RGHS E-Card Download 2023 | RGHS कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? RGHS Card PDF Download | @rghs.rajasthan.gov.in

RGHS E-Card Download 2023

RGHS कार्ड कैसे डाउनलोड करें? RGHS E-card Download: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से राज्य में सरकारी कर्मचारियों को हेल्थ संबंधित बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा | ऐसे में  जिन कर्मचारियों ने RGHS कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था | और उनके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है अब वह आप अपना RGHS E-Card Download करना चाहते हैं | परंतु प्रक्रिया क्या है? उसके बारे में कोई भी जानकारी उनके पास उपलब्ध नहीं है, तो आज के आर्टिकल में हम आपको RGHS Card PDF Download 2023 संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक उपलब्ध करवाएंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा लिए जानते हैं:-

सरकारी कर्मचारी बीमा योजना का कार्ड डाउनलोड- Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी डॉक्यूमेंट
आर्टिकल का नामRGHS Card Download (E-RGHS Card)
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी
किसके द्वारा शुरू किया गया हैराजस्थान सरकार के द्वारा
साल2023
प्रक्रियाOnline
आधिकारिक वेबसाइटclick here

RGHS Card Download Kaise Kare- Step-By-Step Process

RGHS Card Download कैसे करेंगे उससे संबंधित प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं –

  • सबसे  पहले आपको एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर और कैप्चा कोड भर आप लॉगिन होना है ।
  • इसके बाद आपको आपको Rajasthan Government Health Scheme नाम लिखकर सर्च करना है ।
  • अब आपके सामने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का पेज ओपन होगा |
  • यहां पर आपको Register as SAB Employee के ऑप्शन पर आपको  क्लिक करना है।
  • इसके बाद जन आधार कार्ड का ऑप्शन आ जाएगा वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे |
  • इसके बाद आपके जन आधार कार्ड के अंतर्गत जितने भी फैमिली व्यक्ति के नाम जुड़े हैं उनका पूरा विवरण आ जाएगा जिसमें से आपको उस फैमिली मेंबर को Choose करना है जिसका आपको RGHS card बनाना है।
  • इसके बाद आपको यहां पर SAB Employee [ On and after 01.01.2004 ] के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा
  • इसके बाद कर्मचारी अपना एम्पलाई आईडी नंबर यहां पर डालकर वेरीफाई करेगा |
  • इसके बाद आपको यहां पर फैमिली रिलेशन का विवरण डालना होगा यानी आप जिसे यहां पर RGHS कार्ड बना रहे हैं उसके साथ आपका क्या संबंध है और महीने में कितनी इनकम है उसका भी विवरण डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देंगे |
  • इसके बाद आपके फैमिली में जो भी मेंबर RGHS Card बनाने का एलिजिबल होंगे, उसका विवरण आपके सामने आ जाएगा फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक सबमिट के बटन पर आपको क्लिक करना |
  • जैसे ही आपका यहां पर एप्लीकेशन जमा हो जाएगा आपके सामने Card Download करने का Option दिखाई पड़ेगा आप उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लीजिए |
See also  राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना | Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana 2023 | Online Application form | ABMGRSBY

RGHS Card Download Without SSO ID

RGHS Card Download Without SSO ID :- यदि आप एक सरकारी कर्मचारी/पेंशनर है और आप अपना RGHS Card बिना SSO ID के बनाना चाहते हैं | हम आपको बता दें कि इसके बिना आप अपना RGHS कार्ड बना नहीं सकते हैं, या नहीं आप RGHS Card Download कर सकते हैं, इसलिए आपके पास एसएसओ आईडी होना आवश्यक है |

RGHS Card Pdf Download Process

जैसा कि आर्टिकल में हमने आपको RGHS Card Pdf Download Process के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाया है आप उसका अनुसरण कर आसानी से RGHS Card Pdf Download कर सकते हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि RGHS Card का लाभ केवल राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को ही मिलेगा जो राज्य के किसी भी विभाग में काम करते हो इस कार्ड के द्वारा उनके उनके परिवार दोनों को स्वास्थ संबंधित सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि गंभीर बीमारी होने की स्थिति में उनका उपचार नि:शुल्क होगा |

FAQ’s: RGHs Card Download

Q. RGHS कार्ड कैसे Download करे?

Ans. RGHS कार्ड डाउनलोड करने के लिए कार्ड यदि आपने बना लिया है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए राजस्थान सरकार के द्वारा rghs.rajasthan.gov.in पोर्टल जारी किया गया है |

Q. RGHS की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans  RGHS की अधिकारिक वेबसाइट rghs.rajasthan.gov.in है।

Q. RGHS Helpline Number क्या है?

RGHS Scheme के विषय में अगर कोई भी जानकारी या आपको समस्या है तो आप, इसके हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja