रोमियो और जूलियट की कहानी | Romeo And Juliet Story In Hindi

विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखित रोमियो और जूलिएट की कहानी दो युवा प्रेमियों पर आधारित है। इस कहानी को उन्होंने अपने करियर के शुरुवाती दौर में लिखी थी, दुनिया का हर प्रेमी जोड़ा इनका उदाहरण देता है। प्यार करने वाले अक्सर हीर-रांझा, लैला-मजनू, और रोमियो जूलिएट आदि के उदाहरण देते हैं। लेकिन आज के आशिको को इनके बारे में सही जानकारी नहीं होती है। इस आर्टिकल में हम आपको  Romeo And Juliet  की प्रेम कहानी के बारे मे बताएंगे। प्यार एक ऐसा शब्द है, जिसकी चाहत हर इंसान को होती है। हर किसी को अपनी ज़िन्दगी में एक ऐसा जीवन साथी चाहिए होता हैं, जिसे वह बेइंतहा मोहब्बत कर सके। प्रेम की यह दास्तां कोई नई नहीं है, यह तो बहुत पुरानी है। इस आर्टिकल मे हम आपको Romeo And Juliet Ki Story विस्तार से बताएंगे, अंत तक जरूर पढ़े। 

रोमियो जूलियट की प्रेम कहानी | Romeo Juliet Love Story 

विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखी  Romeo And Juliet Story एक सच्चे प्यार की कहानी है। इस कहानी को उन्होंने सन् 1591 से 1595 के बीच में लिखी थी। जिसे सन् 1597 में एक किताब के रूप में प्रकाशित किया गया। इस प्रेम कहानी की शुरुवात एक पार्टी के दौरान होती है। 

यह कहानी वेरोना नामक राज्य के राजकुमार प्रिंस एस्कलस की कहानी है। इस राज्य में दो प्रसिद्ध ख़ानदान रहते थे, जिसमे एक का नाम था कैपलेट और दूसरे का नाम मोंटेंग था। दोनो ख़ानदान हमेशा एक दुसरे को नीचा दिखाने के लिये आपस मे लड़ते रहते थे। इन दोनो ख़ानदानों की लड़ाईयाँ पूरे वेरोना राज्य में मशहूर थी। 

मोंटेंग परिवार में एक लड़का था, जिसका नाम रोमियो था। और वह एक बार अपने दोस्त वेन्वोलियो के साथ कैपलेट परिवार की पार्टी में भेष बदल कर गया। वहाँ पर बहुत ही सुन्दर-सुन्दर लड़कियाँ नृत्य कर रही थी। तभी रोमियो नामक लड़के की नज़र एक बहुत ही खूबसूरत लड़की पर पड़ी, जिसे देख कर वह मंत्रमुग्ध हो गया। देखते ही देखते वह उस लड़की से पहली नज़र में ही प्यार करने लग गया। उस लड़की का नाम जूलिएट था। वह भी रोमियो को देख रही थीं। रोमियो अपने दोस्त वेन्वोलियो से उस लड़की जिसका नाम जूलियट था, और वह कैपलेट ख़ानदान की थी। उसकी तारीफ कर ही रह था कि उस लड़की के चचेरे भाई टॉयबाल्ट ने उनकी बातचित सुन ली और उसको पहचान गया कि वह लड़का मोंटेंग परिवार का रोमियो है। टॉयबाल्ट को बहुत गुस्सा आया और वह गुस्से मे अपनी तलवार निकलने ही वाला था परन्तु पार्टी में उपस्थित सभी लोगो को देखकर वह रुक गया।

See also  Vishnu Sahasranamam In Hindi | विष्णु सहस्त्रनाम

कुछ समय बाद जब पूरी पार्टी खत्म हुई तो सभी लोग अपने अपने घर जाने लगे लेकिन रोमियो, जूलिएट के कमरे के पास छुपकर उसकी बातें सुनने लगा। जूलिएट अपनी सहेलियों से रोमियो के बारे में बता रही थी और उसकी खूब तारीफ़ कर रही थी। और उसने अपनी सहेलियों से यह भी बताई की, मैं उसे पसंद करने लगी हूँ। जिसे सुनते ही रोमियो उसके सामने गया और बोला “मैं भी तुम से प्यार करने लगा हूँ।” अचानक रोमियो को देखकर जूलिएट बहुत ज्यादा घबरा गई और उससे वहा से जाने के लिए कहा। फिर भी रोमियो वही खड़ा रहता हैं और जूलिएट से कहता हैं कि “मैं तुम्हारे लिए कोई भी ख़तरा उठा सकता हूँ।

अगर तुमको मेरा नाम या धर्म नही पसन्द है, तो मैं उसे भी छोड़ने के लिए तैयार हूँ।” तब दोनों एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं और शादी के लिए सहमत हो जाते हैं। वहाँ से निकलने के बाद रोमियो फ्रिअर लॉरेंस से मिलने गया, जो कैपलेट और मोंटेंग दोनों परिवारों के अच्छे मित्र थे।

रोमियो ने अपने दिल की सारी बात उन्हें बता दी और उनसे बोला कि ”मैं जूलिएट से शादी करना चाहता हूँ।” यह सुनकर फ्रिअर लॉरेंस ने सोचा की अगर मैं इन दोनों की शादी कराने में सफल हो जाऊंगा तो दोनों परिवारों की दुश्मनी ख़त्म हो जाएगी इसलिए उन्होंने तुरंत ही दोनों की शादी करने का मन बना लिया।

See Also 7 Feb to 14 Feb Valentine Week 2023 | वैलेंटाइन डे सप्ताह क्या हैं? Valentine Day Week क्यों मनाया जाता हैं? | Valentine Week Shayari

टॉयबाल्ट की मौत । Tybalt death

एक दिन अपने दोस्त वेन्वोलियो के साथ रोमियो शहर में इधर उधर घूम रहा था तभी वहा अचानक टॉयबाल्ट आ जाता है। और टॉयबाल्ट उन दोनों को देखकर बहुत गुस्सा होता है और उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर देता है। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों तलवार से मार पीट करने लगे, जिसमें टॉयबाल्ट की मौत हो गई, और यह ख़बर पूरे राज्य में फैल गई। यह ख़बर सुनकर जूलिएट को पहले तो बहुत गुस्सा आया कि रोमियो ( Romeo And Juliet )ने  क्यों मेरे भाई को मार दिया, फिर उसने सोचा कि जरूर टॉयबाल्ट ने कोई गलती की होगी।

See also  Paheli With Answer In Hindi | पहेली उत्तर सहित हिंदी मे

वेरोना के राजकुमार प्रिंस एस्कलस ने टॉयबाल्ट की हत्या के  ज़ुल्म में रोमियो को वेरोना राज्य से बाहर जाकर रहने की सज़ा सुना दी, उसे वेरोना राज्य से निकाल दिया गया। 

रोमियो और जूलियट की मौत।Romeo And Juliet  death

टॉयबाल्ट की मौत के बाद रोमियो को सजा सुना दी जाती है। 

सज़ा हो जाने के बाद रोमियो फिर से फ्रिअर लॉरेंस के पास गया और उनसे अपनी सारी बात बताते हुए कहा कि “मैं जूलिएट से बहुत प्यार करता हूँ, मैं उसी से शादी करूँगा।” फ्रिअर लॉरेंस ने रोमियो की सारी बातें सुनकर उससे कहता है कि “मैं तुम्हारी शादी जूलिएट से करवा दूंगा, ये मेरा तुमसे वादा हैं लेकिन तुम राज्य छोड़कर जाने से पहले एक बार जूलिएट से मिल लो और उसको खुद के लौटने का यक़ीन दिला दो।” रोमियो, जूलिएट के पास आता है और वो दोनों उस रात एक दूसरे को खूब सारा प्यार करते हैं, लेकिन दोनों बहुत ही उदास थे क्योंकि सुबह होते ही रोमियो को राज्य छोड़कर जाना था।

अगले दिन जब रोमियो चला गया तो जूलिएट के माता-पिता ने उससे बताया कि उसकी शादी एक पेरिस नाम के लड़के से होगी। जूलिएट ने टॉयबाल्ट की मौत का बहाना बनाते हुए शादी से इंकार कर दिया, परन्तु उसके माता-पिता ने उसकी नही सुनी और कहा कि पेरिस के साथ तुम्हारी शादी इसी हफ़्ते होगी। यह सुनकर जूलिएट बहुत बेचैन हो गई, और उसे कुछ भी समझ में नही आ रहा था कि वह क्या करे। बहुत परेशान होकर जूलिएट फिर फ्रिअर लॉरेंस के पास गई और उनसे अपनी सारी बात बताईं।

फ्रिअर लॉरेंस ने जूलिएट की बाते सुनकर उससे कहा कि तुम अपने घर लौट जाओ और मैं तुम्हें एक दवा देता हूँ जिसे तुम शादी के एक दिन पहले खा लेना, उसके बाद 42 घंटे तक तुम्हारी साँसे रुकी रहेंगी। जिसके वजह से तुम्हारे परिवार वाले तुम्हें राज्य के कब्रिस्तान में ले जाकर दफ़ना देंगे। फिर थोड़ी देर बाद मैं और रोमियो आकर तुम्हें निकाल लेंगे फिर तुम दोनों शादी करके इस राज्य से दूर चलें जाना।

 जूलिएट दवा लेकर घर आती हैं और अपने माता पिता से पेरिस से शादी करने के लिए हाँ कर देती है। जब पेरिस, जूलिएट को लेने आने वाला था, उसके पहले वाली रात को ही जूलिएट ने वह दवा खा ली।  

See also  अकबर-बीरबल की कहानी  | Story of Akbar and Birbal

सुबह जब पेरिस आया तो उसने देखा कि जूलिएट की मौत हो चुकी थी। उधर फ्रिअर लॉरेंस नें रोमियो को लेनें के लिए एक दूत भेजा था, लेकिन उस दूत के पहुँचने से पहले ही रोमियो को जूलिएट की मौत की खबर मिल जाती हैं।

रोमियो यह ख़बर सुनकर बहुत बेचैन हो जाता है और सोचता हैं कि अब मैं भी मर जाऊँगा। वह कब्रिस्तान की तरफ निकल पड़ता है और रास्ते में एक ज़हर की बोतल ले लेता हैं। कब्रिस्तान पहुँच कर वह ताबूत खोलने की कोशिश करता है।

जिसे देखकर पेरिस उसे रोकता हैं लेकिन वह नही मानता। रोमियो ताबूत खोल कर जूलियट को जी भर देखता हैं, उसे प्यार करता हैं फिर वो सोचता हैं कि जब मेरी जूलिएट ही इस दुनिया मे नही रही तो मैं यहाँ रह कर अब क्या करूँगा। वह बोतल की ज़हर पी लेता हैं, जिससे वह मर जाता हैं।

कुछ देर बाद जब जूलिएट को होश आता हैं, तब वह देखती हैं कि उसका रोमियो अब मर चुका हैं तभी वहाँ फ्रिअर लॉरेंस भी आ जाता हैं। वह जूलिएट को बहुत समझने की कोशिश करता हैं लेकिन जब जूलिएट ज़हर की खाली बोतल देखती है तो वह सब समझ जाती हैं और रोमियो के होठों को चूमने लगती हैं जिससे की उसके होंठो पर लगा ज़हर उसके अंदर चला जाये और वो भी मर जाये। लेकिन उसके होंठो पे बहुत कम ही ज़हर था जिससे उसका असर कम हुआ तबजूलिएट ने अपने पास मे रखें हुए खंज़र को निकाल कर खुद को खत्म कर दिया।

इन दोनों की मौत हो जाने के बाद दोनों खानदानों ने अपनी दुश्मनी ख़त्म कर दी। फ़िर दोनों परिवारों ने मिलकर रोमियो और जूलिएट की एक बहुत बड़ी मूर्ति बनवाईं। इसी वज़ह से आज कल के आशिक भी अपने सच्चे प्यार का एहसास दिलाने के लिए Romeo And Juliet की कसमें खाया करते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने  Romeo And Juliet Ki Story बताई, जिसमे हमने उनकी प्रेम कहानी की शुरुवात, टॉयबाल्ट की मौत और उन्होंने कैसे अपने प्रेम को अमर किया उसके बारे मे बताया, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो अपने दोस्तो को भी साक्षा करे, 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja