जन्नत जुबैर का जीवन परिचय | Jannat Zubair Biography in Hindi (उम्र, परिवार, शिक्षा, पसंदीदा वस्तु, करियर)

Jannat Zubair Biography in Hindi

Jannat Zubair Biography in Hindi : जन्नत जुबेर रहमानी किसी पहचान के मोहताज नहीं है । वह एक मशहूर टीवी सीरियल अभिनेत्री हैं। उन्होंने कलर्स टीवी पर प्रसारित फुलवा और तू ही आशिकी सीरियल में काम किया है, जो काफी हिट हुआ था । बचपन से ही उनका सपना अभिनेत्री बनने का था इसलिए उन्होंने बाल अवस्था से ही एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया था। हम आपको बता दें की जन्नत जुबेर रहमानी अभिनेत्री के अलावा डांसर युट्युब पर और एक टिकटोक स्टार भी हैं । जन्नत जुबेर सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव रहती है वह हमेशा अपनी  फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं। जन्नत जुबेर रहमानी मॉडलिंग और विज्ञापन कंपनियों के साथ भी जुड़ी हैं। उनकी असली पहचान टिकटोक एप्स के माध्यम से बनी थी, जहां पर उनके 28 मिलियन से अधिक लोग Follower थे।

ऐसे में आपके मन में आप भी इस मशहूर सेलिब्रिटी के निजी जीवन के बारे में जाने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि जन्नत जुबेर रहमानी कौन है ? प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, कैरियर, अवार्ड ,सोशल मीडिया लिंक, कुल संपत्ति, इनके बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Jannat Zubair Jeevan Parichay के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। अगर जन्नत जुबैर के बारे में सब कुछ जानना चाहतें है तो इस लेख को आखिर तक पढ़ना ना भूलें।

जन्नत जुबैर रहमानी की संक्षिप्त जीवनी (Short Biography of Jannat Zubair)

Short Biography of Jannat Zubair
नाम (Name)जन्नत जुबैर रहमानी
निक नेम (Nick Name)जन्नत
पूरा नाम (Full name)जन्नत जुबैर रहमानी
जन्मतिथि (Birthday date)29 अगस्त 2001 (बुधवार)
जन्म स्थान (Birth Place)महाराष्ट्र मुंबई
उम्र (Age)2023 के मुताबिक 22 साल
राशि (Zodiac)कन्या
राष्टीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)अभिनेत्री , मॉडल , डांसर , यूट्यूब
गृहनगर (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र,भारत
धर्म (Religion)इस्लाम
एजुकेशनल योग्यता( Education Qualifications)12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं
वैवाहिक स्थिति( Married Status)अविवाहित
पहला टीवी सीरियलदिल मिल गए हैं
शौक (Hobby)ट्रेवल करना, साइकिलिंग , डांसिंग , सिंगिग
कुल संपत्ति30 करोड़ के लगभग बताई जा रही है

Also Read: नंदिनी गुप्ता जीवन परिचय

जन्नत जुबैर रहमानी पारिवारिक जानकारी (Jannat Zubair Family)

Jannat Zubair Family
पिता (Father)जुबैर अहमद रहमानी
माता (Mother)नाज़नीन रहमानी
भाई (Brother)अयान ज़ुबैर रहमानी
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
पति (Husband)अविवाहित

जन्नत जुबैर रहमानी का प्रारंभिक जीवन (Jannat Zubair Early Life)

जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म  29 अगस्त 2002 को मुंबई में ही हुआ था। बचपन से ही इनका सपना अभिनेत्री बनने का था, इसलिए उन्होंने एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया था और कई टीवी सीरियल में उन्होंने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर भी काम किया  हैं। इनको अभिनेत्री बनने में इनके पिता की भूमिका काफी अहम है, इनके पिता नहीं इन्हें अभिनेत्री बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

See also  फुटबॉलर, लियोनेल मेसी का जीवन परिचय | Messi Biography in Hindi

जन्नत जुबैर रहमानी की फिजिक्स (Jannat Zubair Physic)

लम्बाई (Height)• 5 फीट 1 इन्च • 1.55 मीटर • 155 सेंटीमीटर
वजन (Weight)50 किलोग्राम
बॉडी मेजरमेंट (Body Measurement)30-26-33
त्वचा का रंग (Skin Colour)गोरा
आँखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बाँलो का रंग (Hair Colour)काला

जन्नत जुबैर रहमानी शिक्षा (Jannat Zubair Education)

Jannat Zubair Education

जन्नत जुबेर रहमानी की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा ऑक्सफोर्ड स्कूल से पूरी की है। उन्होंने दसवीं की परीक्षा में 92% नंबर प्राप्त किए हैं और आज के समय वह 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं।

जन्नत जुबैर के विचार और उनका व्यक्तिगत जीवन (Jannat’s Personal life)

जन्नत जुबेर के विचार और उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करें तो उनका व्यक्तित्व काफी साधारण सा है। उनका मानना है कि व्यक्ति को कभी भी अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए और उसे लोगों के साथ मिलकर होना चाहिए। उनकी सोच आज भी वैसी है जैसे पहले थी। जिस प्रकार वह अपने परिवार के लोगों के साथ बातचीत करती हैं वैसे वह दूसरे लोगों के साथ भी व्यवहार रखती हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि जन्नत जुबेर का विचार और उनका व्यक्तिगत जीवन दोनों ही उच्च कोटि का है।

 जन्नत जुबैर विवाद

हालांकि अपने छोटे से कैरियर में जन्नत के जीवन में उतना ज्यादा विवाद नहीं हुआ जितना दूसरे अभिनेत्री के जीवन काल में होता है। लेकिन फिर भी उनके जीवन में एक ऐसा विवाद हुआ था जिसके कारण मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी। तू आशिकी सीरियल में उनका अपने को  (Co star) को स्टार ऋत्विक के साथ एक किसिंग सीन था, इस सीन को करने से उनकी मां ने उन्हें मना कर दिया, जिसके बाद सीरियल के  निर्माता ने इन्हें सीरियल से हटाने का फैसला किया था। हालांकि इस विवाद को सुलझा लिया गया था और इसलिए उनके करियर का पहले विवाद था।

See also  लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय | Lal Bahadur Shastri Biography in Hindi (शिक्षा, उपलब्धियां, मृत्यु, जीवन का संदेश व प्रधान मंत्री पद की भूमिका)

 जन्नत जुबैर रहमानी की पसंदीदा वस्तु (Favourite Things)

पसंदीदा स्थल (Favorite Place)दुबई, पेरिस
पसंदीदा पालतू जानवर (Favorite Pet)कुत्ता
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)ऐश्वर्या राय , करीना कपूर , कैटरीना कैफ
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)सलमान खान , शाहिद कपूर
पसंदीदा भोजन (Favorite Food)पिज़्ज़ा , थाई करी चावल
पसंदीदा कलर (Favorite Colour)सफ़ेद , काला
पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite Player)विराट कोहली

जन्नत जुबैर की नेटवर्थ (Jannat Zubair Net Worth)

जन्नत जुबेर की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं- 

मासिक इनकम (Monthly Income)30 लाख (कम से कम)
वार्षिक इनकम (Yearly Income)3 करोड़ (लगभग)
कार संग्रह (Car Collection)Audi Q7• Jaguar XJ
कुल आय (Total Income)30 करोड़ (लगभग)

जन्नत जुबैर का अभिनय का करियर (Jannat’s Career)

जन्नत का टीवी डेब्यू 

साल 2010 में टीवी सीरीज दिल मिल गए से (Jannat Zubair Tv Debut) जन्नत ने अपना टीवी डेब्यू  किया था।  उनको असली पहचान फुलवा सीरियल में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के बाद ही मिली थी। इसके अलावा उन्होंने कई प्रकार के टीवी सीरियल  जैसे- वीर पुत्र-महाराणा प्रताप  ‘ तू आशिकी मे काम किया है।उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआत 2011 में किया था जहां पर उन्होंने Aagaah- The warning फिल्म में अभिनय किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी और उनकी आखिरी फिल्म हिचकी थी जो 2018 में रिलीज हुई थी।

2011Aaghah- The Warning
2011Luv Ka The End
2016Tej Raftar
2017What Will People Say
2018Hichki

 -विज्ञापनों

जन्नत जुबेर रहमानी कई बड़े-बड़े कंपनियों के विज्ञापन भी करती हैं जिनके लिए उनको अच्छा खासा पैसा भी मिलता है |

See also  धर्मेंद्र प्रधान के मोबाइल नंबर क्या हैं? | Dharmendra Pradhan Contacts, WhatsApp, Home, Office Address

जन्नत जुबैर यूट्यूब चैनल (Jannat Zubair Youtube Chanel)

जन्नत जुबैर यूट्यूब के प्लेटफार्म पर एक ब्यूटी चैनल चलती हैं जिसका नाम हैं “कम्पलीट स्टाइलिंग विथ ज़न्नत जुबैर” हैं | इस चैनल पर उनके Million सब्सक्राइबर हैं।

जन्नत जुबैर सोशल मीडिया अकाउंट (Jannat Zubair Social Media Handles)

1.इंस्टाग्राम (Instagram)लिंक
2.फेसबुक (Facebook)लिंक
3.ट्वीटर (Twitter)लिंक

जन्नत जुबैर रहमानी रोचक तथ्य (Jannat Zubair Intresting Facts)

जन्नत जुबैर रहमानी के जीवन के बारे में रोचक तथ्य निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

  • जन्नत ज़ुबैर रहमानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2010 में ‘दिल मिल गए’ सीरियल से किया था |
  • जन्नत जुबैर रहमानी की असली पहचान सीरियल फुलवा से हुई थी |
  • जन्नत को एक्ट्रेस  बनाने में उनके पिता की भूमिका अहम है उनके पिता ने उनका हर कदम पर सहयोग किया है और उन्हें प्रोत्साहित भी दिया है |
  • 2011 में उन्हें फुलवा के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का इंडियन टेली अवार्ड दिया गया था |
  • जन्नत के भाई अयान जुबैर रहमानी  एक चाइल्ड एक्टर है उन्होंने टीवी सीरीज जोधा अकबर में काम किया हैं।
  • जन्नत ज़ुबैर रहमानी का Youtube  बेटी और मेकअप संबंधित चैनल है जिसका नाम ‘फुल स्टाइल विद जन्नत ज़ुबैर’।
  • 2018 में, उन्हें टीवी सीरीज “तू आशिकी” के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत  महिला गोल्डन अवॉर्ड उनको दिया गया था
  • अभिनेता और नर्तक फैसल खान जन्नत के खास दोस्त हैं |
  • 26 नवंबर, 2018 को, उसने अपना ऐप “जन्नत जुबैर रहमानी आधिकारिक” लॉन्च किया, जिसके द्वारा वह अपने जीवन से जुड़ी अपडेट जानकारी लोगों के साथ शेयर करती हैं |
  • 2019 में, टिक टोक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाली पहली भारतीय टिक टोक स्टार बनी थी |

जन्नत जुबैर रहमानी जीवन परिचय- Jannat Zubair Biography in Hindi Summary

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया जन्नत जुबेर रहमानी का बायोग्राफी आपको पसंद आया होगा। ऐसे में अगर आपको आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। उसका जवाब हम अतः शीघ्र देने का हर संभव प्रयास करेंगे। तब तक के लिए धन्यवाद यदि आप बायोग्राफी संबंधित आर्टिकल रेगुलर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को Bookmark  कर ले ताकि जब भी कोई नई बायोग्राफी संबंधित पोस्ट हमारे वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी तो उसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

FAQ’s: जन्नत जुबैर विकि-पीडिया (Jannat Zubair WikiBio)

 Q. जन्नत के बोयफ्रैंड का क्या नाम है?

Ans. इनका कोई बोयफ्रैंड नहीं है | इसके बारे में उन्होंने खुद मीडिया को बताया है |

Q. जन्नत जुबैर रहमानी कौन है?

Ans. जन्नत जुबैर रहमानी एक टीवी सीरियल अभिनेत्री और साथ में  मॉडल और टिक टोकर स्टार भी हैं।

Q. जन्नत जुबैर रहमानी के भाई का क्या नाम है?

 इनके भाई का नाम अयान जुबैर रहमानी माना जाता है जो एक चाइल्ड एक्टर है इनको जोधा अकबर में काम करते हुए देखा गया था।

Q जन्नत का जन्म कब हुआ?

Ans. इनका 29 अगस्त 2002 मुंबई में हुआ था।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja