EPDS Bihar Ration Card ऑनलाइन देखें epds.bihar.gov.in

EPDS Bihar Ration Card

EPDS Bihar Ration Card:- राज्य के राशन कार्ड हितग्राहियों को राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल epds.bihar.gov.in लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर बिहार निवासी लिस्ट में नाम देख सकते हैं। ePDS Ration Card List को डाउनलोड कर सकते हैं। NFSA Ration Card सूची में नाम जुड़ा या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नए आवेदन किए गए Ration Card Status पता कर सकते हैं। आइए हम जानते हैं बिहार निवासी कैसे पीडीएस राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा नागरिकों को APL BPL AAY एवं annapurna राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। इन सभी राशन कार्ड को ऑनलाइन epds.bihar.gov.in पोर्टल पर कैसे देख सकते हैं। इस संबंध में विस्तारपूर्वक प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। इसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

ePDS Bihar Ration Card (epds.bihar.gov.in)

जैसा कि आप सभी जानते हैं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत APL व BPL परिवारों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण की जाती है। इसी के साथ राज्य सरकार द्वारा BPL परिवारों को लाभान्वित करने हेतु सरकारी योजनाओं को संचालित किया गया है। समय-समय पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा नए राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन अपलोड किया जाता है। NFSA पात्रता सूची को ऑनलाइन देखने के लिए epds.bihar.gov.in एवं nfsa.gov.in पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। चलिए बिहार के ऑफिशल पोर्टल से राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

Ration CardePDS Ration Card Bihar
StateBihar
Year2022
NFSA Ration Card DownloadClick Here
NFSA Ration Card StatusClick Here
NFSA Ration Card List
Bihar Ration Card Portalhttp://epds.bihar.gov.in/

बिहार EPDS राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें

Bihar epds ration card ऑनलाइन देखने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

See also  उत्तर प्रदेश FCS Ration Card कैसे देखें? (पात्रता, उद्देश्य, लाभ) @fcs.up.gov.in
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे RCMS Report पर क्लिक करें।
  • अपने जिले का चुनाव करें।
  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का चुनाव करें और दी गई संख्या पर क्लिक करें।
  • ब्लॉक का चुनाव करें।
  • पंचायत का चुनाव करें।
  • गांव के नाम पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें।
  • जैसे ही अब राशन कार्ड संख्या प्रति करते हैं। आपके सामने परिवार का पूरा विवरण दिखाई देगा। आप इसकी जानकारी को प्रिंट आउट ले सकते हैं।

इसी प्रक्रिया के आधार पर बिहार के किसी भी जिला, तहसील ग्राम पंचायत का PDS Ration Card  List ऑनलाइन देख सकते हैं।

FAQ’s on EPDS Bihar Ration Card

Q. बिहार पीडीएस राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. बिहार राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल EPDS Bihar gov in लांच किया गया है। इस पोर्टल पर विजिट करें RCMS रिपोर्ट पर क्लिक करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें। आप राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Q. बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?

Ans.यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है। तो ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लांच किए गए epds.bihar.gov.in पोर्टल पर विजिट करें और वेबसाइट होम पेज पर आरसीएमएस रिपोर्ट पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja