Ration Card List MP 2023 मध्य प्रेदश नई राशन कार्ड एवं NFSA सूची ऑनलाइन देखें

राशन कार्ड लिस्ट एमपी 2023:- मध्य प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के लिस्ट ऑनलाइन अपलोड कर दी गई है। राशन कार्ड धारक परिवार ऑनलाइन मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (Ration Card List MP 2023) में नाम चेक कर सकते हैं। पोर्टल पर राशन कार्ड से जुड़ी विभिन्न सेवाएं ले सकते हैं। जैसे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना, सदस्यों का नाम जोड़ना, हटाना NSFA लाभार्थी परिवार की लिस्ट चेक करना अधिक इस लेख में हम जानेंगे मध्य प्रदेश राशन कार्ड धारक New Ration Card List में नाम कैसे देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल राशन कार्ड मित्र rationmitra.nic.in लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर APL/BPL राशन कार्ड धारक लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए राशन कार्ड अपडेट होना आवश्यक है। देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग योजनाएं शुरू की जाती है। जो राशन कार्ड धारक पात्र परिवार को दी जाती है। जैसे आवास योजना, खाद्य सामग्री वितरण योजना, स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं इत्यादि।

मध्य प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है।

 मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट ऑनलाइन अपलोड कर दी गई है। जो परिवार NFSA खाद्य सामग्री वितरण योजना से लाभान्वित है। अभी भी लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं:-

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

एमपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें | Ration Card List MP 2023

  • मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए राशन कार्ड मित्र ऑफिशल पोर्टल rationmitra.nic.in पर क्लिक करें।
See also  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY) लिस्ट छत्तीसगढ़ | PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023 (जारी हुई नई लिस्ट देखें)
  • जिला सूची लिस्ट में अपने जिले का नाम सर्च करें।
  • सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
  • इसके अतिरिक्त नीचे दी गई जिला सूची में भी अपने जिले पर क्लिक कर सकते हैं।
  • लोकल बॉडी एरिया सर्च करें।
  • FPS कॉल दुकानदार का नाम सर्च करें।
  • राशन कार्ड धारकों के लिस्ट दिखाई देगी फैमिली आईडी पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड लिस्ट दिखाई देगी तथा सदस्यों का नाम देखें।

इसी प्रकार मध्य प्रदेश के सभी जिलों की राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं।  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाली खाद्य सामग्री लाभार्थी सूची  चेक कर सकते हैं।

FAQ’s Ration Card List MP 2023

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

Ans. राशन कार्ड चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला सूची में अपने जिले का चुनाव करें। लोकल एरिया सर्च करें FPS कोड व दुकानदार का नाम सर्च करें। राशन कार्ड लिस्ट दिखाई देगी में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Q. एमपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए  राशन कार्ड मित्र ऑफिशल पोर्टल https://rationmitra.nic.in/ पर विजिट करें। तहसील FPS  कोड दर्ज करें। राशन कार्ड लिस्ट दिखाई देगी लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं तथा फैमिली आईडी पर क्लिक करें।

Q. एमपी NFSA लाभार्थी सूची कैसे देखें?

Ans. मध्य प्रदेश के राशन कार्ड धारक परिवार जिनका नाम एन एफ एस ए लाभार्थी सूची के अंतर्गत आता है। वह सभी ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने के लिए राशन कार्ड मित्र पोर्टल पर विजिट करें और ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

See also  Swachh Bharat Abhiyan | स्वच्छ भारत अभियान के प्रभाव व परिणाम

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja