CISF Salary Slip 2023 | यहाँ से CISF Salary Slip Download करें

CISF Salary Slip

CISF Salary Slip Download 2023:- जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि अगर आप कहीं पर भी काम करते हैं तो वहां पर आपको महीने के अंतिम में कंपनी के द्वारा सैलरी स्लिप दी जाती है . जिसमें आपके सैलरी संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है कि आपने महीने में कितने काम किए हैं I इसके अलावा आपका PF और ESI कितना काटा गया है और भी कई प्रकार की जानकारी आपको  प्राप्त होते हैं . ऐसे में अगर आप सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में काम करते प्रत्येक महीने सरकार के द्वारा आप की सैलरी स्लिप जारी की जाती है ऐसे मेंCentral Industrial Security Force में काम करने वाले लोग अपना सैलरी स्लिप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं . अब आपके मन में सवाल आता है कि CISF Pay Slip कब अपलोड होती है? CISF Salary Slip पोर्टल पर कैसे लॉगिन करें? CISF Salary Slip कैसे देखें?

CISF Salary Slip Download कैसे करें? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

CISF Salary Slip Download 2023

आर्टिकल का प्रकारसैलरी स्लिप
आर्टिकल का नामCISF Salary Slip 2023
साल2023
कौन डाउनलोड कर सकता हैसेंट्रल इंडस्ट्रियल फोर्स में काम करने वाले कर्मचारी
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

CISF Pay Slip कब अपलोड होती है?

CISF pay slip महीने के आखिर में सरकार के द्वारा अपलोड कर दी जाती है जब Central Industrial Security Force के सैनिकों को सरकार के द्वारा सैलरी उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है तभी उनकी पे स्लिप भी  ऑफिशल वेबसाइट अपलोड कर दिया जाता है I

See also  गौशाला कैसे खोले | गौशाला के लिए कैसे आवेदन करें | Rajasthan Gaushala application form 2023

CISF Salary Slip पोर्टल पर कैसे लॉगिन करें?

अब आपके मन मे सवाल आता है कि आप अपना सैलरी स्लिप देखने के लिए पोर्टल पर लॉगिन कैसे होंगे तो हम आपको बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी official website पर विजिट करेंगे I उसके बाद आपको यहां पर सीआईएसएफ कर्मचारी कॉर्नर पर जाएं जाएंगे I जहां पर आपको लॉग इन करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I फिर आपको user-id के ऑप्शन में force number और पासवर्ड में अपना जन्मतिथि डालेंगे और अंतिम में जो कैप्चा कोड दिखाई पड़ेगा उसको डालकर आप लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I

CISF Salary Slip कैसे देखें?

CISF Salary Slip देखने के लिए आपको को निम्नलिखित प्रकार के प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

  • सबसे पहले www.cisf.gov.in पोर्टल में विजिट करना होगा।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में सीआईएसएफ कर्मचारी कॉर्नर पर जाएं।
  • इसके पश्चात नए पेज में सीआईएसएफ लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब कर्मचारी नागरिक को यूजर आईडी में फ़ोर्स नंबर और पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा I
  • जिसके बाद आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • आप कर्मचारी प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपका सैलरी स्लिप का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आप क्लिक करेंगे
  • जिसके बाद Month wise सैलरी स्लिप का ऑप्शन आ जाएगा आप जिस भी महीने का सैलरी स्लिप देखना चाहते हैं उस विकल्प का आप चयन करेंगे उसके बाद आप आसानी से अपना सैलरी स्लिप देख पाएंगे
  • इस प्रकार कर्मचारी व्यक्ति CISF Payslip online विवरण की जांच कर सकते
See also  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY) लिस्ट छत्तीसगढ़ | PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023 (जारी हुई नई लिस्ट देखें)

CISF Salary SLIP Download कैसे करें?

  • सबसे पहले www.cisf.gov.in पोर्टल में विजिट करना होगा।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में सीआईएसएफ कर्मचारी कॉर्नर पर जाएं।
  • इसके पश्चात नए पेज में सीआईएसएफ लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब कर्मचारी नागरिक को यूजर आईडी में फ़ोर्स नंबर और पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा I
  • जिसके बाद आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • आप कर्मचारी प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब वेतन पर्ची डाउनलोड करने के लिए सामने दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे- महीने और वर्ष प्रदान आदि। इसके पश्चात गेट सैलरी स्लिप में विकल्प में क्लिक करें।
  • इस प्रकार कर्मचारी व्यक्ति CISF Payslip online विवरण की जांच कर सकते है।
  • भविष्य में सीआईएसएफ मासिक वेतन पर्ची उपयोग के लिए डाउनलोड या प्रिंट करें

FAQ’s CISF Salary Slip Download

Q.CISF Salary Slip क्या है ?

Ans  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात कर्मचारी नागरिकों को मासिक रूप में दिए जाने वाले वेतन की रसीद है। जिसमें मासिक सैलरी से लेकर सभी प्रकार के आयकर, पीएफ, कटौती, जीपीएफ, मूल वेतन, ग्रेड वेतन शामिल होते है।

Q. मैं अपनी सीआईएसएफ वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans .यदि आप अपना सीआईएसएफ वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको www.cisf.gov.in पर जाना होगा।

Q. CISF कर्मचारी नागरिक सैलरी स्लिप का प्रयोग किस प्रकार कर सकते है ?

सैलरी स्लिप सीआईएसएफ के कर्मचारियों लिए एक वैध दस्तावेज है इसका प्रयोग नागरिक किसी भी प्रकार की ऋण सहायता एवं अन्य प्रकार के कार्यों के लिए कर सकते है।

See also  आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलें | Link Mobile with Aadhar Card

Q. CISF जवानों को कितना वेतन प्रदान किया जाता है ?

Ans. सीआईएसएफ में तैनात सभी कर्मचारी नागरिकों को उनके पदों के अनुसार ही अलग-अलग रूप में मासिक वेतन प्रदान किया जाता है। जिसमें 20 हजार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का वेतन कर्मचारी नागरिकों को CISF जवानों को प्रदान किया जाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja