राशन कार्ड लिस्ट पंजाब 2022 | New Ration Card List Punjab ऑनलाइन चेक करें @ercms.punjab.gov.in

Ration Card List Punjab

राशन कार्ड लिस्ट पंजाब 2022:- पंजाब खाद्य आपूर्ति ए विभाग द्वारा राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन  उपलब्ध करवाया जा रहा है। विभाग द्वारा ercms.punjab.gov.in/ ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर Ration Card से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। तथा राशन कार्ड में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। पोर्टल पर राशन कार्ड में नाम दर्ज करना, मोबाइल नंबर अपडेट, सदस्य का नाम जोड़ना एवं हटाना सभी प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। इस लेख में हम जानेंगे पंजाब निवासी Ration Card List  Punjab 2022 में नाम कैसे देख सकते हैं। तथा नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड परिवार की पहचान के तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इससे जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्य रहते हैं। जिन्हें किसी विभाग या अधिकारी के लिए पूर्ण करना संभव नहीं है। इसी उद्देश्य से विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। ताकि घर बैठे व्यक्ति खुद अपने राशन कार्ड में अपडेट कर सकते हैं और लिस्ट चेक कर सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं इत्यादि।

पंजाब के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है

 राशन कार्ड लिस्ट देखना बहुत ही आसान है। ऑफिशल पोर्टल पर राशन कार्ड देखने के लिए राशन कार्ड नंबर आधार नंबर की आवश्यकता नहीं है। आप केवल नाम से भी राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

 How to check ration card list:- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। आप निश्चित तौर पर नए राशन कार्ड लिस्ट चेक डाउनलोड कर पाएंगे।

See also  नई राशन कार्ड लिस्ट आगरा 2022 | New Ration Card List Agra ऑनलाइन देखें @fcs.up.gov.in

 सर्वप्रथम पंजाब खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

 वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे राशन कार्ड सेक्शन में राशन कार्ड डिटेल ऑन स्टेट पोर्टल पर क्लिक करें।

 योजना का चुनाव करें।

अपने जिले का चुनाव करें।

DFSO का नाम सर्च करें और क्लिक करें।

तहसील का चुनाव करें।

FPS पोप का चुनाव करें तथा शॉपकीपर का नाम भी देखें और क्लिक करें।

गांव का नाम सर्च करें और उस पर क्लिक करें।

योजना से जुड़े सभी राशनकार्ड धारियों की लिस्ट दिखाई देगी। इसी लिस्ट में राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड धारक का नाम दिखाई देगा।

इसी प्रकार पंजाब खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति पोर्टल पर सभी योजनाओं की लिस्ट देखी जा सकती है। केवल नाम से राशन कार्ड नंबर देखे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए राशन कार्ड नंबर को कॉपी करके राशन कार्ड डिटेल पर क्लिक करें और राशन कार्ड नंबर प्रेषित करें।

FAQ’s राशन कार्ड लिस्ट पंजाब 2022

Q. पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2022 कैसे देखे?

Ans. पंजाब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। पोर्टल पर दिखाई दे रहे राशन कार्ड सेक्शन में राशन कार्ड डिटेल स्टेट पोर्टल पर क्लिक करें। योजना का चुनाव करें DFSO का चुनाव करें। तहसील एवं FPS  का चुनाव करें। सभी विवरण दर्ज कर सबमिट कर दे राशन कार्ड लिस्ट दिखाई देगी।

Q. राशन कार्ड  पर कौन-कौन सी योजनाएं लागू है कैसे चेक करें?

Ans. पंजाब निवासी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं तथा राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। राशन कार्ड पर कौन-कौन सी योजनाएं लागू है। किस योजना में राशन कार्ड धारक का नाम है या नहीं इन सब की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। ऑनलाइन जानकारी देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे राशन कार्ड सेक्शन में राशन कार्ड डिटेल स्टेट पोर्टल पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें राशन कार्ड संख्या के साथ-साथ राशन कार्ड धारक का विवरण भी दिखाई देगा।

See also  Ration Card List Uttarakhand 2023 | उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट देखें  

Q. पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

Ans. पंजाब राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। आवश्यक विवरण दर्ज करते हुए लिस्ट चेक करें। यहां पर दी गई लिस्ट में राशन कार्ड दिखाई देंगे तथा राशन कार्ड धारकों की लिस्ट दिखाई देगी।  आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा एक राशन कार्ड डाउनलोड करना है। तो राशन कार्ड संख्या को कॉपी करें और डाउनलोड राशन कार्ड पर पोस्ट करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja