उत्तराखण्ड जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply Online For UK Birth Certificate

Uttarakhand Birth Certificate Form: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि इस जन्म प्रमाण पत्र एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है |  इसके द्वारा आप अपने बच्चे का एडमिशन स्कूल में करवा पाएंगे और साथ में कई प्रकार के सरकारी योजना है जहां पर जन्म प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट के तौर पर मांगा जाता है |  ऐसे में अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो आप कई प्रकार के सुख सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे | उत्तराखंड सरकार के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने का ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप  जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं | इस लेख में हम आपको उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF | UK Birth Certificate Form PDF की लिंक साझा कर रहें हैं  अरे जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएंगे उसके बारे में भी आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें-

 उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लाभ

●    विवाह पंजीकरण के लिए

●   स्कूल और कॉलेज में बच्चे का एडमिशन कराने के लिए

●   योजना का लाभ लेने के लिए

●   दूसरे प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट बनाने के लिए

●   बीमा करवाने के लिए

●   गैस कनेक्शन के लिए

Uttarakhand Birth Certificate के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

●   हॉस्पिटल के द्वारा जारी किया गया बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

●   माता-पिता का पहचान पत्र।

●   माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र

●    माता-पिता का विवाह प्रमाण।

फॉर्म में भरे जाने वाले विवरण

●    ग्रामीण/शहरी

●   जन्मतिथि

●   जन्म का स्थान

●   लिंग

●  बालक/बालिका का नाम

●  पिता का नाम

See also  उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड | Uttarakhand Domicile Certificate Download Online

●  माता का नाम

●   पूरा पता

●  धर्म

●   राष्ट्रीयता

●  जिला

●  तहसील

●   ब्लॉक

●   ग्राम पंचायत

●   नगर पालिका क्षेत्र/पटवारी चौकी

●   जन्म की तिथि से आज तक दिन

●   आवेदक का नाम

●  आवेदक का पता

● आवेदक का मोबाइल

Uttarakhand Birth Certificate के लिए जरुरी पात्रताएं

●   उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना आवश्यक है |

●  आवेदक का किसी अन्य राज्य का पहले से बना प्रमाण पत्र नहीं होना चाहिए।

उत्तराखडं जन्म प्रामाण पत्र कैसे बनवाएं?

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र अगर आप देना चाहते हैं तो उसके लिए आप उत्तराखंड सरकार के द्वारा लांच किया गया ऑनलाइन पोर्टल eservices.uk.gov.in पर विजिट करें | यहां पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने का ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म दिखाई पड़ेगा जिससे क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए और फिर उसका प्रिंट आउट निकाल कर जो भी आवश्यक जानकारी आपसे पूछा है उसका विवरण दें और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर संबंधित विभाग में जाकर जमा कर दें आर्टिकल में हम आपको आगे ऑनलाइन ऑफलाइन उत्तराखंड में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएंगे उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

●  सबसे पहले उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाए।

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  अगर आप यहां पर नए यूजर हैं तो आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा

●  रजिस्ट्रेशन के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर व्यक्तिगत लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना है

See also  Minority Caste Certificate Uttarakhand 2023 | अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र उत्तराखंड | Minority Certificate Application Form Download

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●  अब आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे जिसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा उसके बाद आप दोबारा से लॉगिन पेज पर आएंगे और अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएंगे

●  जिसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन करने का आवेदन पत्र ओपन होगा जहां पर जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●  जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देंगे और सबसे आखिर में अपना आवेदन यहां जमा कर दें

●  जिसके बाद आप अपना यहां पर उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Uttarakhand Birth Certificate के लिए लॉगिन प्रक्रिया

●  पहले आप उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.uk.gov.in/ पर जाए।

●  इसके बाद होम पेज पर व्यक्तिगत लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे।

●  अब आपके सामने व्यक्तिगत लॉगिन फॉर्म आएगा उसमे अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करे लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करे।

●  आपके होम पेज ओपन होगा जहां पर आप को उसमे नए आवेदन के लिए अनुरोध करे के ऑप्शन पर क्लिक करे।

●  जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाए उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देंगे।

●  फिर आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे इस तरीके से आप ऑनलाइन उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट के लिए लॉगिन कर सकते हैं।

See also  Bhulekh Uttarakhand 2023: उत्तराखंड भूलेख खसरा,खतौनी कैसे देखें?

Uttarakhand Birth Certificate ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

●   सबसे पहले आपको राजस्व विभाग जाना होगा।

●   यहां से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन पत्र आपको प्राप्त करना है आप चाहे तो इसका आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं |

●   अब आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे।

●  अब आपको आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अटैच करना है ।

●   इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र एक बार पुनः चेक कर ले और फिर राजस्व विभाग में जमा कर दें

●  इसी प्रकार आप ऑफलाइन उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Uttarakhand Birth Certificate Application Form PDF

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एप्लीकेशन परम का पीडीएफ अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर क्लिक कर आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं-

Download Now

ट्रैक उत्तराखडं जन्म प्रामाण पत्र आवेदन स्थिति | Check UK Birth certificate Application Status

●  सबसे पहले आपको इसके official website  पर विजिट करें |

●  होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक कर देंगे |●  जिसके बाद आपके सामने उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति का पूरा विवरण आ जाएगा |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja