10वीं सीबीएसई डेट शीट 2024 | 10th CBSE (Central Board of Secondary Education) Date Sheet 2024 | Download PDF @cbse.nic.in

10वीं CBSE Date Sheet 2024

CBSE Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के द्वारा 10th  क्लास के डेट शीट जल्दी ही जारी कर दी जाएगी हैं। उम्मीद है कि नवंबर मिड यानी कि 17 नवंबर तक सीबीएसई द्वारा डेट शीट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई ( CBSE) बोर्ड में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्रों के एग्जाम 15 February 2024 से आरंभ होेंगे और जो कि 10th April 2024 तक चलेंगे। ऐसे में जो छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे है और वह अपना एग्जाम डेट शीट (CBSE Exam Date Sheet 2024) प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें सीबीएसई बोर्ड के ऑफिशल पोर्टल cbse.gov.in पर visit करना होगा। आज के आर्टिकल में हम आपको CBSE Date Sheet 2024 10 से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहे है जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना होगा-

सीबीएसई डेट शीट 2024 कक्षा-10 पीडीएफ डाउनलोड (CBSE Class 10th Date Sheet Details -2024)

CBSE Class 10th Time Table: सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। नीसीबीएसई कक्षा-10 बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2024 अभी तक जारी नहीं किया गया है। हालाँकि, अस्थायी परीक्षा तिथियाँ 15 फरवरी से 21 मार्च, 2024 तक हैं। परीक्षा दो पालियों, सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट 10:30 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे खत्म होगी, जबकि दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे शुरू होगी और 4:30 बजे खत्म होगी।आधिकारिक डेटशीट सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी। आप वेबसाइट से डेट शीट को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि नीचे दी गई टेबल हमने बीते साल हुए एग्जाम के आधार पर तैयार किया है। बाकि सीबीएसई द्वारा डेट शीट जारी होने के बाद इस आर्टिकल को तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा |

See also  Israel- Palestine War 2023 | हमास क्या हैं? इज़राइल और हमास क्यों लड़ रहे हैं? जाने पूरी जानकारी
Subject NameCBSE Class 10 Exam Date
Painting,Gurung,Rai,Tamang,Sherpa,Thai15th February 2024
Vocational Subjects17th February 2024
Music19th February 2024
Foreign Language22nd February 2024
Regional Language26th February 2024
English Language and Literature29th February 2024
Panjabi, Sindhi, Malayalam,Odia,Assamese4th March 2024
NCC5th March 2024
Science8th March 2024
Home Science13th March 2024
Elements of Business15th March 2024
Sanskrit18th March 2024
Computer Application, Artificial Intelligence Information, and Technology Social Science26th March 2024
Hindi Course A, Hindi Course B31st March 2024
Maths Standard and Basic4th April 2024

सीबीएसई डेट शीट 2024 कक्षा 10वीं पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें? (Download CBSE 10th, Date Sheet)

यदि आप सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के एग्जाम डेट शीट डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं है चलिए जानते हैं-

  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको एग्जाम का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद टाइम टेबल का लिंक इसके होम पेज पर आपको दिखाई पड़ेगा।
  • यहां पर आप 10th क्लास का चयन करेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल ओपन होगा जहां पर विषय के अनुसार आपका डेट शीट और परीक्षा तिथि भी दिखाई पड़ेगी
  • नीचे की तरफ इसका पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर कर दसवीं कक्षा का डेट शीट का पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिए ।
  • सबसे आखिर में आप प्रिंट आउट निकलेंगे |
  • इस तरीके से आप सीबीएसई बोर्ड के 10th क्लास का डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
See also  नवरात्रि 2023: जानिए नवरात्रि के बारे में रोचक तथ्य, इसका इतिहास और महत्व (Know Interesting Facts About Navratri, Its History & Importance)
विषयसीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा तिथि 2024 (अस्थायी)
पेंटिंग/गुरुंग/राय/तमांग/शेरपा/थाई15-फरवरी-2024
व्यावसायिक विषय17-फरवरी-2024
संगीत विषय19-फरवरी-2024
विदेशी भाषा22-फरवरी-2024
क्षेत्रीय भाषा26-फरवरी-2024
अंग्रेजी भाषा और साहित्य29-फरवरी-2024
पंजाबी/सिंधी/मलयालम/उड़िया/असमिया/कन्नड़4-मार्च-2024
एनसीसी5-मार्च-2024
विज्ञान8-मार्च-2024
गृह विज्ञान13-मार्च-2024
व्यवसाय के तत्व15-मार्च-2024
संस्कृत18-मार्च-2024
कंप्यूटर अनुप्रयोग, सूचना और प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता20-मार्च-2024
सामाजिक विज्ञान26-मार्च-2024
हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी31-मार्च-2024
गणित मानक, गणित बुनियादी4-अप्रैल-2024

Faq’s: CBSE Date Sheet 2024

Q. सीबीएसई 2024 परीक्षा सत्र कब शुरू होगा?

Ans. कक्षा 10वीं लिए सीबीएसई 2024 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।

Q. सीबीएसई दसवीं 2024 की परीक्षाएं कब खत्म होंगी?

Ans.सीबीएसई 2024 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होंगी।

Q.सीबीएसई डेट शीट 2024 कहां से देख सकता हूं?

Ans. आप सीबीएसई डेट शीट 2024 आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट www.cbse.gov.in पर पा सकते हैं।

Q. सीबीएसई 2024 परीक्षा की तैयारी में पहला कदम क्या है?

Ans. सीबीएसई 2024 परीक्षा की तैयारी में पहला कदम आधिकारिक सीबीएसई डेट शीट प्राप्त करना हैं। फिर उसके अनुसार अपनी अध्ययन योजना  आपको तैयार करनी होगी तभी जाकर आप सीबीएसई 10वीं  एग्जाम में आप अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja