Nirogi Haryana Yojana 2023 | निरोगी हरियाणा योजना

Nirogi Haryana Yojan

Nirogi Haryana Yojana:- हरियाणा सरकार के द्वारा निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले का बिल्कुल मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जाएगा ताकि सरकार अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों के मेडिकल रिकॉर्ड को अपने पास रख सके इसके अलावा योजना के अंतर्गत अगर आपको कोई भी गंभीर बीमारी है तो उसकी जांच भी सरकार निशुल्क करेगी उसके लिए एक भी पैसा आपको देने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जरूरत है , बल्कि आप इस योजना के तहत आवेदन कर कर अपना मुक्त में चेकअप करवा सकते हैं

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि (Nirogi Haryana Yojana)निरोगी हरियाणा योजना क्या है?  निरोगी हरियाणा योजना के उद्देश्य,  निरोगी हरियाणा योजना के लाभ , पात्रता आयु वर्ग कौनसी कौनसी जाँच होगी आवेदन प्रक्रिया अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट पानीपत हरियाणा 

Nirogi Haryana Yojana 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामनिरोगी हरियाणा योजना
साल2023
किसके द्वारा शुरू किया गया हैहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा
लाभ कौन ले पाएगाराज्य में रहने वाले नागरिक
प्रक्रियाऑफलाइन

निरोगी हरियाणा योजना क्या है? | Nirogi Haryana Yojana 2023 Kya hai

निरोगी हरियाणा योजना हरियाणा सरकार के द्वारा संचालित एक जनहितकारी योजना है योजना के तहत राज्य में रहने वाले नागरिकों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जाएगा! ताकि अगर कोई गंभीर बीमारी निकले का इलाज निशुल्क किया जा सके योजना के माध्यम से सरकार अपने राज्य के नागरिकों की स्वस्थ संबंधी डाटा को अपने पास रखना चाहती है ताकि जरूरत पड़े पर इसका इस्तेमाल किया जा सके इसके अलावा योजना के माध्यम से राज्य के रहने वाले नागरिकों को Health संबंधित सुविधा का लाभ देना ही योजना का प्रमुख लक्ष्य है!

See also  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट करनाल हरियाणा | Ayushman Bharat Hospital List Karnal ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

निरोगी हरियाणा योजना के उद्देश्य | Nirogi Haryana Yojana Aim

बिहार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा निरोगी हरियाणा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश राज्य आने वाले नागरिकों को मुफ्त में मेडिकल चेकअप देना है ताकि अगर उन्हें कोई गंभीर बीमारी है तो उनका इलाज निशुल्क किया जा सके योजना के तहत राज्य के नागरिकों को उपचार हेतु 6 भागों में विभाजित किया गया है समस्त परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य जांच सुचारू रूप से आयु अनुरूप होने से संक्रमण की जांच की जा सकेगी।

जिसके लिए 25 से ज्यादा परीक्षण की श्रंखला निर्धारित की गई है। इसके अलावा दूसरे प्रकार के अन्य टेस्ट भी डॉक्टर के सलाह पर किए जाएंगे और 2 दिनों के भीतर जोगी को उसके टेस्ट का रिपोर्ट भी दे दिया जाएगा इन चीजों को करने के लिए कोई भी पैसा सरकार आप से नहीं लगी बल्कि आप को निशुल्क में सुविधा उपलब्ध करवाएगी

निरोगी हरियाणा योजना के लाभ | Benefits Nirogi Haryana Yojana 

  • Nirogi Haryana Yojana 2022 के तहत हरियाणा के सभी लोगों का मुफ्त में चेकअप किया जाएगा
  •  योजना का लाभ राज्य के सभी उम्र के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के द्वारा राज्य में रहने वाले नागरिकों को चेकअप करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि उनका चेकअप यहां पर निशुल्क किया जाएगा!
  • लोगों के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • स्वास्थ्य की जांच होने से लोगों को कौन मारी है उसका उपचार भी किया जाएगा
  • इस योजना का क्रियान्वयन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में 32 चिकित्सा संस्थाओं को सरकार के द्वारा चयनित किया गया है!
  • समस्त परिवार के सदस्यों स्वास्थ्य जांच सुचारू रूप से करने के लिए आयु के अनुरूप विभाजित किया गया है ताकि आयु अनुरूप होने वाले संक्रमण/गैर संक्रमण रोग की जांच की जा सके।
  • आयु के अनुरूप 25 चीजों का परीक्षण किया जाएगा
  •  योजना के तहत  मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएगी।
  • Nirogi Haryana Yojana 2022 के माध्यम से राज्य के नागरिकों को काफी लाभ पहुंचेगा।
  • सभी आवश्यक बीमारियों का टेस्ट यहां पर निशुल्क किया जाएगा I 
See also  (हरियाणा) अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना 2023 | Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana Form PDF

पात्रता | Eligible Haryana Nirogi Yojana 

  • हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • सभी वर्ग के नागरिक योजना का लाभ ले पाएंगे
  • इस योजना का लाभ सभी उम्र के नागरिकों को प्राप्त होगा।
  • वार्षिक आय 180000 से कम होनी चाहिए

आयु वर्ग | Age Limit Haryana Nirogi Yojana 

  • 0 से 6 साल तक,
  • 6 महीने से 59 महीने तक,
  • 6 से 18 साल तक,
  • 18 से 40
  • 40 से 60 साल और
  • 80 से अधिक 

कौन सी कौन सी जाँच होगी | Nirogi Haryana Yojana

Nirogi Haryana Yojana अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा की योजना के तहत कौन-कौन सी जांच होगी तो हम आपको बता दें कि यहां पर आपकोसं पूर्ण सामान्य शारीरिक जांच, शारीरिक माप, ऊंचाई वजन बीपी दांतो और आंखों संबंधित अगर आपको कोई भी समस्या है तो उसका निशुल्क चेकअप किया जाएगा और साथ में अगर आपको कोई बीमारी होती है तो उसका उपचार भी यहां पर बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा कोई भी पैसा आपसे यहां पर नहीं लिया जाएगा !

आवेदन प्रक्रिया | Apply Process Haryana Nirogi Yojana 

Nirogi Haryana Yojanaहरियाणा निरोगी योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा सबसे पहले आप अपने नजदीकी आशा केंद्र कार्यकर्ता से मिलेंगे और वहां पर इसके बारे में आवश्यक जानकारी आपको दे दी जाएगी उसके बाद आप आसानी से आप आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे और जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ आशा केंद्र कार्यकर्ता को दे देंगे जिसके बाद आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन होगा और अगर आप की योजना का लाभ लेने के योग होंगे तो आप आसानी से निशुल्क अपना मेडिकल चेकअप करा पाएंगे ! 

See also  हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2023 | Haryana Free Tablet Yojana

FAQ’s Nirogi Haryana Yojana 2023

Q. Nirogi Haryana Yojana kya hai?

Ans. निरोगी हरियाणा योजना गरीब लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा टेस्ट हेतु इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

Q. Nirogi Haryana Yojana मे क्या बाहरी राज्य के लोग भी शामिल हो सकते हैं?

Ans. नहीं, केवल हरियाणा राज्य के मूल निवासी को ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Q. निरोगी हरियाणा योजना में कौन-कौन सी बीमारियों के टेस्ट को शामिल किया गया है?

Ans. इस योजना के द्वारा से लगभग सभी बीमारियों का टेस्ट आवेदक करवा सकता है।

Q. Nirogi Haryana Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. निरोगी हरियाणा योजना के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसमें अपने नजदीकी एएनएम या आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क करना पड़ेगा।

Q. निरोगी हरियाणा योजना मे गरीब परिवार के लोग अपना टेस्ट कहां करा सकते हैं?

Ans. वैसे तो राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में इस योजना से संबंधित मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं। लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य सेंटर भी बनाए गए हैं। जहां पर मेडिकल टेस्ट कराया जाता!

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja