उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन कैसे करें? EWS Certificate Apply Online | Uttarakhand EWS Certificate PDF Download

Uttarakhand EWS Certificate PDF Download

उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र (Uttarakhand EWS Certificate) उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड में रहने वाले Economic Weaker Section  के लोगों के लिए उत्तराखंड EWS Certificate बनाने की प्रक्रिया काफी सहज और आसान कर दी गई है इसके लिए आपको उत्तराखंड सरकार के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना है और यहां पर जाकर आप अपना Uttarakhand EWS Certificate बना सकते हैं इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Uttarakhand EWS Certificate कैसे बनाएंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा करेंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहें-

EWS Certificate (प्रमाण पत्र उत्तराखंड आवेदन)

EWS, प्रमाण पत्र बनाना काफी आवश्यक है इसके माध्यम से सरकारी नौकरियों में आपको आरक्षण का लाभ मिलता है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि केंद्र सरकार के द्वारा EWS संबंधित कानून पास किया गया था जिसमें 10% का आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिया जाएगा ऐसे में सभी राज्यों में इस सर्टिफिकेट को बनाना आवश्यक कर दिया गया है ताकि राज्य के नागरिक राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार के जितने भी सरकारी भर्तियां हैं उनमें आरक्षण का लाभ ले सके इसलिए राजस्थान में रहने वाले लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको EWS प्रमाण पत्र पाने के लिए eservices.uk.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा |

उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र पात्रता / Uttarakhand EWS Rule 2023

●  उत्तराखंड  स्थाई निवासी होना आवश्यक है |

●  सवर्ण जाति / सामान्य वर्ग  से संबंध रखता

●  BPL राशन कार्ड  होना ही चाहिए

Documents For Uttarakhand EWS Certificate (आवश्यक दस्तावेज)

●  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

See also  उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता | Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2023 | यहाँ जानें, छात्रवृत्ति की राशि व योग्यता सूची

●  आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस निवास प्रमाण पत्र के तौर

●  BPL राशन कार्ड

●  बैंक स्टेटेमेंट , बैंक पासबुक

●  आय प्रमाण पत्र

●  भूमि रजिस्ट्री / खाता – खतौनी का डॉक्यूमेंट

●   मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी

●  स्वयं घोषणा पत्र आवेदक के द्वारा घोषित किया गया |

उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र आवेदन PDF

उत्तराखंड के रहने वाले निवासी अगर अपना EWS Certificate ब्रांच आते हैं तो उसके लिए आपको इसके आवेदन पत्र का पीडीएफ ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा तभी जाकर आप आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे इसके आवेदन पत्र का पीडीएफ हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-

Uttrakhand EWS Application form Pdf

Benefits of Uttarakhand EWS Certificate

●  राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलेगा

●  सरकार की योजनाओं में भी इस वर्ग के लोगों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है ताकि उन्हें वंचित वर्ग से बाहर निकाला जा सके

●  उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की सहायता से शिक्षण संस्थानों में भी नौकरी पा सकते हैं।

●  भारत के बड़े शिक्षण संस्थानों में भी एडमिशन के समय आरक्षण की सुविधा आपको दी जाएगी

उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया

●  सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाएं।

●  यहां पर आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएंगे और अगर आप यहां पर रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर कर ले तभी जाकर आप यहां पर लॉगिन हो पाएंगे

●  जब लॉगिन हो जाएंगे तो आपके सामने सर्विस का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

See also  उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं आवेदन प्रक्रिया | Uttarakhand Mool Niwas Praman Patra | UK Domicile Certificate Online/ Offline process

●   जिसके बाद आपके सामने उत्तराखंड Apni पोर्टल की ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित पेज आएगा जिसमें आपको यहाँ Revenue Department ऑप्शन का चयन करना है

EWS Certificate Apply Online

●  जिसके बाद EWS Certificate के विकल्प का चयन करेंगे

●  आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●  फिर आप आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे

●  अब आप पेमेंट के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे जहां आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा

●  सबसे आखिर में आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे

●  इस तरीके से आप आसानी से ऑनलाइन Uttrakhand EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं |

EWS Certificate Renewal Online Uttarakhand

EWS certificate: का रिनुअल ऑनलाइन कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि EWS  Certificate बनाने के बाद उसकी वैलिडिटी 1 साल की होती है |  जैसे  1 साल पूरा होगा आपको दोबारा से आवेदन करना होगा इसलिए हम आपको बता दें कि आप इसके सर्टिफिकेट को रिनुअल नहीं करवा सकते हैं |

How to Download Uttarakhand EWS Form in PDF Format?

Uttarakhand  EWS Download form: डाउनलोड करने का फॉर्मेट क्या होगा तो हम आपको बता दें कि इसका पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए  आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर  EWS Form  पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा जिस पर क्लिक कर कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं हम उसका लिंक भी आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-:

Uttrakhand EWS Application Form Download Pdf:

FAQ’s: Uttarakhand EWS Certificate

Q. उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://eservices.uk.gov.in/ है

See also  Joshimath Uttarakhand | जोशीमठ कहाँ पर हैं? | जोशीमठ का इतिहास जाने

Q. Uttarakhand EWS Certificate बनने में कितना समय लगता है ?

Ans. एक बार ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद 15 दिनों में आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जाता है जिसे आप अपणि सरकार पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. Uttarakhand EWS Certificate के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

Ans.Uttarakhand EWS Certificate के लिए आवेदन शुल्क 30 रूपये है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja