Vidyasaarathi Scholarship 2022-23 | जाने विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल | @vidyasaarathi.co.in पर आवेदन करने की प्रक्रिया

Vidyasarathi Scholarship

विद्यासारथी स्कॉलरशिप 2022-23 | Vidyasaarathi Scholarship 2022 |  Types of scholarship, Purpose of Vidyasarthy Scholarship, Official Website of Vidyasarthy Scholarship | विद्या सारथी छात्रवृति 2022 | Apply online @vidyasaarathi.co.in

भारत में अनेक विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं और वे अपने होनहार बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए खर्च नहीं उठा पाते। ऐसे में सरकार द्वारा एक विद्या सारथी स्कॉलरशिप पोर्टल (Vidyasarthi Scholarship Portal) लांच किया गया है। विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल पर कॉर्पोरेट और उद्योग जगत की नामी कंपनियां गरीब होनहार छात्र एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करती है। (Vidyasaarathi Scholarship 2022-23) ताकि वे अपनी शिक्षा को जारी रख सकें।

आइए जानते हैं, विद्या सार्थी स्कॉलरशिप पोर्टल क्या हैं ? विद्यासार्थी स्कॉलरशिप पोर्टल पर कौन-कौन से छात्र एवं छात्रा आवेदन कर सकते हैं? विद्या सारथी स्कालरशिप के अंतर्गत कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी? छात्र एवं छात्रा की पात्रता आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सहित संपूर्ण जानकारी इस लेख में सम्मिलित की जा रही है। इसलिए अंत तक इस लेख में बने रहिएगा।

विद्यासारथी स्कॉलरशिप 2022-23 | Vidyasaarathi Scholarship 2022-23

जैसा कि आप सभी जानते हैं, Vidyasaarathi Scholarship केवल आर्थिक वर्ग से कमजोर एवं जिनके परिवार बच्चों की आगे की शिक्षा प्राप्ति के लिए असमर्थ होते हैं। उनकी मदद के लिए भारत का कॉर्पोरेट एवं उद्योग जगत की बड़ी कंपनियां CSR funding के जरिए  मेघावी छात्र एवं छात्राओं को  छात्रवृत्ति प्रदान करती है। ताकि वे आगे की पढ़ाई को बिना किसी रूकावट के पूर्ण कर सके  विद्या सारथी स्कालरशिप पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। जैसे

  • Concorde Biotech Limited BE/B.Tech पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृत्ति
  • कक्षा 11 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन और छात्रवृत्ति।
  • पूर्णकालिक ITI के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन और छात्रवृत्ति।
  • Undergraduates के लिए स्टर्लिंग और विल्सन और छात्रवृत्ति।
  • Sterling and Wilson छात्रों के लिए पूर्णकालिक छात्रवृत्ति स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए सौर छात्रवृत्ति।
  • Sterling and Wilson Solar Scholarship for Diploma/Polytechnic छात्रों के लिए।
  • Concorde Biotech Limited ITI Scholarship
  • कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
See also  एसबीआई आशा छात्रवृत्ति 2023 | SBI Asha Scholarship Apply Online

अन्य CSR छात्रवृत्ति

Vidyasaarathi Scholarship 2022-23 Highlights 

छात्रवृत्ति योजना का नामविद्यासारथी छात्रवृत्ति
शुरू की गईNSDL ई-गोव
छात्रवृत्ति योजना लाभार्थियों गरीब होनहार छात्र एवं छात्रा
छात्रवृत्ति योजना उद्देश्यछात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए
वर्ष2022
आवेदन मोडऑनलाइन

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है? | What is Vidyasaarathi Scholarship Portal

दरशल विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल NSDL ई-गोव द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश के होनहार छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए फंड उपलब्ध कराना है। यहाँ स्नातक छात्र, आईटीआई, बीई / बीटेक और डिप्लोमा छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से मेघावी छात्रों को तकनीकी जगत में उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु आर्थिक मदद की जाती है। Vidyasaarathi Scholarship Portal पर फंड के रूप में प्रोवाइडर्स, उद्योग और कॉरपोरेट, शैक्षिक वित्त योजनाओं को डिजाइन करेंगे और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए उनका प्रबंधन करेंगे।

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल की विशेषताएं एवं  लाभ | Features and Benefits of Vidyasarthi Scholarship Portal

  • NSD E – गोव द्वारा Vidyasarthi Scholarship Portal शुरू किया गया है।
  • Vidyasarthi Scholarship Portal के माध्यम से मेधावी छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • विद्यासार्थी स्कॉलरशिप की सहायता से उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेग।
  • विद्यासारथी पोर्टल के माध्यम से छात्र आत्म निर्भर बन सकेंगे।
  • अब देश का छात्र वित्तीय बोझ के बारे में सोचे बिना अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।
  • विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से स्नातक छात्र, आईटीआई, बीई / बीटेक और डिप्लोमा छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • पोर्टल की मदद से कौशल विकास (skill Development ) को बढ़ावा दिया जाएगा।
See also  ई कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022 | Bihar Scholarship Online Apply | बिहार ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना | योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया जानें

विद्या सारथी छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक पात्रता | Required eligibility for Vidyasaarathi Scholarship

विद्यासारथी सीएसआर फंडिंग प्राप्त करने के लिए छात्र एवं छात्राओं को निम्न पात्रता पूर्ण करनी होगी।

पाठ्यक्रम पात्रता मापदंड आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए :- आवेदक भारत का स्थायी निवासी हो।

  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 300000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का परिवार का सदस्य ACC कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • स्नातक स्टूडेंट्स के लिए:- आवेदक भारतीय हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 300000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को मध्यवर्ती परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

बीई / बीटेक स्टूडेंट्स के लिए:- आवेदक को डिप्लोमा कोर्स या स्नातक पाठ्यक्रम में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

  • पारिवारिक सदस्य एसीसी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की  पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए:- अभ्यर्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 300000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए।

  • पारिवारिक सदस्य को एसीसी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को हाई स्कूल परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

विद्यासारथी छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड | Aadhar Card
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र | Domicile Certificate
  • पैन कार्ड | Domicile Certificate
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • बैंक खाता पासबुक | Bank Account Passbook
  • आवंटन पत्र | Allotment letter
  • 10 वीं कक्षा की मार्कशीट | 10th class marksheet
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट | 12th class marksheet
  • कॉलेज की फीस रसीद college fee receipt
  • पासपोर्ट  साइज फोटो | Passport Size Photo
  • मोबाइल नंबर | mobile number
  •  

विद्यासारथी छात्रवृत्ति हेतु छात्र एवं छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि

विद्या सारथी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जो छात्र एवं छात्रा तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित हैं। उन्हें छात्रवृत्ति को उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रोत्साहन राशि को सूचीबद्ध किया जा रहा है। 

See also  प्रेरणा छात्रवृत्ति योजना 2023 | Inspire Scholarship Apply Online
छात्रवृत्तिरकमसमय सीमा
स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए  10,000 रु1 वर्ष
अंडरग्राउंड के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति  30,000 रु1 वर्ष
स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति छात्रों के लिए पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम  40,000 रु1 वर्ष
कक्षा 11 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति  10,000 रु1 वर्ष
पूर्णकालिक आईटीआई के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति  10,000 रु1 वर्ष
कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड बीई / बीटेक पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृत्ति  40,000 रु1 वर्ष
कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड आईटीआई छात्रवृत्ति के लिए छात्रवृत्ति  15,000 रु1 वर्ष
कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति  10,000 रु1 वर्ष

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल छात्रवृत्ति विवरण

आयोजनआंकड़े
आवेदकों की संख्या में विद्यासारथी पोर्टल शामिल हुआ847645 है
आवेदकों की संख्या आवेदन प्रक्रिया749225 है
आवेदकों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या6461 है
शिक्षा संस्थान पंजीकृत की संख्या169

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया

जो छात्र एवं छात्रा विद्या सारथी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम विद्यसारथी स्कॉलरशिप पोर्टल पर विजिट करें।

होम पेज पर पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।

 रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के पश्चात आपको यूजरनेम पासवर्ड दिया जाएगा।

पुनः ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

आप जिस संस्था के अंतर्गत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस का चुनाव करें।

और आवेदन फॉर्म भरे।

 विद्या सार्थी पोर्टल हेल्पलाइन नंबर

FAQ’s Vidyasaarathi Scholarship

Q.  विद्यासारथी स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाएगा। ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें तथा आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन कर दें।

Q.  विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल पर कौन सी छात्र एवं छात्रा  आवेदन कर सकते हैं?

Ans.  विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल पर जो तकनीकी शिक्षा प्राप्ति करना चाहते हैं जैसे:- डिप्लोमा आईटीआई इंजीनियरिंग छात्र छात्रा मेधावी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “Vidyasaarathi Scholarship 2022-23 | जाने विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल | @vidyasaarathi.co.in पर आवेदन करने की प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja