजस्थान में 50 जिला और 10 संभाग हो जायेंगे। इसी के साथ गहलोत ने प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की। स्मार्ट मोबाइल का वितरण रक्षाबंधन से शुरु करने की घोषणा कि है।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजनान्तर्गत पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

राजस्थान के नए जिलों की लिस्ट | Rajasthan New Districts List

अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों और 3 संभागों के साथ राजस्थान का नक्शा ही बदल दिया है। राजस्थान में घोषित किये गए नए जिला सूची इस प्रकार है:-

नए जिलों के नामपूर्व जिला
अनूपगढ़श्रीगंगानगर
बालोतराबाड़मेर
ब्यावरअजमेर
डीगभरतपुर
डीडवाना-कुचामनसिटीनागौर
दूदूजयपुर
गंगापुर सिटीसवाईमाधोपुर
जयपुर-उत्तरजयपुर
जयपुर-दक्षिणजयपुर
जोधपुर पूर्वजोधपुर 
जोधपुर पश्चिमजोधपुर 
केकड़ीअजमेर
कोटपूतली-बहरोड़जयपुर
 खैरथलअलवर
नीम का थानासीकर
फलोदीजोधपुर
सलूंबरउदयपुर
सांचोरजालोर
शाहपुराभीलवाड़ा

राजस्थान के नए संभाग | New Divisions of Rajasthan

Rajasthan में पहले 7 संभाग थे जिसमें जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, और अजमेर अब इस लिस्ट में 3 और संभाग और जोड़ दिए गए है:-
पाली (Pali)
बाँसवाड़ा (Banswara)
सीकर (Sikar)

राजस्थान के पूर्व संभाग व जिला इस प्रकार से सम्मलित किया गया गया था।
1. जयपुर संभाग– जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
2. जोधपुर संभाग– जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर
3. भरतपुर संभाग– भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
4. अजमेर संभाग– अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
5. कोटा संभाग– कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़
6. बीकानेर संभाग– बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू
7. उदयपुर संभाग– उदयपुर, राजसंमद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़

See also  राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना | Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana 2023 | Online Application form | ABMGRSBY

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja