Amritpal Singh Biography In Hindi | अमृत पाल सिंह कौन है, वारिस पंजाब दे क्या है | अमृतपाल सिंह – जीवनी, जन्म, शिक्षा, दीप सिद्धू, खालिस्तान

amritpal singh biography in hindi

Amritpal Singh Biography In Hindi : जैसा की आप लोगों को मालूम है कि हाल के दिनों में पंजाब में दोबारा से खालिस्तान की मांग तेजी के साथ उठने लगी थी और इसका मुख्य नेता अमृतपाल सिंह जो आजकल फरार है क्योंकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल अमृतपाल सिंह के जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता पड़ रही है अमृतपाल कौन है? अमृतपाल का शुरुआती जीवन परिवार शादी विवाद अमृतपाल सिंह की पत्नी कौन है? सोशल मीडिया लिंक’ कुल संपत्ति’ इत्यादि अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े- 

अमृतपाल सिंह कौन है? (Who Is Amritpal Singh?)

अमृतपाल सिंह खालिस्तान आंदोलन का मुख्य नेता है और इसके द्वारा ही पंजाब में दोबारा से खालिस्तान मांग उठाई जा रही है | अमृतपाल सिंह उस समय मीडिया में चर्चा का विषय हुआ जब उसने खुलेआम इस बात की घोषणा की कि पंजाब को खालिस्तान देश के रूप में आजाद करना है |  इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया  कई पुलिसवालों को घायल कर दिया  जिसके कारण पंजाब की कानून व्यवस्था खराब हो गई जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने इस विषय पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के के साथ बातचीत की और पंजाब के खराब होते हुए हालात के लिए उन्हें अतिरिक्त फोर्स मांगा है |  जिसके बाद पंजाब में फोर्स की तैनाती हुई और अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस राज्य में जगह-जगह तलाशी अभियान कर रही है लेकिन अमृतपाल सिंह का की कोई भी खबर अभी तक पुलिस के पास उपलब्ध नहीं हुई है ऐसा कहा जाता है कि अमृतपाल सिंह को बाहर के खाली स्थान संगठनों के द्वारा फंडिंग और साथ में समर्थन दिया जा रहा है | 

Amritpal Singh Biography In Hindi

पूरा नाम अमृतपाल सिंह
जन्मतिथि 18 जनवरी 1993
जन्मस्थान पंजाब में अमृतसर जिले की बाबा बकाला

तहसील में जल्लुपुर खेड़ा गाँव

प्रसिद्धि का कारण वारिस पंजाब डे संगठन के प्रमुख होने के नाते
निकनेम  अमृतपाल सिंह बाकलावाले

• अमृतपाल सिंह खालसा

• भाई अमृतपाल सिंह

धर्म सिख धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय
उम्र कितनी है 30 साल 2023 के मुताबिक
शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास
वैवाहिक स्थिति शादीशुदा
वजन 75 किलो
पत्नी का नाम किरणदीप कौर
राशि कुंभ राशि
पेशा  अलगाववादी नेता
कुल संपत्ति ₹16 करोड़ रुपए अनुमानित राशि है

Also read: Rahul Gandhi Biography in Hindi | राहुल गांधी का जीवन परिचय

 

अमृतपाल सिंह का जन्म एवं शुरुआती जीवन | Amritpal Singh Biography 

अमृतपाल सिंह जन्म 18 जनवरी 1993 को पंजाब अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में हुआ था  इनके पिता का नाम तरसेम सिंह तथा माता का नाम बलविंदर कौर है, अमृतपाल सिंह का एक बड़ा भाई और दो इनकी जुड़वा बहने हैं | अमृतपाल सिंह ने 12वीं तक पढ़ाई की है 2012 में पैसे कमाने के लिए अमृतपाल सिंह दुबई चला गया और वहां पर उसने ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया | जब भारत में किसान आंदोलन शुरू हुआ तब अमृतपाल सिंह दीप सिद्धू के संपर्क में जो किसान आंदोलन का मुख्य सूत्रधार था |  जिसके पैसे से किसान आंदोलन का संचालन किया गया | 

अमृतपाल सिंह की शिक्षा | Amritpal Singh Education 

अमृतपाल सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने पैतृक गांव में स्थित विद्यालय से पूरी की, 10वीं कक्षा तक पढ़ने के बाद, उन्होंने पंजाब के कपूरथला में एक पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया, लेकिन उन्होंने पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया पैसे कमाने के लिए दुबई चल गए जहां पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया |

 

अमृतपाल सिंह का परिवार (Amritpal Singh Family)

पिता का नाम तरसेम सिंह
माता का नाम बलविंदर कौर
भाई का नाम अज्ञात है
बहन का नाम अज्ञात है
पत्नी का नाम किरणदीप कौर

Also read: रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (OYO Rooms) Ritesh Agarwal Biography in Hindi

अमृतपाल सिंह की शादी (Amritpal Singh Wife Name)

अमृतपाल सिंह 10 फरवरी 2023 को यूके आधारित एनआरआई लड़की किरणदीप कौर से अपने पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में शादी किया जब अमृतपाल सिंह की पुलिस खोजबीन करने लगी तो उनके बारे में जानने के लिए पुलिस उनके पत्नी के पास भी गए’ लेकिन उनके पत्नी का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई खबर नहीं है कि अमृतपाल सिंह का है लेकिन मीडिया के सूत्रों की माने तो उनके पत्नी को पूरी जानकारी है कि अमृतपाल सिंह कहां है?  कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा मीडिया में तेजी के साथ हो रही थी कि अमृतपाल सिंह नेपाल भाग चुका है ऐसे में पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है ताकि अमृत पाल सिंह को गिरफ्तार किया जा सके’ हालांकि उनके कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है  जिनके ऊपर कानून व्यवस्था भंग करने और पंजाब में खालिस्तान जैसे मोमेंट को चलाने का केस दर्ज किया गया है |

अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे में कैसे शामिल हुए | Waris Punjab De

अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन में सम्मिलित कैसे हुआ तो हम आपको बता दें कि जब देश में किसान आंदोलन चला था तो उस समय वारिस पंजाब के संगठन के मुख्य नेता दीप सिद्धू के संपर्क में आया हालांकि दोनों की मुलाकात आमने सामने नहीं हुई है बल्कि दोनों इंटरनेट के माध्यम से बातचीत करते हैं और यहीं से पंजाब में खालिस्तान आंदोलन की शुरुआत हुई |  जिसका मुखिया अमृतपाल सिंह को बनाया गया और बाहर से उसे पैसे भी दिए गए ताकि पंजाब में फिर से 1980 का दशक लाया जा सके अमृतपाल सिंह अपना आइडल भिंडरवाला को मानता है जिसने 1980 के दशक में पंजाब में खालिस्तान आंदोलन का नेतृत्व किया था | 

Also read: गौतम अडानी की कुल संपत्ति, कंपनी, परिवार, शिक्षा, विवाद | Gautam Adani Biography in Hindi

अमृतपाल सिंह का विवाद (Amritpal Singh Controversy)

सुधीर सूरी की हत्या के मामले में हाउस अरेस्ट: 

सुधीर सॉरी हत्या में अमृतपाल सिंह का नाम आया था जिसके कारण पुलिस ने उन्हें पंजाब के मोगा के सिंघावाला गांव में पुलिस द्वारा कुछ समय के लिए घर में नजरबंद कर दिया गया था,, जिसकी 31 वर्षीय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी  | सुधीर सूरी के परिवार ने हत्या का आरोप अमृतपाल सिंह के ऊपर लगाया था जिसके कारण अमृतपाल सिंह को घर में नजरबंद करके रखा गया और उस पर नजर रखने के लिए 31 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे | 

ईसा मसीह के खिलाफ टिप्पणी: 

2022 में अमृतपाल सिंह ने ईसाई धर्म के प्रमुख के ईसा मसीह के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके कारण अमृतपाल सिंह के खिलाफ ईसाई धर्म के लोगों ने जालंधर में उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था उसने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने आप को बचा नहीं सका वह दूसरों को क्या बचाएगा? 

भिंडरावाला का अनुयायी:

अमृतपाल सिंह अपना आदर्श भिंडरावाला को मानता है यही वजह है कि शिवसेना के अध्यक्ष हनी महाजन ने 2 अक्टूबर 2022 को सरकार से  अनुरोध किया कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया जाए’ क्योंकि अमृतपाल सिंह ने ट्विटर पर आपत्तिजनक Twit किए थे जो देश के खिलाफ थे | जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनके ट्विटर अकाउंट को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया और साथ में अमृत पाल सिंह पर नजर बनाए रखने के लिए एक अलग से टीम की बनाई गई | 

एक गुरुद्वारे की संपत्तियों को नष्ट करना:

2022 साल में अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में वारिस पंजाब समूह के लोगों ने बिहारीपुर गाँव में एक गुरुद्वारे के फर्नीचर में आग लगा दी।  जहां पर पंजाब धर्म से संबंधित पवित्र पुस्तक के रखी गई थी | 

इंस्टाग्राम अकाउंट बैन :

2022 में अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट भी अज्ञात कारणों से प्रतिबंधित कर दिया गया 

पुलिस स्टेशन पर हमला किया

फरवरी 2023 में अमृतपाल औऱ उनके साथियों ने पंजाब के अजनाला में हथियारों से लैस होकर थाने पर हमला कर दिया था। अमृतपाल के समर्थकों ने अपहरण और दंगों के आरोपियों में से एक तूफान की रिहाई को लेकर पुलिस स्टेशन पर यह धावा बोला था। 

अमृतपाल सिंह की पत्नी कौन हैं? | Amritpal Singh Wife 

अमृतपाल सिंह ने इसी वर्ष हाल ही में 10 फरवरी 2023 को शादी कर ली है एवं उनकी पत्नी का नाम किरणदीप कौर है। जो ब्रिटेन की रहने वाली है | 

अमृतपाल सिंह की जीवनी | Amritpal Singh Biography In Hindi

अमृतपाल सिंह का जन्म 18 जनवरी 1993 को अमृतसर जिले के जालूपुर खेड़ा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम तारसेम सिंह और माता का नाम बलविंदर कौर है।  अभी पाल सिंह के पत्नी का नाम किरणदीप कौर है अमृतपाल सिंह को भिंडरवाला पार्ट 2 कहा जा रहा है क्योंकि अमृतपाल सिंह ने अपना पूरा लुक भिंडरवाला जैसा ही रखा है उन्होंने एक मीडिया सूत्र से बात करते हुए कहा कि वह अपने पैनस रोड भिंडरावाला को मानते हैं और उनके ही दिखाएगा मार्ग पर चलकर खालिस्तान राष्ट्र का निर्माण करेंगे | हम आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह  पहले दुबई रहा करता था लेकिन जब वह दीप सिद्धू के संपर्क में आए उन्होंने वारिस दे पंजाब संगठन ज्वाइन किया लेकिन पिछले साल जब दीप सिद्धू की मौत हो गई तो उन्हें वारिस पंजाब दे संगठन का मुख्य नेता बनाया गया | 

Also read: (Wipro) अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय | Azim Premji Biography in Hindi

Amritpal Singh Biography FQAs

Q. अमृतपाल सिंह कौन है?

Ans: अमृतपाल सिंह, अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है। वह 2012 में काम के सिलसिले में दुबई गया था और वहां से हाल ही में भारत वापसी की थी। अब वह खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख है।

Q: क्या अमृतपाल सिंह खालिस्तानी समर्थक?

Ans: जी हाँ अमृतपाल सिंह एक खालिस्तानी समर्थक हैं

Q. अमृतपाल सिंह किस संगठन का मुखिया है ?

Ans: अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे’ (‘Waris Punjab De’) संगठन का मुखिया है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

See also  जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography in Hindi, Age, Education, Family, Bhajan, Marriage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja