प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 | अंतिम तिथि से पहले करें ऑनलाइन आवेदन

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Last

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 आवेदन फॉर्म:- जिन किसानों ने PMFBY के अंतर्गत अभी तक आवेदन नहीं किया है। तो उनके लिए Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Last Date 31 जुलाई 2022 अंतिम अवसर है। खरीफ की फसल की बुआई शुरू हो चुकी है। इसी के साथ किसानों को फसल बीमा भी करवा लेना चाहिए। PMFBY ऑनलाइन आवेदन के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऑफिशल पोर्टल https://pmfby.gov.in/ लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में दी जा रही है। Fasal Beema Yojana का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन कैसे कर सकते हैं। इस संबंध में नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply PMFBY

फसल बीमा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशल पोर्टल https://pmfby.gov.in/ पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

ऑफिशियल पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर अप्लाई फॉर इंश्योरेंस बाय योर सेल्फ पर क्लिक करें।

यदि पहली बार पोर्टल पर विजिट कर रहे हैं। तो पहले किसान अपना रजिस्ट्रेशन करें।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए गेस्ट फॉर्मल पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  • फार्मर डिटेल कॉलम में जानकारी दर्ज करें।
  • रेजिडेंशियल डिटेल भरे।
  • फार्मर आईडी बनाएं।
  • अकाउंट डिटेल भरे।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • क्रिएट यूजर पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं

फसल बीमा में कौन-कौन से जोखिम कवर किए जाएंगे

PM Fasal Beema Yojana के अंतर्गत किसानों को फसल संबंधी रुकावटें जैसे आपदा सूखा बाढ़ होने की स्थिति में लाभ दिया जाता है। किसानों को निम्नलिखित जोखिमों में बीमा कवर मिलेगा

See also  कब आएगी 14वीं किस्त? पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करे? PM Kisan Yojana Payment Status

बुवाई में रूकावट संबंधित जोखिम:- बीमित क्षेत्र में कम बारिश या प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण बुवाई में उत्पन्न रूकावट बीमा क्लेम में शामिल हैं।

खड़ी फसल (बुवाई से कटाई तक के लिए): प्राकर्तिक आपदा:- सूखा, अकाल, बाढ़, सैलाब, कीट एवं रोग, भूस्खलन, प्राकृतिक आग और बिजली, तूफान, ओले, चक्रवात, आंधी तूफान और बवंडर आदि के कारण उपज के नुकसान को कवर करने के लिए व्यापक जोखिम बीमा प्रदान की जाएगी।

कटाई के उपरांत नुकसान: फसल कटाई के बाद चक्रवात और चक्रवाती बारिश और बेमौसम बारिश के विशिष्ट खतरों से उत्पन्न हालत के लिए कटाई से अधिकतम दो सप्ताह की अवधि के लिए कवरेज उपलब्ध है।

PMFBY इंश्योरेंस कंपनियों के नाम | Names of PMFBY Insurance Companies

Pradhan Mantri Crop Insurance Scheme के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में फसल बीमा करने वाली कंपनियों के ऑफिस हेड ऑफिस मौजूद हैं। इन सभी कंपनियों के नाम एवं हेड ऑफिस और कांटेक्ट नंबर हम इस लेख में शामिल कर रहे हैं तथा आपको ऑफिशल पोर्टल से इंश्योरेंस कंपनियों के नाम कैसे देख सकते हैं। इस संबंध में जानकारी और लिस्ट दे रहे हैं।

फसल बीमा योजना से जुड़ी इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

ऑफिशल पोर्टल https://pmfby.gov.in/ इंश्योरेंस कंपनी की डायरेक्टरी फाइल और कंपनियों की लिस्ट देखने के लिए आधार लिंक सेक्शन में जाएं

इंश्योरेंस कंपनी डायरेक्टरी पर क्लिक करें।

सभी इंश्योरेंस कंपनी के लिस्ट आपको दिखाई देगी जो कि इस प्रकार से है:-

Insurance Company NameInsurance Company CodeShort NameToll Free Number
AGRICULTURE INSURANCE COMPANY1001AIC1800116515
BAJAJ ALLIANZ GENERAL INSURANCE CO. LTD1004BAJAJ ALLIANZ18002095959
BHARTI AXA GENERAL INSURANCE COMPANY LTD.1019BHARTI AXA GIC18001037712
CHOLAMANDALAM MS GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED1002CHOLA MS18002005544
FUTURE GENERALI INDIA INSURANCE CO. LTD.1005FUTURE GENERALLI18002664141
HDFC ERGO GENERAL INSURANCE CO. LTD.1006HDFC ERGO18002660700
ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE CO. LTD.1009ICICI LOMBARD18002669725
IFFCO TOKIO GENERAL INSURANCE CO. LTD.1007IFFCO TOKIO18001035490
NATIONAL INSURANCE COMPANY LIMITED1016NATIONAL INSURANCE18003450330
NEW INDIA ASSURANCE COMPANY1014NEW INDIA ASSURANCE18002091415
ORIENTAL INSURANCE1015ORIENTAL INSURANCE1800118485
RELIANCE GENERAL INSURANCE CO. LTD.1003RELIANCE GIC1800 102 4088 (For Rest of India) / 1800 180 2117 (For Haryana Only)
ROYAL SUNDARAM GENERAL INSURANCE CO. LIMITED1018ROYAL SUNDARAM GIC18005689999
SBI GENERAL INSURANCE1012SBI GIC1800 22 1111 1800 102 1111
SHRIRAM GENERAL INSURANCE CO. LTD.1017SHRIRAM GIC180030030000/18001033009
TATA AIG GENERAL INSURANCE CO. LTD.1010TATA AIG18002093536
UNITED INDIA INSURANCE CO.1013UNITED INDIA1.80043E+11
UNIVERSAL SOMPO GENERAL INSURANCE COMPANY1008UNIVERSAL SOMPO18002005142

FAQ’s Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Last Date

Q. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन के लिए सरकार द्वारा 31 जुलाई 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

See also  ऐसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना का खाता ऑनलाइन [SBI, PNB, BOB, ICICI, HDFC] जाने पूरी प्रक्रिया आवेदन सहित | Bank List For Sukanya Samriddhi Account

Q. कौन-कौन सी कंपनियां द्वारा फसल बीमा किया जाता है?

Ans. फसल बीमा के लिए बहुत सारी कंपनियां मार्केट में काम कर रही है। इन सभी कंपनियों की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर इंश्योरेंस कंपनी डायरेक्टरी लिंक पर क्लिक करें और लिस्ट देखें।

Q. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. आवेदन करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें होम पेज पर दिखाई दे रहे फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। यदि पहली बार विजिट कर रहे हैं। तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। पहले से रजिस्ट्रेशन होने की स्थिति में मोबाइल नंबर से लॉगिन कर फसल बीमा के लिए आवेदन करें।

Q. फसल बीमा करवाने के लिए कितना पैसा लगता है?

Ans. किसानों को खरीफ व रबी की फसल के आधार पर प्रीमियम राशि भुगतान करनी होती है। जो कि खरीफ की फसल के लिए 2% रवि फसलों के लिए 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना होता है। साथ ही बागवानी व वार्षिक वाणिज्य फसलों के लिए ही 5% फसल बीमा राशि का प्रीमियम भरना होता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja