
यदि आप टेलरिंग का बिजनेस करने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) के अंतर्गत खोले जाने वाले सिलाई सेंटर (PMKVY silai Centre) के बारे में जरूर विचार करना चाहिए। PM Kaushal Vikas Yojana पूरे भारत में पॉपुलर है और योजना के अंतर्गत देश के छोटे उद्योगकर्मी एवं शिक्षण संस्थानों को योजना के अंतर्गत पार्टनर बनने का मौका दिया जा रहा है। यदि आप सिलाई क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो PMKVY सिलाई सेंटर (PMKVY silai Centre) खोल सकते हैं। ट्रेनिंग सेंटर में अब अन्य युवक एवं युवतियों को ट्रेनिंग देकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं, PMKVY सिलाई सेंटर कैसे खोले जा सकते हैं ? सिलाई सेंटर खोलने हेतु किन दस्तावेजों एवं पात्रता की आवश्यकता होगी? आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया को इस लेख में सरलतम भाषा में दिया गया है, आप दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
PMKVY Sewing Training Centre | PMKVY सिलाई ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले?
अधिकांश लोग जो पहले से टेलरिंग का काम कर रहे हैं और उन्हें इस कार्य का अच्छा खासा अनुभव है, तो उन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई सेंटर जरूर खोल लेना चाहिए। ताकिअन्य युवाओं को ट्रेनिंग देकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें। ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए आपके पास कुछ स्पेस होना चाहिए। आप अपने घर से भी सिलाई सेंटर को ऑपरेट कर सकते हैं। तो आज ही PMKVY सिलाई सेंटर के लिए जरूर आवेदन करें।
Cost of PMKVY silai Centre | PMKVY सिलाई सेंटर कि लागत
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत सिलाई सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं। जितने बड़े स्तर पर आप इस कार्य को शुरू करते हैं, आप उतनी ही बड़ी आमदनी कर सकते हैं। परंतु आपको कम से कम 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दे सके इतना स्पेस अरेंजमेंट करना होगा। लागत के रूप में आपको सिलाई मशीन, स्टैंड, टेबल, चेयर आदि की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए आपको सरकार आर्थिक मदद भी कर सकती है। अतः आप सेंटर खोलने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
Benefits of opening PMKVY Sewing Centre | PMKVY सिलाई सेंटर खोलने के लाभ
- देश के युवा एवं युवती टेलरिंग बिजनेस करना चाहते हैं, तो उन्हें सरकार द्वारा परीक्षण भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
- PMKVY ट्रेनिंग सेंटर खोलकर आप अन्य लोगों को ट्रेनिंग देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
- ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान भी दिया जाता है।
- एक सेंटर पर कम से कम 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जा सकती है।
- ट्रेलरिंग बिजनेस से आमदनी को बढ़ाया जा सकता है।
- PM Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण के लिए अधिक एजुकेशन की आवश्यकता नहीं।
- 10 वीं या 12वीं पढ़े लिखे युवक ट्रेनिंग हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility to open PMKVY Sewing Centre | PMKVY सिलाई सेंटर खोलने की पात्रता
- जो व्यक्ति प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई सेंटर खोलना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता एवं मापदंड को पूर्ण करना होगा जो इस प्रकार है:-
- ट्रेनिंग पार्टनर मूल रूप से भारतीय निवासी होना चाहिए।
- ट्रेनिंग सेंटर आवेदन कर्ता को पहले से टेलरिंग का अनुभव होना चाहिए।
- ट्रेनिंग पार्टनर्स के पास कम से कम एक बच्चे के लिए 10 वर्ग फीट का स्पेस होना चाहिए।
- 30 बच्चों का एक बैच निर्धारित किया गया है, अतः ट्रेनिंग पार्टनर के पास कम से कम 30 सिलाई मशीन चालू हालत में होनी चाहिए।
- ट्रेनिंग सेंटर पर उचित व्यवस्था होनी चाहिए जैसे डिसएबल पर्सन के लिए आवश्यक रैंप, पानी तथा टॉयलेट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
PMKVY सिलाई सेंटर खोलने के लिए कैसे आवेदन करें?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई सेंटर लगाने हेतु जिला स्तरीय या राज्य स्तरीय नजदीकी कौशल विकास केंद्र पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त आप NSDC की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन का पालन करें।

FAQ’s PMKVY silai Centre
Q. PMKVY सिलाई सेंटर कैसे खोलें?
Ans. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई सेंटर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ नजदीकी प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर भी संपर्क कर सिलाई सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q. PMKVY सिलाई सेंटर में कितनी लागत आएगी?
Ans. यदि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई सेंटर खोलने के लिए आप को कम से कम 30 सिलाई मशीन की व्यवस्था करनी होगी। इसी के साथ प्रति स्टूडंट 10 वर्ग फीट का स्पेस होना चाहिए। इन सब में लगने वाले लगत ही आप की कुल लागत होगी। सेंटर खोलने पर आप सरकार से 75% तक लोन ले सकते हैं।
Q. PMKVY सिलाई ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले?
Ans. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत यदि कोई युवा पहले से अनुभव रखता है, तो वह सिलाई ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु सेंटर खोल सकते हैं। सबसे पहले NSDC की वेबसाइट पर लॉगिन करें। वहां पर दी गई गाइडलाइन को फॉलो करते हुए आप आवेदन कर सकते हैं।
Sar mein silai centre kholna chahta hun Bihar mein pashmi Champaran
Yes sir
Ham Kaise Silai centre kholenJharkhand mein
Ham Silai Centre Kaise khole Deoghar Jharkhand mein
Beauty parlour
सर मुझे सिलाई केंद्र लेना है
Silai machine center kholne ki yojana
Mujhe Aurangabad me pmkvy silai center shuru karna hai .
Mujhe Aurangabad me pmkvy silai center shuru karna hai .
Kaise shuru kare
मै प्रियंका देवी पिछले 6 सालों से मेरा लगातार सिलाई कटाई का काम चल रहा है कुछ लोग सिखने भी आते है लेकिन मेरे मन में एक बाते आयी क्यों न लोगों को कौशल विकास के तहत लोगों को सरकारी सर्टिपीकैट मुहैया कराई जाये ताकि लोगों को को आगे बढ़ने में ज्यादा मददगार साबित हो।
मै इसी कारण सिलाई और ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहती हूँ मुझे मार्गदर्शन देने की कृपा करें।
Aap Yojana ke Official Site Par Visit Kare or diye gye Helpline no par call karen