Ayushman Bharat Diwas Kya hai। आयुष्मान भारत दिवस क्या है

Ayushman Bharat Diwas। आयुष्मान भारत दिवस

केंद्र सरकार द्वारा  21 मार्च 2018 को आयुष्मान भारत योजना को शुरु किया गया था। इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा देना था। 30 अप्रैल को इसकी शुरुआत हुई और उसके बाद से आयुष्मान भारत दिवस | Ayushman Bharat Diwas हमारे भारत देश में प्रतिवर्ष “30 अप्रैल” को  मनाया जाने लगा। यह दिवस गरीब परिवारों को स्वास्थ्य, बीमा और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा 2018 में शुरू किए गए आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का प्रतीक है जो सामाजिक न्याय के पक्षधर थे और समाज के निम्न वर्गों के उत्थान के लिए काम करते थे।

इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान भारत दिवस के बारे में बताएंगे इसमें हम आपको बताएंगे कि आयुष्मान भारत दिवस क्यों मनाया जाता है, इसका क्या महत्व है, आयुष्मान योजना क्या है, उसका क्या महत्व है, इस योजना के तहत किन बीमारियों में सुविधा प्रदान की जाती है, आयुष्मान भारत दिवस मनाने के क्या फायदे हैं, इन सभी बिंदुओं पर हम विस्तार से बात करेंगे।

Purpose of Ayushman Bharat Day।आयुष्मान भारत दिवस का उद्देश्य

हमारे देश में आयुष्मान भारत दिवस | Ayushman Bharat Diwas का मुख्य उद्देश्य है कि आयुष्मान भारत योजना के आदर्शों को ऊपर उठाया जाए। जन जन तक इसके बारे में जागरूक किया जाए। यह योजना भारत देश की स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे व्यापक योजना है। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि देश के लोग बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज आते मे करा सके। जिसे “मोदी-केयर” का नाम भी दिया गया है। क्योंकि यह योजना नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अमेरिका के “ओबामा -केयर” की आधार पर भारत में शुरू की गई। यह योजना केन्‍द्रीय वित्‍त बजट 2018 में पेश की गई और इसका शुभारंभ किया गया। इस योजना का उद्देश्य “किसी को भी पीछे न छोड़ना” भी है। यह योजना हमारे देश के गरीब वर्ग के लोगो के लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है। और आपको बता दे की हमारे देश में इस योजना का लाखो लोग फायदा उठा रहे है।

Ayushman Bharat yojna । आयुष्मान भारत योजना

जैसा कि पहले हमने बताया कि आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत दिवस के पालन का केंद्र है। इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लॉन्च किया था। आयुष्मान भारत योजना आज पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवा के लिए सबसे बड़ी योजना है। इसका लक्ष्य वंचितों के लिए स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करना है, जिसमें प्रत्येक परिवार के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये शामिल हैं। 

See also  नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये 2023 | NREGA Job Card Kaise Banaye Online

भारत सरकार द्वारा केन्‍द्रीय वित्‍त बजट 2018 में आयुष्‍मान भारत की घोषणा की गई थी। जिसमें दो मुख्य उद्देश्य बताए गए।

  • पहला देश में एक लाख हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर्स स्‍थापित करना ।
  • दूसरा 10 करोड़ परिवारों को रूपये 5.00 लाख प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच से जोड़ना जो कि भारतीय आबादी का लगभग  40% हिस्सा हैं।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की पास शाहीन पैन कार्ड होना चाहिए। अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो नीचे दिए गए जानकारी को पढ़कर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा ले।

योजना के तहत क्या क्या लॉन्च हुआ | What was launched under the scheme

हम आपको बता दे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी। आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य संरक्षण मिशन (AB-NHPM) को प्रथम चरण में प्रदेश के 08 जिलों तथा 02 मेडिकल कॉलेज में योजना का पायलट दिनांक 15.08.2018 लॉन्च को किया गया वही दिनांक द्वितीय चरण में प्रदेश के 21 जिलों में 27.08.2018 से तथा शेष 22 जिलों तथा शेष शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 10.09.2018 से योजना का पायलट लान्च किया गया। संपूर्ण प्रदेश में योजना को दिनांक 23.09.2018 को प्रांरभ किया गया।

इस योजना से किन बीमारियों में सुविधा दी जाएगी | Which diseases will be covered under this scheme?

हमने पहले ही बताया आपको की इस योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 5.00 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवच प्रदान किया जाएगा। जिसमे इलाज को कवर करने के लिए 1,300 से भी अधिक पैकेज हैं, जिसमें कैंसर सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, हृदय संबंधी सर्जरी, न्यूरो (मस्तिष्क) सर्जरी, रीढ़ की सर्जरी, दंत सर्जरी, आंखों की सर्जरी शामिल है। साथ ही आपको बता दे कि इसमें एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे विशेष परीक्षण शामिल हैं। इस योजना के तहत गरीब परिवार ऊपर लिखी गई सभी बीमारियो में लाभ उठा सकता है। और अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा कर सकता है।

Ayushman yojna se hone Wale benefits । आयुष्मान योजना से होने वाले लाभ

देश के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना | Ayushman Bharat Diwas Yojana के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। 

  • इस योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपयों का स्वास्थ्य बीमा सहायता मिलती है।
  • इस योजना के अंतर्गत कुल 13593 बीमारियों का इलाज करवाना संभव हो पाया है।
  • मरीज के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद पूरा मुफ्त इलाज।
  • मरीज को हॉस्पिटल में बिस्तर और आहार की फ्री सुविधा- आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट
  • चिकित्सा सुविधा
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच सुविधा
  • डिस्चार्ज होने के 15 दिन तक कवर
See also  यूपी बीज अनुदान योजना | UP Beej Anudan Yojana 2023 | गेहूं बीज खरीद पर 2000 रूपये की सब्सिड़ी | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Eligibility for Ayushman Card ।आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड होने पर ही आप स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की वार्षिक आय 2.4 लाख से कम होनी चाहिए।
  • वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे जो सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना के अंतर्गत शामिल है।

Ayushman Card । आयुष्मान कार्ड 

हमारी केंद्र सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को ₹5,00,000 तक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है। अब तक 30 करोड़ से अधिक नागरिकों के आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आवश्यकता होगी। नीचे हम आपको आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। जिसको जानने के बाद आप घर बैठे अप्लाई कर पाएंगे। इसलिए नीचे एक दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आयुष्मान कार्ड कैसे आवेदन करे | How to apply for Ayushman card

यदि आप भी अपने मोबाइल फोन से आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट आयुष्मान कार्ड अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं।
  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाले बेनेफिशरी लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
  • आप जो आपके सामने पेज खुलेगा उसे पर अपना मोबाइल नंबर डालें जो आधार कार्ड से लिंक हो और उसे ओटीपी वेरीफाई कर ले।
  • इसके बाद E-KYC का ऑप्शन आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगा, इस पर क्लिक करें और ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा उसमें जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना है उसको सेलेक्ट करें।
  • फिर से आपको ई केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करके अपनी लाइव फोटो अपलोड कर ले।
  • अभी स्क्रीन पर दिखने वाले एडिशनल ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर दे।
  • एक बार आवेदन फार्म में भारी गई सारी जानकारी को चेक कर लें।
  • जानकारी सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिटकर दें।
  • अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही पाई जाती है तो 24 घंटे के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा। जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Aayushman Card Kaise Download Kare
See also  MP Shiksha Portal 2.0 Registration | @shikshaportal.mp.gov.in रजिस्ट्रेशन करें

जरूरी दस्तावेज | Necessary documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Aayushman divas Manane ke benefits। आयुष्मान दिवस मनाने के फायदे

यह दिवस योजना के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और PM-JAY के तहत उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। जिसके द्वारा लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह दिन स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करता है जो कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे थे।

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के शुभारंभ के उपलक्ष्य में हर साल 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है।  

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Ayushman divas के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें हमने बताया कि आयुष्मान दिवस क्या होता है इसे क्यों मनाया जाता है इसके मनाने का क्या महत्व है आयुष्मान योजना क्या है इसके तहत किन बीमारियों में सुविधा प्रदान की जाती इसके क्या लाभ है आयुष्मान कार्ड क्या है आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते हैं उसको बनवाने के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए इन सभी बिंदुओं पर हमने विस्तार से बात किया है अगर यह दी गई जानकारी आपको आयुष्मान दिवस के बारे में जानने में मददगार हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह सही जानकारी मिल सके ऐसे ही योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja