एफिलिएट मार्केटिंग क्या है । What is Affiliate Marketing in hindi

Affiliate Marketing

आज के समय में सभी लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, हमारे समाज में महिलाओं को घर से बाहर जाने पर आज भी रोक लगाया जाता है ऐसे में महिलाएं घर बैठकर अपना खर्च निकालना चाहती हैं। उन लोगों के लिए एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing एक वरदान के रूप में है। 

आज की समय में स्टूडेंट हो या महिलाएं या आप कोई नौकरी कर रहे हैं तो भी पार्ट टाइम काम करके आप अपने घर बैठे इंटरनेट और स्मार्टफोन की सहायता से अपना खर्च निकाल सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताएंगे। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आज महिलाएं स्टूडेंट सभी लोग खूब पैसा कमा रहे हैं और अपने सपने साकार कर रहे हैं। अगर आप भी अपना खर्च निकालना चाहते हैं और उसके लिए तरीका ढूंढ रहे हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन कर सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) डिजिटल मार्केटिंग का वह तरीका है जिसमें लोग अपने किसी सोर्स जैसे वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया की मदद से किसी दूसरे कंपनी या ऑर्गनाइजेशन के प्रोडक्ट को प्रमोट या खरीदने के लिए रेकामेंड करते हैं। अर्थात वह अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट का पूरा रिव्यू देते हैं जिससे लोग उसे आसानी से जान सके और इस्तेमाल करें। जब कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को बताता है और उसके बताने से लोग खरीदते हैं तो उसे उस प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में मिलता है। सभी प्रोडक्ट के अलग अलग कमीशन प्रतिशत तय होते हैं। 

महिलाओं के लिए पैसा कमाने का यह काफी आसान तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) से पैसे कमाने के लिए पहले आपको कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा और प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी ताकि आप लोगों को सही और सटीक जानकारी दे पाए और फिर आप इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से कैसे जुड़ें

एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) से जुड़ने के लिए आपको  इन स्टेप को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले  गूगल पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करें, जैसे फ्लिपकार्ट एफिलिएट या अमेजॉन एफिलिएट।
  • अब आपको ई-कॉमर्स साइट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना है। और यह प्रोग्राम फ्री ऑफ कास्ट होता है। 
  • रजिस्टर करने के बाद हाई कमीशन वाले प्रोडक्ट चुनें और उसके टर्म और कंडीशन ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • चुनें हुए प्रोडक्ट के लिंक को शेयर और प्रमोट करें। यदि आपके प्रमोट किए हुए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस प्रोडक्ट की सेलिंग की निश्चित कमीशन कंपनी आपको भुगतान करती है।
See also  Hindi Diwas Shayari | हिंदी दिवस पर शायरी

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज की पढाई के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज की पढाई करने के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालयों की लिस्ट खोजते है, तो अब आपकी समस्या खत्म हुई और हमने टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दे दी है-

  • यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर
  • इंपीरियल कॉलेज लंदन
  • वारविक यूनिवर्सिटी
  • ESCP यूरोप बिजनेस स्कूल
  • EMLYON बिजनेस स्कूल
  • HEC पेरिस
  • EDHEC बिजनेस स्कूल
  • यूनिवर्सिटी ऑफ विएना
  • ESADE बिजनेस स्कूल

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज की पढाई के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

अगर आप  भारत में कॉलेज से एफिलिएट मार्केट पढ़ाई करना चाहते हैं हमने नीचे टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम दे दिये है। 

  • IIM
  • IIT
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टिट्यूट
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR)
  • IMT
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस
  • MIT स्कूल ऑफ बिजनेस 
  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

 एफिलिएट मार्केटिंग के टॉप कोर्सेज की लिस्ट 

  • BA( Hons) in Digital Marketing
  • B.Sc in Digital Marketing
  • BBA in Marketing
  • Diploma in Digital Marketing
  • MBA in Marketing
  • MBA in Marketing
  • MBA in Digital Marketing

See Also : Exploring the Evolving Landscape of Social Media Marketing

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए । Amazon Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

हम सभी जानते है, अमेज़न पर कई तरह के सामान बेचे जाते हैं,  बहुत से कस्टमर डायरेक्ट साइट पर जाकर सामान खरीदते हैं और कुछ लोग गूगल या किसी दूसरी साइट्स के माध्यम से अमेज़न पर शॉपिंग करते हैं। 

 Amazon Affiliate Marketing Program मे काम करने के लिए सबसे पहले आपको साइन अप करने की आवश्यकता है, और आपको एक स्वीकृति ईमेल प्राप्त होगी। फिर आप Amazon के प्रोडक्ट की लिंक को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर रखना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई साइट नहीं है फिर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो आप फेसबूक, ट्वीटर, वॉट्सअप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग के मदद से आप भरपूर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स होनी चाहिए जिससे आप अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

जब भी कोई यूजर आपके दिये गए लिंक पर जाकर प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको निश्चित की गई कमीशन मिलेगी। कमीशन रेट 2 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक हो सकता है। अन्य साइट के मुकाबले अमेज़न से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना थोड़ा आसान है। और यह एक विस्वस्नीय साइट है।  

अमेज़न एफिलिएट अकाउंट कैसे बनाएं। How to create Amazon Affiliate Account

See also  Chandrayaan-3 Landing Live | भारत ने रच दिया इतिहास, चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग

अमेज़न एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिये गए है, जिसको फॉलो करके आप अपना एकाउंट बना सकते है। 

1.सबसे पहले आपको ब्राउज़र में अमेज़न  एफिलिएट की साइट पर जाना है। 

2. साइट पर जाने के बाद आपको दाई ओर जॉइन नाउ फॉर फ्री पर क्लीक करना होगा।

3. अब आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा उसी मे नीचे लिख होगा अकाउंट क्रिएट करने के लिए उस पर क्लिक करे।

4. उसमे मांगी गई सभी जानकारी ईमेल, मोबाइल नंबर, अपनी वेबसाइट या एप के डिटेल को भरना है। 

5 .उसके बाद अब दूसरे पेज में मोबाइल और एप लिस्ट पेज आएगा जिसमें आप अमेज़न प्रोडक्ट को बैनर या लिंक के तौर पर लगाने वाले हैं, उसको भरे अगर आपके पास कोई साइट और एप नहीं है तो Next पर क्लीक करें।

6. अब अगला पेज ओपन होगा जहां आपको स्टोर आईडी दिखेगा जहां आफ यूजरनेम डालें और फिर साइट या एप के नाम डालें। अब आपको कैटेगरी और प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है जो आपकी साइट और एप बिकवा सकती है।

7. इसको बाद आपको ब्लॉग के ट्रैफिक और आप उस पर कैसे एड लगाएंगे ये डिटल भरना है।

8. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपका नाम और congrats लिखा हुआ होगा,  इसके नीचे आपकी  Unique Associate ID होगी।

9. इस पेज के नीचे आखरी में आपसे पेमेंट के बारे मे जानकारी मांगी जायगी, जो आप कमिशन के रूप मे कमाते है।

10. अब आपका अकाउंट बन चुका है। आपको 24 घंटे के अंदर ही आपकी मेल आईडी पर अमेज़न से मेल आ जाएगा जहां आपको बताया जाएगा की आपका अकाउंट वेरिफाई हुआ है या नही। वेरिफाई हो जाने के बाद आप उससे पैसे कमा सकते है। 

फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, इससे कैसे पैसे कमाए?  What is Flipkart Affiliate Marketing How to earn Money

फ्लिपकार्ट  के बारे में हम सभी जानते हैं यह एक E-commerce वेबसाइट है जहा से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है इसके भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी बहुत कस्टमर है और ये कंपनी भारत में बहुत प्रसिद्ध और विश्वसनीय हो चुकी है, कोई भी व्यक्ति अगर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहता है तो उसकी सबसे पहली पसद फ्लिपकार्ट ही होती है क्योकि इसको चलना बेहद आसान है और इसकी सर्विस भी बहुत तेज है। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप शॉपिंग के साथ-साथ फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर कैसे पैसे कमा सकते हैं। 

जिस तरह हर कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के बारे में सोचती है वैसे ही फ्लिपकार्ट ने भी अपना नेटवर्क और कस्टमर को बढ़ाने के लिए Flipkart Affiliate Program शुरू किया है। अगर आप किसी भी सोशल मीडिया ब्लॉग या वेबसाइट का उपयोग करके फ्लिपकार्ट के पास कस्टमर बुलाते हैं और उसके प्रोडक्ट की सेलिंग करवाते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको उसके मूल्य के कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में देती है फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर आप घर बैठे खूब पैसे कमा सकते हैं । 

See also  Hindi Diwas Poem in Hindi | हिंदी दिवस पर प्रसिद्ध कविताएं 2024

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम कैसे शुरू करे। How to Start Flipkart Affiliate Program in Hindi– फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate Account बनाना पड़ेगा।
  • अकाउंट को बनाने के लिए आपको पहले फ्लिपकार्ट की एफिलिएट वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उस पेज पर जाकर आपको Join Now For Free पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारि भर देनी है। जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, प्रमोट लिंक
  • प्रमोट लिंक मे आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म लिंक देना होगा जहा आप अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट करेंगे जैसे यूट्यूब चॅनेल, फेसबुक पेज, ब्लॉग, वेबसाइट, इंस्टाग्राम पेज या कोई ऐसा प्लेटफॉर्म जहा आपके पास ढेर सारे लोग जुड़े हो। 
  • उसके बाद join waiting list पर क्लिक कर देंगे। तब आप फ्लिपकार्ट के पेंडिंग लिस्ट मे शामिल हो जायँगे। 
  • अब आपको अपना ईमेल चेक करना है आपकी ईमेल पर फ्लिपकार्ट की तरफ से वेरीफाई का ईमेल आयेगा। 
  • अब आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं।अब आपको इसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारिया डालनी है जैसे  नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल एड्रेस, शहर, पिन कोड आदि। फिर आपको ‘सेव चेंजेस’ बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी प्रमोट लिंक भी देना है और कुछ जानकारिया जैसे वेबसाइट का यूआरएल, वेबसाइट टाइप और मासिक विजिट्स आदि भरना होगा।
  • उसके बाद आपको पेमेंट की जानकारी देनी है की जो आपकी कमिशन होगी वो आप कौन से अकाउंट में चाहते है यहाँ आपको अपना नाम, पेमेंट मोड और अपना पैन नंबर आदि जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपका एकाउंट बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसके बरे में विस्तार से बताया है, साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे आप घर बैठे पैसे कामा सकते हैं अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja