IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in hindi | आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, कॅरियर

Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi

 IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in hindi : आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख किसी पहचान के मोहताज नहीं है | जो छात्र आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सृष्टि जयंत देशमुख प्रेरणा के स्रोत हैं क्योंकि 2018 में उन्होंने अपने आईएएस बैच में पांचवी रैंक प्राप्त की थी | जैसा की आप लोगों को मालूम है कि IAS का एग्जाम काफी कठिन एग्जाम होता है और इसके तैयारी उन्होंने काफी मेहनत और लगन से की थी यही वजह है कि उन्होंने IAS एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन किया  | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय सृष्टि जयंत देशमुख के पति कौन है सैलरी पोस्टिंग परिवार इत्यादि अगर आप इनके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारा पोस्ट आखिर तक पढ़ेंगे आइए जानते हैं- 

Srushti  Jayant Deshmukh Biography In Hindi

पूरा नाम सृष्टि जयंत देशमुख
जन्मतिथि 28 मार्च 1995
जन्म स्थान कस्तूरबा नगर भोपाल मध्य प्रदेश
होमटाउन कस्तूरबा नगर
राष्ट्रीयता भारतीय
उम्र  2022 के मुताबिक 28 साल
धर्म हिंदू धर्म
शैक्षणिक योग्यता बीटेक इंजीनियरिंग
स्कूल कारमेल कान्वेंट स्कूल , भेल , भोपाल
कॉलेज लष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी , भोपाल
वैवाहिक स्थिति शादीशुदा
प्रोफेशन आईएएस अधिकारी
जाति ब्राह्मण
वजन 59 किलो
राशि मेष राशि
पति का नाम आईएस डॉ नागार्जुन बी गोडवा
आईएएस एग्जाम में रैंकिंग पांचवी रैंक
पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के डिंडौरी में असिस्टेंट कलेक्टर
वर्तमान में पोस्टिंग मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी
कुल आमदनी ₹ 30 लाख रुपए

Also read: Amritpal Singh Biography In Hindi | अमृत पाल सिंह कौन है

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का परिचय | IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi

IAS सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1955 को मध्यप्रदेश के भोपाल के कस्तूरबा नगर में हुआ था इनके पिता का नाम जयंत देशमुख और माता का नाम सुनीता देशमुख है इनके पिता इंजीनियर का काम करते हैं और उनकी माता प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका हैं सृष्टि जयंत देशमुख ने 2008 में 23 वर्ष  की उम्र में आईएएस के एग्जाम में पांचवी रैंक प्राप्त की थी उस साल कुल मिलाकर 800000 उम्मीदवारों ने आईएएस का एग्जाम दिया था जिनमें सृष्टि जयंत देशमुख की रैंकिंग पांचवी और महिलाओं में पहली थी जो हमारे लिए गौरव का बात है | 

सृष्टि देशमुख की शिक्षा (Education of IAS Srishti Jayant Deshmukh)

सृष्टि देशमुख ने अपने शुरुआती शिक्षा कारमेल कन्वेंट स्कूल भोपाल से पूरा किया बचपन का से ही वह पढ़ाई में काफी अव्वल रही थी दसवीं के कक्षा में उन 8 CGPA प्राप्त किया और 12 वीं में इन्होने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। इसके बाद राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इंजीनियर कोर्स में दाखिला लिया | 2018 में बीटेक पास किया सृष्टि देशमुख के पास NCC A सर्टिफिकेट है। स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह वाद -विवाद में भाग लिया करती थी साथ ही वह स्काउट और गाइड का हिस्सा भी थी।

UPSC एग्जाम में सृष्टि देशमुख का संघर्ष और मेहनत

जैसा कि आपने जानते हैं कि UPSC एग्जाम भारत के कठिन एग्जाम में से एक है और इसकी तैयारी प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में करते हैं लेकिन उनमें से कुछ लोग इस एग्जाम को पास कर पाते हैं ऐसे में सृष्टि देशमुख ने काफी मेहनत और संघर्ष किया तब जाकर उन्होंने आईएएस का एग्जाम 5 वी रैंक लेकर पास किया जो अपने आप में काबिले तारीफ और लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है | सृष्टि देशमुख अपने संघर्ष और मेहनत के बारे में बताती हैं कि उन्होंने अपना पूरा ध्यान इस एग्जाम पर लगाया था |  अपने आईएएस के एग्जाम में उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चयनित किया था प्रत्येक दिन 8 घंटे से लेकर 9 घंटे व पढ़ाई किया करती थी यहां तक कि वह सोशल मीडिया आप जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम इस्तेमाल भी नहीं करती थी और केवल अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाया करती थी प्रत्येक दिन प्रिलिम , मेंस और इंटरव्यू की तैयारी करती थी। 2017 में उन्होंने अपना पहला प्रारंभिक एग्जाम दिया और इस एग्जाम में उन्हें काफी अच्छे नंबर प्राप्त किए इसके बाद मुख्य परीक्षा में सृष्टि जयंत देशमुख सम्मिलित हुई और इस एग्जाम को भी उन्होंने काफी आसानी से क्लियर किया |  इसके बाद इंटरव्यू की तैयारी के लिए उन्होंने दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया इसी कोचिंग सेंटर में डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर पढ़ाते हैं जो पूर्व  आईएएस अधिकारी रह चुके हैं | 

See also  भारत की महिला (इसरो वैज्ञानिक) नंदिनी हरिनाथ का जीवन परिचय | Chandrayaan-3 Nandini Harinath Biography in Hindi (Education, Family, Awards Career, Salary)

उन्होंने 2017 को अपना पहला प्रिलिम एग्जाम दिया था। उनकी प्रिलिम एग्जाम में बहोत अच्छा मार्क्स से मेंस केलिए उर्तीण हुई थी। इसके बाद उन्होंने मेंस की परीक्षा में बहोत अच्छा मार्क्स हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी  करने केलिए दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया है था। ईस कोचिंग सेंटर में डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर् पढ़ते है। जोकि एक पूर्व आईएएस ऑफ़सर है ।

 

कॅरियर

बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी | 2018 में उन्होंने अपना पहला आईएएस एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफल हुई इस परीक्षा में उन्हें पांचवी रैंक प्राप्त हुई और लड़कियों के  कैटेगरी में पहला स्थान उनको मिला जो प्रत्येक लड़की के लिए गौरव की बात थी | उनकी पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के

डिंडोरी में assistant collector के रूप में हुयी।  आज की तारीख में सृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के अनुमंडल पदाधिकारी की पोस्ट कर कार्य कर रही हैं।

सृष्टि देशमुख IAS मार्कशीट

जैसा कि हमने आपको बताया कि सृष्टि देशमुख ने 2018 में आईएएस एग्जाम दिया था और उस एग्जाम में उन्हें कुल मिलाकर 1068 अंक प्राप्त हुए थे |  ऐसे में आईएएस एग्जाम में सृष्टि देशमुख को सब्जेक्ट वाइज कितने नंबर प्राप्त हुए थे उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

विषय नंबर
निबंध) Essay Paper I 113
सामान्य अध्ययन) General Studies I Paper II 120
सामान्य अध्ययन) General Studies I Paper III 111
सामान्य अध्ययन) General Studies I Paper IV 115
सामान्य अध्ययन) General Studies V Paper 124
सामान्य अध्ययन ) General Studies I Paper VI (Sociology) समाजशास्त्र 162
Optional Subject II Paper VII (Sociology) समाजशास्त्र 150
Written Test (लिखित परीक्षा) 895
Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण) 173
Final Marks (Total number) 1068
See also  उत्कर्ष CEO निर्मल गहलोत का जीवन परिचय | Nirmal Gehlot Biography in Hindi

Also read: गौतम अडानी की कुल संपत्ति, कंपनी, परिवार, शिक्षा, विवाद | Gautam Adani Biography in Hindi

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के पति

IAS सृष्टि देशमुख ने 23 अप्रैल 2022 को आईएसएस डॉक्टर नागार्जुन  बी गोड़वा से शादी की सृष्टि जयंत देशमुख की मुलाकात उनसे लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन इन के दौरान हुई थी और दोनों के बीच में नजदीकी बड़े और नज़दीकियां प्यार में तब्दील हो गई इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया | उनके पति मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं | 

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख Photos

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का फोटो अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उनके इंस्टाग्राम या ट्यूटर  अकाउंट या गूगल पर जाकर सर्च करेंगे तो उनसे संबंधित कई प्रकार के फोटो आ जाएंगे उन फोटो को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | 

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को मध्यप्रदेश में हुआ था | बाल्यकाल से ही पढ़ाई में काफी मेधावी थी और उनका सपना आईएएस ऑफिसर बना था यही वजह है कि केमिकल इंजीनियर में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने आईएएस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और 2018 के आईएएस एग्जाम में उन्होंने 5 वी रैंक प्राप्त प्राप्त किया और महिलाओं के कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया यही वजह है कि सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और उन्हें साबित कर दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है बल्कि उनके बराबर है| 

Srushti jayant deshmukh life story in hindi

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 18 मार्च 1955 को कस्तूरबा नगर भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था उनके पिता जी का नाम जयंत देशमुख था जो पेशे से इंजीनियर थे इनके माता जी का नाम सुनीता देशमुख है जो कि प्राइमरी शिक्षिका है |  बचपन काल से ही जयंत पढ़ाई में मेधावी थी और उनका 10वीं और 12वीं में अच्छे अंको से पास किया था इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त किए और फिर आईएएस एग्जाम की तैयारी शुरू किया और पहले प्रयास में ही  आईएएस एग्जाम पास कर गई जो अपने आप में उन लोगों के लिए मिसाल है जो आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं |  उनके परिवार में वह सर्वप्रथम आईएएस ऑफ़सर बनी थी।

सृष्टि जयंत देशमुख के पति कौन हैं?

सृष्टि जयंत देशमुख के पति का नाम आईएसएस डॉक्टर नागार्जुन  बी गोड़वा है जो प्रोफेशनल तौर पर आईएएस अधिकारी हैं | 2022 में सृष्टि जयंत देशमुख विवाह के बंधन बंध गए | 

Also read: Rahul Gandhi Biography in Hindi | राहुल गांधी का जीवन परिचय

See also  Amitabh Bachchan Quotes : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोट्स पढ़े और बनाएं अपने जीवन को पॉजिटिव

Srushti Jayant Deshmukh Husband

IAS सृष्टि देशमुख ने 23 अप्रैल 2022 को आईएसएस डॉक्टर नागार्जुन  बी गोड़वा से शादी की सृष्टि जयंत देशमुख की मुलाकात उनसे लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन इन के दौरान हुई थी जहां पर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और बाद में उन्होंने शादी करने का फैसला किया | 

Srushti Jayant Deshmukh Salary

सृष्टि जयंत देशमुख की सैलरी महीने में कितनी है तो हम आपको बता दें कि एक आईएएस ऑफिसर को महीने में 56000- ₹225000  की सैलरी दी जाती है इसके अलावा कई प्रकार के सरकारी सुख सुविधा का लाभ भी उनको मिलता है | 

Srushti Jayant Deshmukh Posting

उन्होंने 2018 में UPSC परीक्षा में पूरे भारत वर्ष में 5वी रैंक हासिल किया था। 2019 में उन्हें भोपाल में निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है जहां उनका काम ग्रामीण लोगों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था उन्होंने अपने प्रयास से ग्रामीण लोग बढ़-चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित हुए और उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया | इसके बाद उन्होंने 2020 में IAS की पढ़ाई पूरा किया था। उन्होंने IAS पोस्टिंग केलिए मध्यप्रेदश केडर का चुनाव किया था।  सृष्टि जयंत देशमुख की पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के डिंडौरी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी। इसके बाद उनका ट्रांसफर  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी के पद पर हो गया

Also read: रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (OYO Rooms) Ritesh Agarwal Biography in Hindi

Srushti Jayant Deshmukh IAS Rank

जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में बताया कि सृष्टि जयंत देशमुख ने 2018 में आईएएस एग्जाम दिया था उस एग्जाम में उन्होंने उनको पांचवी रैंक प्राप्त हुई थी  |

Srushti Jayant Deshmukh Family

पिता का नाम जयंत देशमुख
माता का सुनीता देशमुख
भाई का नाम अज्ञात है
पति का नाम डॉक्टर नागार्जुन  बी गोड़वा
बच्चे का नाम अज्ञात है

 

 IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography FAQs 

 

Q.सृष्टि देशमुख की उम्र क्या है?

सृष्टि जयंत देशमुख की उम्र 27 साल (2022 ) है ।

 

Q. सृष्टि देशमुख किस उम्र में आईएएस बन जाती है?

Ans.सृष्टि जयंत देशमुख 23 साल की उम्र में आईएएस बन गई थी ।

 

Q. सृष्टि देशमुख अभी कहां तैनात है?

Ans. सृष्टि देशमुख अभी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी के तौर पर निजुक्त है ।

 

Q. सृष्टि जयंत देशमुख कहाँ की कलेक्टर है ?

Ans.सृष्टि देशमुख अभी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी के तौर पर निजुक्त है ।

 

Q. सृष्टि जयंत देशमुख की सैलरी कितनी है ?

Ans. सृष्टि जयंत देशमुख की सैलरी ₹56,000/- से ₹2,50,000/- तक सैलरी मिलती होगी

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja