PM Narendra Modi Biography in Hindi | पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय , शिक्षा, परिवार, राजनितिक, उपलब्धियाँ, विदेश यात्राएं, निर्णय, योजनाएं, कुल सम्पति

Narendra Modi Biography in Hindi

Narendra Modi Biography in Hindi:- नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ है . उन्होंने जिस प्रकार अपने जीवन में मेहनत और परिश्रम किया और एक छोटे से गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रखने वाले मोदी आज देश और दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं . आज भारत के शक्तिशाली प्रधानमंत्री है। भारतीय राजनीतिक इतिहास में मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इतने अधिक लोकप्रियता हासिल की है . हालांकि उनसे पहले जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई ने भी देश के विकास के लिए अपना अतुल्य योगदान दिया था I आज के वक्त में विश्व में मोदी एक ब्रांड है ऐसे में इस महान विभूति के जीवन के बारे में जानना प्रत्येक भारतवासी के लिए आवश्यक है अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (PM Narendra Modi Biography) के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने गए हैं चलिए शुरू करते हैं-

नरेंद्र मोदी के मोबाइल नंबर यहाँ देखें

नरेंद्र मोदी की जीवनी | PM Modi Biography in Hindi -Overview

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामनरेंद्र मोदी की जीवनी | PM Narendra Modi Biography
साल2022
प्रधानमंत्री कब बने2014 में
किस राज्य से संबंध रखते हैंगुजरात
कितनी बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं4 बार
पहली बार मुख्यमंत्री कब बने2001 में

Narendra Modi Biography in Hindi

पूरा नामनरेंद्र दामोदरदास मोदी
पेशाराजनेता
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी
जन्मतिथि17 सितंबर, 1950
उम्र72( 2022 के मुताबिक)
जन्म स्थानवडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरवडनगर गुजरात
धर्महिंदू धर्म
जातिमोध घांची (ओबीसी)
ब्लड ग्रुपA+
पता7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
शैक्षणिक योग्यतापोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
राशिकन्या
कद5 फुट 7 इंच
वजन74 किलोग्राम
बालों का रंगसफेद
विवाहित स्थितिशादीशुदा
पहली बार प्रधानमंत्री कब बने14 मई 2014 को
कुल संपत्ति2.28 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रारम्भिक जीवन | PM Modi Bio [wiki]

PM Modi Early Life: नरेंद्र मोदी जी का जन्म गुजरात राज्य के मेहसाना जिले के एक छोटे टाउन वडनगर 17 सितंबर 1950 में हुआ. जहां उनका जन्म हुआ था वह पहले महाराष्ट्र में था लेकिन आज की तारीख में यह स्थान गुजरात में है I मोदी जी का बचपन काफी आर्थिक तंगी और परेशानियों से गुजरा उनके पिता चाय बेचने का काम  वडनगर रेलवे स्टेशन पर किया करते थे . इनकी माता लोगों के घर में बर्तन मांजने का काम करती थी तभी जाकर इनके परिवार का भरण पोषण हो पाता था

इसके अलावा  मोदी बचपन से ही अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचने का काम किया करते थे इसलिए शुरुआती जीवन में मोदी ने जिस प्रकार का संघर्ष और परिश्रम किया है वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष और परिश्रम करता है तो यकीनन उसे जीवन में सफलता प्राप्त होती है इसलिए हमें नरेंद्र मोदी जी के जीवन को काफी करीब से देखना चाहिए ताकि हमें भी जीवन में कुछ करने की ऊर्जा और प्रेरणा उनके जीवन से मिल सके I

नरेंद्र मोदी की शिक्षा | Narendra Modi Education

नरेंद्र मोदी ने अपने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की इसके बाद साल 1967 में, उन्होंने वडनगर में अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की थी। 8 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सम्मिलित हो गए जहां पर उन्हें देश से संबंधित कई चीजों के बारे में जानकारी दी और वहीं से उनके मन में देश के लिए कुछ करने का जज्बा और जुनून पैदा हुआ इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरी की इसके बाद गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर की डिग्री पूरी की

नरेंद्र मोदी परिवार | Narendra Modi Family

पिता कास्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी
माता का नामहीराबेन
भाइयों का नामसोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी
बहन का नामवसंती बेन हसमुख लाल मोदी
पत्नी का नामजशोदाबेन
बच्चेनहीं है

पीएम नरेंद्र मोदी राजनितिक सफर | Political journey of Modi

नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर के के बारे में चर्चा करें तो उन्होंने अपने राजनीतिक सफर कई अहम पड़ाव के साथ शुरू किया था जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अंसा देंगे आइए जानते हैं –

  • साल 1987 में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए और उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के  महासचिव बनाया I
  • महासचिव के रूप में उन्होंने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया
  • 1995 में उन्हें पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार करने  काम सौंपा I
  • 1995 में उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय इकाई सचिव नियुक्त किया गया I
  • साल 1998 में गुजरात में हुए विधानसभा में बीजेपी को बहुमत मिला और उसमें सरकार बनाएं I
  • 1958 में लालकृष्ण आडवाणी के द्वारा निकाली गई अयोध्या रथयात्रा में उन्होंने सम्मिलित होकर उस अभिमान को सफल करने की अपनी अहम भूमिका निभाई I
  • नरेंद्र मोदी को विभिन्न राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया I
  • साल 1988 में वे महासचिव बन गए और 2001 तक इस पद पर बने रहे I
  • 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बना दिया गया इसका प्रमुख कारण था कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब था और उनके खिलाफ राज्य में जनता के बीच एक आक्रोश की भावना भी थी इसलिए पार्टी ने उन्हें हटाकर  मोदी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया I

PM Narendra Modi Political Career

  • इसके बाद लगातार नरेंद्र मोदी तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए I
  • 24 फरवरी, 2002 को, उन्होंने राजकोट द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र का उप चुनाव हुआ जिसमें उन्होंने उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को हराया था I
  • उसके बाद उन्होंने मणिनगर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के ओझा यतिनभाई नरेंद्रकुमार को हराकर विधानसभा चुनाव जीता और गुजरात के दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला I
  • उनका सीएम का तीसरा कार्यकाल 23 दिसंबर, 2007 से 20 दिसंबर, 2012 तक था। इस बार भी उन्होंने मणिनगर से जीत हासिल की और कांग्रेस के दिनशा पटेल को हराया।
  • के बाद दोबारा उन्होंने मणिनगर से सभा का चुनाव लड़ा और जीत गए इस चुनाव में उन्होंने  भट्ट श्वेता संजीव को हराया। उन्होंने सीएम के रूप में शपथ ली जो उनका चौथा कार्यकाल है लेकिन बाद में उन्होंने 2014 में एक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
  • फिर नरेन्द्र मोदी ने पहली बार 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा। और प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी पहले गैर कांग्रेसी राजनेता थे जिन्होंने स्पष्ट बहुमत आके साथ देश में सरकार बनाई I
  • 2019 में दोबारा से देश में लोकसभा का चुनाव हुआ और इस बार मोदी को 2014 के मुकाबले बहुत ज्यादा सीटें प्राप्त हुई और उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया  I
  • इसके साथ ही उन्होंने देश में एक नया कारनामा स्थापित किया इंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने लगातार दो बार देश की सत्ता हासिल की है सबसे अहम बात रही कि उन्होंने दोनों बार स्पष्ट बहुमत हासिल किया है सरकार बनाने के लिए I
See also  CDS अनिल चौहान का जीवन परिचय | CDS Anil Chauhan Biography in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां | Achievements of PM Narendra Modi

  • सन 2007 में इंडिया टुडे मैगज़ीन द्वारा किए गए सर्वे में उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का अवार्ड दिया गया I
  • सन 2009 में एफडी मैगज़ीन में उन्हें एफडीआई पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से नवाजा
  •  सन 2012 में जारी टाइम्स एशियाई एडिशन के कवर पेज पर मोदी जी की फोटो छापी गई थी.
  • सन 2014 में मोदी जी का नाम फोर्ब्स मैग्नीज के द्वारा जारी सूची में उनका नाम 15 नंबर पर था यह लिस्ट दुनिया की प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट थी I
  • सन 2015 में ब्लूमबर्ग मार्केट मैगज़ीन में मोदी का नाम दुनिया के प्रभावशाली लोगों की सूची में 13वें नंबर पर था I
  •  2015  साल टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी इन्टरनेट सूची में ट्विटर और फेसबुक दूसरे ऐसे नेता के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया जिसे सबसे अधिक लोग फेसबुक पर follow करते थे
  • सन 2014 एवं 2016 में मोदी जी का नाम टाइम मैगज़ीन के पाठक सर्वे विजेता के रूप में घोषित किया गया I
  • साल 2016 में ही अप्रैल माह की 3 तारीख को मोदी जी को सऊदी अरबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अब्दुलाज़िज़ – अल – सऊद के आदेश पर दिया गया था I

PM Modi Achievements

  • 4 जून को अफ़ग़ानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार घाज़ी आमिर अमानुल्लाह खान राजेश पर उन्हें दिया गया जो अपने आप में एक अनोखा सम्मानित पुरस्कार माना जाता है I
  • साल 2014, 2015 एवं 2017 में भी मोदी जी का नाम टाइम मैगज़ीन में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल था I
  • एवं सन 2015, 2016 एवं 2018 को फोर्ब्स मैगज़ीन में दुनिया के 9 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल था I
  •  2018 में इन्हें विदेशी डिग्निटरीस के लिए पलेस्टाइन का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पलेस्टाइन राज्य के ग्रैंड कोलार’ उन्हें प्रदान किया गया था I
  • 27 सितंबर, 2018 को नरेंद्र मोदी जी को चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड प्रदान किया गया था, जोकि यूनाइटेड नेशन का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है I
  • साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ग्लोबल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी के योगदान के लिए उन्हें सीओल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है I
  • , सन 2019 को मोदी जी ने प्रतिष्ठित सीओल शांति पुरस्कार 2018 प्राप्त किया. और
  •  2019 मोदी जी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने के करने के कारण उनका नामांकन नोबेल शांति उस कार्य के लिए किया गया था I

नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में (Narendra Modi As a Prime Minister)

2014 में लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने प्रचंड बहुमत से उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया I उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में लोगों को उन से अधिक उम्मीदें थी क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के पहले मोदी जी ने देशवासियों के आकांक्षाओं को पूरा करने का वादा किया था I सत्ता में आने के बाद उन्होंने विदेशी व्यवसायों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. मोदी जी ने भारत में बिजनेस मॉडल को इतना सहज और आसान कर दिया कि बाहरी कंपनियां भारत में अधिक से अधिक विदेशी निवेश कर सकें I इसे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके I इसके अलावा उन्होंने देश में सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों पर अधिक पैसा खर्च किया ताकि देश के नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा और अच्छा बन सके I स्वास्थ्य सेवा की तरफ अधिक ध्यान केन्द्रित किया I 

इसके अलावा मोदी जी ने हिंदुत्व, रक्षा, पर्यावरण एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई कार्य किये I सबसे बड़ी बात है कि नरेंद्र मोदी देश ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने प्रधानमंत्री शपथ लेने के बाद अयोध्या जाने का फैसला किया कि भारतीय राजनीतिक में ऐसे बहुत ही कम प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्हें मंदिर में जाते हुए देखा गया है , क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि अगर वह मंदिर में जाएंगे तो उन्हें मुस्लिम वोट नहीं मिलेगा , लेकिन मोदी ने उन सभी बातों को दरकिनार करते हुए अपने धर्म के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना रखें  I यही कारण है कि नरेंद्र मोदी हिंदुओं में बहुत ज्यादा ही लोकप्रिय नेता हैं I

नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री दूसरी बार

2019 प्रदेश में लोकसभा का चुनाव हुआ है तो उस चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत हासिल हुई 2014 के मुकाबले इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी की पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीट प्राप्त कर सरकार बनाई I इसके अलावा वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता थे I जिन्होंने लगातार दो बार प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की? क्योंकि उनसे पहले इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के नाम पर ही ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है I

चुनाव जितने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की जनता ने इस बार अपना प्रधानमंत्री खुद चुना है,  उन्नत भारत के लिए लोगों को मोदी जी से बहुत उम्मीद है. मोदी जी ने भी कहा “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के द्वारा देश ने हमें इतना प्रचंड बहुमत दिया है I हम सभी को उनके आशाओं के लिए काम करना होगा तभी जाकर हमारे जीत सफल मानी जाएगी I

पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण निर्णय | Important Decisions of PM Narendra Modi

नरेंद्र मोदी के अगर हम महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में चर्चा करें तो उन्होंने अपने पूरे प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं जिसके कारण देश आज हमारा सशक्त और मजबूत बनाएं उन सभी महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में हम नीचे आप से चर्चा करेंगे आइए जानते हैं

नोटबंदी | Notebandi

नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने इस बात को महसूस किया कि देश में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी अंदर तक संभावित है ऐसे में अगर उन्हें समाप्त करना है तो सबसे पहले काले धन को देश से समाप्ति की ओर ले जाना होगा तभी जाकर देश में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा I  इस दिशा में उन्होंने नोटबंदी का सबसे ऐतिहासिक फैसला जारी किया, जिसमें 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिया गया और उनके स्थान पर 500 , 2000 के नए नोट जारी किए गए I ताकि देश में भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सके I उनका यह फैसला काफी सफल साबित हुआ और देश में भ्रष्टाचार को कम करने में इस फैसले ने अहम भूमिका निभाई थी I

See also  कौन हैं नूपुर शर्मा? Nupur Sharma Biography in Hindi | जीवन परिचय, शिक्षा, राजनितिक सफर, सोशल मीडिया लिंक

जीएसटी | GST

नरेंद्र मोदी ने देश में सबसे पहले एक टैक्स प्रणाली को लागू किया I ताकि लोगों को अधिक टैक्स देने से मुक्त किया जा सके I इसलिए उन्होंने देश में जीएसटी को लागू किया जिसके तहत एक ही टैक्स सभी देश में मान्य होगा और सभी लोग एक ही tax सरकार को देंगे I

सर्जिकल स्ट्राइक | Surgical Strike

जब पाकिस्तान के द्वारा भारत में उड़ी हमला किया गया तो देश में एक आक्रोश का माहौल था I ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में भी इस घटना के बाद काफी क्रोध और आक्रोश की भावना थी I इसलिए उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया जो काफी सफल रहा और हमारे देश के सैनिकों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर आतंकवादियों को मारकर उस घटना का बदला लिया था I

एयर स्ट्राइक | Air Strike

 इसके बाद उन्होंने साल 2019 में फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद देश के सभी सुरक्षाबलों को पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की खुली छूट दी गई थी I इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था I जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे I जिसके बाद देश और दुनिया में इस बात की चर्चा होने लगी कि भारत अपने सुरक्षा को लेकर काफी सशक्त और मजबूत है और अगर कोई भारत के ऊपर बुरी नजर रखने हिमाकत करेगा तो भारत उसका कड़ा जवाब देगा I

धारा 370 की समाप्ति

पिछले 75 सालों से कश्मीर में आतंकवादी घटना तेजी के साथ घटित हुई थी I इसका प्रमुख कारण था कि  वहां पर धारा 370 का लागू होना क्योंकि इस कानून के मुताबिक वहां पर भारतीय कानून लागू नहीं होता था और आतंकवादी संगठन के लोग आसानी से कश्मीर में आतंकवादी घटना को अंजाम दे पाते क्योंकि वहां की सरकार भी आतंकवादी लोगों के साथ मिली जुली रहती थी I जिसका खामियाजा वहां के बेकसूर लोगों को उठाना पड़ता था क्योंकि आतंकवादी बेखौफ होकर बेकसूर लोगों की जान लेते थे I इसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति की घोषणा संसद के द्वारा किया था  I  जिसके बाद कश्मीर में भारतीय कानून पूरी तरह से लागू हो गया है जिससे कश्मीर में आज के तारीख में काफी शांति है I

तीन तलाक की समाप्ति

प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए एक अहम कानून पारित किया I जिसके मुताबिक मुस्लिम महिलाओं को उनके पति आसानी से तीन तलाक बोलकर तलाक नहीं ले सकते हैं बल्कि उसके लिए उनको कोर्ट में जाना होगा I इस प्रकार हिंदू धर्म में तलाक लेने की प्रक्रिया होती है ऐसी प्रक्रियाओं का अनुसरण उन्हें भी करना होगा I  मोदी जी के फैसले के मुस्लिम महिलाओं ने काफी तारीफ की I इसलिए हम कह सकते हैं कि तीन तलाक की समाप्ति मोदी जी का ऐतिहासिक निर्णय था I

इसके अलावा सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की शुरुआत, गुजरात में ‘स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी’ का निर्माण, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण आदि भी है.

इसके अलावा विदेशी निवेशों के साथ मिलकर भारत में बुलेट तेल लाने का काम भी किया इसके दुनिया में भारत की विदेश नीति को और भी तेजी के साथ कैसे प्रचारित और प्रसारित किया जा सके उसी दिशा में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया है I उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में दुनिया के तमाम देशों में यात्रा की ताकि भारत का दूसरे देशों के साथ संबंध और मजबूत हो सके जिसका परिणाम है, कि आज भारत की विदेश नीति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है I

नरेंद्र मोदी के विदेशी मित्र

नरेंद्र मोदी के अगर हम विदेशी मित्रों के बारे में बात करें तो उनके विदेशी मित्रों में सबसे प्रमुख तौर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन सभी नेताओं के साथ मोदी की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी और इन सभी के साथ उनकी निजी संबंध भी काफी मजबूत रहे हैं  I  प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी इन देशों में कई बार जा चुके हैं I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका के दौरे पर गए थे तो उन्होंने वहां के रहने वाले भारत वासियों से अपील की थी कि अमेरिका में एक बार फिर से आप डोनाल्ड ट्रंप सरकारी लेकर आए ताकि अमेरिका का भी विकास उस तरीके से हो सके जिस प्रकार मोदी सरकार भारत का विकास कर रही है इसके अलावा कई मोर्चे पर देखा गया है

रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी मोदी एक दूसरे का सार्वजनिक तौर पर समर्थन करते हुए दिखाई पड़े हैं इसलिए इन दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक संबंध काफी मजबूत और सशक्त है I सबसे अच्छा नजारा तब देखा गया था जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के दौरे पर गए थे और वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू से गले मिलकर मुलाकात की और कहा कि your my friend वह लम्हा देखने लायक था I  जिसकी तारीफ दुनिया के सभी अखबारों और मीडिया हाउस में की गई थी इसलिए हम कह सकते हैं कि मोदी के इन सभी विदेशी मित्रों से संबंध आज भी अच्छे हैं भले ही उनके दो विदेशी मित्र डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतनयाहू देश के स्वच्छ पद पर नहीं है लेकिन आज भी उनके साथ नरेंद्र मोदी के संबंध है I

नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा | PM Modi Foreign Tour

16-17 जून 2014भूटान की यात्रा पर
जुलाई 2014ब्राजील की यात्रा पर
नवंबर 2014 मेंऑस्ट्रेलिया के यात्रा पर
अप्रैल 2015 मेंफ्रांस की यात्रा पर
अप्रैल 2015 मेंचीन की यात्रा पर
जुलाई 2015 मेंजुलाई 2015 में मध्य एशिया के देशों उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की यात्रा
अगस्त/सितम्बर 2015जापान में
अगस्त/सितम्बर 2015संयुक्त राज्य अमेरिका
अगस्त/सितम्बर 2015तुर्की की यात्रा पर
दिसंबर 2015 मेंरूस की यात्रा पर
दिसंबर 2015 मेंउज़्बेकिस्तान
सितम्बर 2016चीन की यात्रा
सितम्बर 2016लाओस की यात्रा

नरेंद्र मोदी को मिले विदेशी उपहार | Foreign Gift Receive Modi

PM Narendra Modi Biography:- नरेंद्र मोदी को अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में 1200 से अधिक विदेशी उपहार उन्हें गिफ्ट के तौर पर मिले हैं जिनमें कई महंगी धार्मिक मूर्तियां और इसके अलावा चांदी का डिब्बा। एक सिरेमिक फूलदान एक चीनी मिट्टी का कटोरा और भी दूसरे प्रकार के महंगे बेशकीमती उपहार उन्हें विदेशी देश के द्वारा उपहार के रूप में दिया गया है I

See also  महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय | MS Dhoni Biography in Hindi (रिकार्ड्स, शिक्षा,परिवार, करियर,पसंदीदा चीजे)

जिसे उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यालय में संभाल के रखा है और समय-समय पर उनको वह नीलाम भी करते हैं I ताकि जो पैसा उनसे प्राप्त होता है उस पैसे को वह प्रधानमंत्री केयर फंड में दान करते हैं I ताकि उन पैसों के माध्यम से लोगों के हित के लिए काम किया जा सके I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जितने भी गिफ्ट विदेशों से प्राप्त किए हैं उनको उन्होंने नीलाम किया है और पैसे को अपने पास में रख कर दान कर दिया है I

नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तकें Books of Narendra Modi

ज्योतिपुंजनरेंद्र मोदी जी के द्वारा
एबोड ऑफ़ लवनरेंद्र मोदी
प्रेमतीर्थनरेंद्र मोदी
केल्वे ते केलावणीनरेंद्र मोदी
साक्षीभावनरेंद्र मोदी
सामाजिक समरसतानरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी की जीवन पर बनी फिल्म | Film on PM Modi

नरेंद्र मोदी के जीवन पर 2014 में नरेंद्र मोदी नाम की एक फिल्म आई थी इस फिल्म में नए मोदी का किरदार विवेक ओबरॉय ने निभाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी I इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के जीवन के हर पहलू को दिखाने का भरसक प्रयास किया गया था और इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद भी किया गया था I इस फिल्म के माध्यम से हमने जान पाया कि नरेंद्र मोदी का जीवन काल कैसा रहा और उन्हें किस प्रकार संघर्ष और परिश्रम के बल चाय वाले से कैसे देश के प्रधानमंत्री बने उसकी पूरी कहानी इस फिल्म के माध्यम से ही हमें प्राप्त होती है I

नरेंद्र मोदी की सम्पति | PM Modi Net Worth

नरेंद्र मोदी के कुल संपत्ति के बारे में अगर हम चर्चा करें तो उनके पास 2 करोड़ 23 लाख की संपत्ति है | इसके अलावा उनके पास कोई भी आलीशान घर या गाड़ी नहीं है ना कोई जमीन है I जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो तब उन्होंने अपने रहने के लिए एक जमीन खरीदा था | लेकिन जब वह देश के प्रधानमंत्री बन गए उन्होंने उस जमीन को दान कर दिया | इसलिए हम कह सकते हैं कि इतने बड़े शक्तिशाली नेता के पास संपत्ति बहुत ही कम है यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है I

नरेंद्र मोदी को मिलने वाले पुरस्कार Narendra Modi’s Awards

नरेंद्र मोदी को अपने पूरे जीवन काल में कई प्रकार के पुरस्कारों से नवाजा गया उन सब का विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं-

अवार्ड का नामसाल
ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद2016
स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्लाह खान4 June 2016
ग्रैंड कॉलर पुरस्कार10 फरवरी 2018
ऑर्डर ऑफ जायद24 अगस्त 2019
सेंट एंड्रयू पुरस्कार12 April  2019
निशान इज्जूद्दीन08 जून 2019
चैंपियंस ऑफ द अर्थ24 अक्टूबर 2018
सियोल शांति पुरस्कार22 फरवरी 2019
फिलिप कोटलर प्रेजिडेंशियल14 जनवरी 2019
द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां25 अगस्त 2019

नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनायें (Narendra Modi Famous Schemes)

सन 2014 से लेकर अब तक के कार्यकाल में मोदी जी ने महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

स्वच्छ भारत अभियान

 यह अभियान भारत का बड़े स्तर पर शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण तेजी के साथ किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खुले में शौच ना करें और भारत के गांव को खुले शौच से मुक्त करना था

प्रधानमंत्री जन धन योजना

 यह योजना देश के किसानों के बैंकों में खाते खुलवाने के लिए शुरू की गई थी. जिसके तहत उनके अकाउंट को लाए गए ताकि किसान संबंधित जो भी योजना सरकार संचालित करेगी उसके पैसे इस अकाउंट में आसानी से  ट्रांसफर किए जा सके I

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर दिया जाए ताकि उन्हें खाना बनाने में आसानी हो क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी और दूसरे प्रकार की चीजों से खाना बनाया जाता है जिस से निकलने वाली धुआ उनकी आंखों के लिए हानिकारक थी इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का संचालन किया I

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

 इस योजना के तहत फसलों की अच्छी तरह से सिंचाई हो सकें एव कृषि संबंधित सभी आ सकता को आसानी से पूरा किया जा सके उसके उद्देश्य इसका शुभारंभ किया गया था

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

इस योजना में फसल के लिए किसानों को बीमा प्रदान किया गया. ताकि यदि की फसल प्रकृति आपदा से बर्बाद हो जाए तो उन्हें फसल का मुआवजा आसानी से मिल सके इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल के विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की सुविधा दी गई.

मेक इन इंडिया

प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद कुछ बहुत ही अहम अभियान चलाये, उन्हीं में से एक ‘मेक इन इंडिया’ अभियान था. इसके तहत स्वदेशी  चीजों को प्रोत्साहित करना ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके

गरीब कल्याण योजना

 इस योजना के तहत गरीबों के कल्याण एवं उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य किया गया.

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना को शुरू करने का प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य छोटी बच्चों का शक्ति करण करना था इसके अलावा समाज में लड़कियां आगे बढ़ सके उसके लिए इस सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को किस्तों के आधार पर खुद का घर बनने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई.

केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए यहां क्लिक करें

नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया लिंक्स

नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया लिंक के बारे में अगर हम चर्चा करें तो वह आज के समय में सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पॉपुलर सेलिब्रिटी है हम उनके सभी सोशल मीडिया लिंक का विवरण आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं:-

Social Media PlatformLive Links
TwitterClick Here
InstagramClick Here
FacebookClick Here
YouTubeClick Here
WebsiteClick Here

FAQ’s PM Narendra Modi Biography

Q: नरेंद्र मोदी कितने बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने?

Ans: नरेंद्र मोदी गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री बने

Q: नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री कब बने?

Ans: नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने I

Q : नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

Ans : नरेंद्र दामोदरदास मोदी

Q :नरेंद्र मोदी का जन्म कब आता है?

Ans : 17 सितंबर 1950

Q : नरेंद्र मोदी का जन्म स्थान क्या है?

Ans : वडनगर मुंबई स्टेट वर्तमान में गुजरात

Q : नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या?

Ans: जशोदा बेन चिमनलाल

Q: नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं?

Ans: नरेंद्र मोदी के कोई भी बच्चे नहीं है

Q: नरेंद्र मोदी की आयु कितनी हैं?

Ans: 2022 के अनुसार उनकी उम्र 72 वर्ष है I

 Q: नरेंद्र मोदी का गोत्र क्या हैं?

Ans: उनका गोत्र क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही उपलब्ध होगा हम आपको उसके बारे में बताएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी ( pradhan mantri narendra modi biography) नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ है उन्होंने जिस प्रकार अपने जीवन में मेहनत और परिश्रम किया और एक छोटे से गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रखने वाले मोदी आज देश और दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं इसके अलावा आज की तारीख में भारत के प्रधानमंत्री हैं भारतीय राजनीतिक इतिहास में मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इतने अधिक लोकप्रियता हासिल की है हालांकि उनसे पहले जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई ने भी देश के विकास के लिए अपना अतुल्य योगदान दिया था I

आज के वक्त में विश्व में मोदी एक ब्रांड है ऐसे में इस महान विभूति के जीवन के बारे में जानना प्रत्येक भारतवासी के लिए आवश्यक है अगर आप इनके जीवन परिचय के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने गए हैं चलिए शुरू करते हैं-

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja