हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पेंशन) योजना 2023 | Budhapa Pension Haryana | पेंशन फॉर्म PDF, पात्रता, दस्तावेज, पेंशन राशि जाने

Bhudhapa Pension Yojana Haryana

Budhapa Pension Haryana 2023:- हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक लोगों को सरकार की तरफ से महीने में 2500 राशि उनके बैंक अकाउंट में पेंशन के रूप में ट्रांसफर की जाएगी I अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि Haryana Vridha Pension Yojana kya hai हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना, पात्रता, हरियाणा वृद्धा पेंशन आवेदन हेतु दस्तावेज हरियाणा वृद्धा पेंशन के लिए कैसे आवेदन करें, Haryana Vridha Pension Status कैसे चेक करें? Haryana Budhapa Pension Beneficiaries List 2023 अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Budhapa Pension Haryana 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामहरियाणा वृद्धा पेंशन योजना
साल2023
के द्वारा शुरू किया गया हैहरियाणा सरकार के द्वारा
लाभ कौन ले पाएगा60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

Old Age Pension Yojana Haryana 2023

Haryana Vridha Pension Yojana हरियाणा सरकार के द्वारा संचालित एक जनहितकारी योजना है योजना के अंतर्गत हरियाणा में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकार की तरफ से ₹2500 की राशि पेंशन के तौर पर दी जाएगी ताकि बुढ़ापा में उन्हें आर्थिक मदद मिल सके I

हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, पात्रता

  • हरियाणा का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए
  • स्कूल के द्वारा जारी किया गया Birthday Certificate होना आवश्यक है
  • आवेदक निराश्रित होना चाहिए
  • Haryana Vridha Pension 2023 के तहत राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं।
See also  हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2023 | Haryana Free Tablet Yojana

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन आवेदन हेतु दस्तावेज Requires Document Haryana Vridha Pension

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • बेंक पासबुक
  • पेन कार्ड
  • आय प्रमाण
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए कैसे आवेदन करें? Apply Process Haryana Vridha Pension Yojana

  • haryana vridhavastha pension Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए हरियाणा बिरधा पेंशन योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हो – application form
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल ले उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आपसे पूछा जाए उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट को भी अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे
  • इसके बाद पूरी तरह सही-सही भरा हुआ फार्म को आपको अपने गांव के प्रधान, सरपंच या नगरी क्षेत्र में पार्षद से वेरीफाई करवाना होगा।
  • सरपंच या नगर पार्षद से वेरीफाई करवाने के करवाने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र अपने क्षेत्र के पटवारी या लेखपाल से भी वेरीफाई करवाना होगा
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी किसी सीएससी अर्थात कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। और वहां से ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करवाना होगा।
  • इसके बाद आपका आवेदन पत्र सिया सेंटर के ऑपरेटर के द्वारा तहसील या नयाब तहसीलदार के पास भेज दिया जाएगा
  • अब आपको आपके आवेदन पत्र का स्लिप भी प्रदान कर दी जाएगी।
  • इसके पश्चात आपके आवेदन की पात्रता की जांच संबंधित विभाग (समाज कल्याण विभाग ) द्वारा किया जाएगा।
  • उसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिल पाएगा I

Haryana Old Age Pension Application Form PDF

Old Age Pension Status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट official website पर विजिट करेंगे
  • इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको / पैंशन आइडी / खाता संख्या से पैंशन देखें” पर क्लिक करें
  • अब “लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें क्लिक करेंगे जिसके बाद आपके सामने Track Beneficiary Pension Details” नाम का एक नया विंडो ओपन होगा
  • इसके बाद आपको पेंशन आईडी / आधार संख्या दोनों में से किसी एक का विवरण देना होगा और साथ में “Captcha Code” दर्ज करना होगा।
  • अंत में उम्मीदवार वृद्धा पेंशन लाभार्थी स्थिति प्रदर्शित करने के लिए “विवरण देखें / View Details” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने आपके आवेदन स्थिति का पूरा विवरण आ जाएगा I
See also  हरियाणा स्कॉलरशिप 2022 | खिलाड़ी स्टूडेंट्स को मिलेगी Haryana Scholarship

Haryana Vridha Pension Beneficiaries List 2023

  • आपको सबसे पहले बिभाग की official website को विजिट करना होगा
  • आपको यहाँ होम पेज पर लाभ पात्रों की सूची देखें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। जिसमें आपको जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, गांव पेंशन का टाइप यहां पर विवरण देंगे और लाभ पात्रों की सूची देखें पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी। जिसमें से आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप आसानी से बेनिफिशियल लोगों की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं I

FAQ’s Budhapa Pension Haryana 2023

Q. बुढ़ापा पेंशन योजना कब और किसके द्वारा शुरू करवाई गयी है?

Ans. वृद्धावस्था पेंशन योजना को 2017 में शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा योजना की शुरुवात की गयी।

Q. बुढ़ापा पेंशन योजना का संचालन किसके द्वारा होता है?

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन योजना का संचालन किया जाता है।

Q. बुढ़ापा पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans.योजना का उद्देश्य यह है कि वह बुजुर्ग महिला व पुरुष जिनके परिवार वाले उन्हें अकेला छोड़ देते है और बुढ़ापा में इन लोगों को सहारा कहीं से भी नहीं मिलता है ऐसे में लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भीख मांगना पड़ जाता है इस बात को ध्यान में रखकर हरियाणा सरकार ने हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की है जिसके तहत उन्हें ₹2500 की राशि दी जाएगी ताकि बुढापा में वह दूसरे के ऊपर निर्भर ना रहे हैं

See also  Ayushman Bharat Hospital List Panipat 2023 | आयुष्मान योजना हॉस्पिटल लिस्ट पानीपत (हरियाणा)ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

Q. क्या हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का आवेदन अन्य राज्य के बुजुर्ग नागरिक कर सकते है?

Ans.जी नहीं, हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का आवेदन अन्य राज्य के बुजुर्ग नागरिक नहीं कर सकते है, केवल हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी होना आवश्यक है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja